आधार कार्ड पर कुछ दिनों पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नया सिम कार्ड लेने के लिए, बैंक अकाउंट खोलने के लिए या किसी भी तरह के डिजिटल वौलेट के लिए आधार की अनिवार्यता नहीं रही. डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम बेहद जरूरी ऐप है. पेटीएम ने पहले अपने ग्राहकों को बिना किसी केवाईसी के डिजिटल लेनदेन की सुविधा दी, पर आगे चल कर कंपनी ने आधार से केवाईसी अनिवार्य कर दिया था. जिसके बाद ऐप इस्तेमाल करने के लिए केवाईसी करवाना जरूरी हो गया था.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप अपने पेटीएम खाते के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म हो गई है. अगर आप पहले से पेटीएम से अपना आधार लींक कर के रखी हैं और डीलिंक करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप ये कैसे कर सकती हैं.
पेटीएम से अपना आधार नंबर डीलिंक करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम के कस्टमर केयर में फोन करना होगा. नंबर है 0120-4456456. आप कस्टमर केयर अधिकारी से कहें कि आपको अपने खाते से आधार नंबर डिलींक करना है. इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा. .हां आपको दोबारा वेरिफाई करना होगा. इसके लिए आपको दिए ईमेल पर अपने आधार की कौपी भेजनी होगी. आधार की कौपी भेजने के 72 घंटों के भीतर आपका पेटीएम खाता बंद हो जाएगा.
बता दें कि एक बार आपके खाते से आधार डीलिंक हो जाए फिर आपका खाता भी वेरिफाइड नहीं रहेगा. जिसके बाद आप इससे किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर सकेंगी. इस सूरत में आप दूसरे आईड (वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) से दोबारा केवाईसी कर सकती हैं. हालांकि फिलहाल दूसरे दस्तावेजों को केवाईसी के रूप में स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आधार डी-लिंक करने से पहले इन कठिनाइयों को समझ लेना जरूरी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन