आज कल के जमाने में पैसा हर किसी की जरुरत बन गया है, क्योंकि इसके बगैर कोई भी काम होना आज के जमाने में असंभव सा लगता है. आज पैसे कमाना जितना मुश्किल है उतना ही आसान भी हो गया है. यहां इस पोस्ट में आपको घर बैठे पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं.

ऐड पढ़ के पैसे कमाना

ऐड दुनिया के सबसे बड़े व्यापार में से एक है. कंपनियां अपने प्रचार प्रसार के लिए मिलियन डौलर खर्च कर देती हैं. उनका सबसे बड़ा उद्देश्य रहता है अपने शब्दों को हमारे और आपके जैसे लोगों तक पहुंचाना और यहां तक की वे इन ऐड को देखने के लिए आपको पैसे देने के लिए भी तैयार हैं.

ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जिनमे साईन अप करके आप ऐड पढ़ के पैसे कमा सकती हैं. साईन अप करने के बाद आप इन साईट्स में जब चाहें तब लौग इन हो सकती हैं और उन ऐड लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं जो आपके Account Dashboard में मौजूद हैं.

बहुत सी साइट्स आपको मैसेज के जरिये भी ऐड भेजती हैं और आपको अपने मोबाइल में ऐड पढ़ने के पैसे देती हैं.

यह उनके लिए बहुत ही आसान जौब है जो रोजाना 15 से 20 मिनट अपने कंप्यूटर पर दे सकती हैं, जितने ऐड आप देखेंगी उतना पैसा आप कमाएंगी.

औनलाईन माईक्रो जौब्स

माईक्रो जौब्स का अर्थ होता है छोटी जौब जिनको कम्पलीट करने में मिनटों या सेकंडों का समय लगता है. mTurk, MicroWorkers जैसी बहुत सी Sites हैं जो Online Micro Jobs की सुविधा देती हैं.

आप इन साइट्स में 5 सेंट्स से 1 डौलर तक एक जौब कम्पलीट करके के कमा सकती हैं आपकी कमाई टास्क की लंबाई पर आधारित होगी. Page Share करना, Revenue देना, Short Article लिखना, Google में कुछ Search करना, Testimonial बनाना जैसे सैकड़ों आसान कार्य इसके अन्दर आते हैं. अगर चर्चित वेबसाईट की बात की जाये तो Social Trade Online Part Time Job बहुत ही पौपुलर है. अगर आप रोज 2 घंटे इन साइट्स पर काम करें तो आप आसानी से एक महीने में कम से कम 8000 रुपये से 10000 रुपये तक कमा सकती हैं.

औनलाईन सर्वे जौब्स

औनलाईन सर्वे भी औनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है. औनलाइन सर्वे में अलग अलग कंपनियां अपनी सर्विस और अपने प्रोडक्ट के बारे में आपका विचार जानने की कोशिश करती है, ताकि इसकी मदद से वह अपनी बिक्री को बढ़ा सकें.

यहां आप उन कंपनियों में साईन अप कर सकती हैं जो औनलाइन सर्वे की सुविधा दे रही है. एक बार आप कंपनी के औनलाइन सर्वे से जुड़ गईं उसके बाद कंपनी आपके ईमेल में सर्वे भेजेगी. आप उसे कम्पलीट कीजिये और उसके बाद आप अपने पैसे ले सकती हैं.

यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि, यहां सिर्फ कुछ ही कंपनियां वास्तविक हैं जो सर्वे की सुविधा देती हैं और उनके पैसे देती हैं.

अगर आप औनलाईन सर्च करेंगी तो आपको ऐसी हजारो सर्वे साईट्स मिल जाएंगी जो वास्तविक नही हैं.

और ऐसी भी बहुत सी साइट्स हैं जो आपको इन जाली साईट्स में रजिस्ट्रेशन अमाउंट देने को कहेंगी.

आप यहां फ्री में साईन अप कर सकती हैं और हम आपको सबसे वास्तविक साइट्स की लिस्ट भेजेंगी और साथ ही दूसरी औनलाइन जौब्स की भी लिस्ट भेजेंगे बिलकुल फ्री में.

मार्केटिंग जौब्स

सभी प्रसिद्ध साइट्स जैसे Amazon, eBay, Flipkart, Snapdeal आदि के सामान को प्रमोट करने का तरीका है और इसके प्रमोशन के पैसे भी मिलेंगे. चाहे आप अमेरिका में रहती हों, चाहे ब्रिटेन में, चाहे भारत में सारी Shopping Sites Affiliate Program की सुविधा देती हैं और वह आपको आपकी प्रचार के जरिये की गई हर Sale का 4% से 15 % तक हिस्सा देते हैं.

मिस्ट्री शौपर

इसके लिये आपको Company का Secret Agent बनना पड़ेगा, और कंपनी के Outlet में कंपनी के अलग अलग Product Try करने पड़ेंगे. यहां आपको एक उपभोक्ता की तरह एक्सपीरियंस करना होगा और कंपनी को अपना फीडबैक देना होगा.

उदहारण- रेमंड कंपनी जानना चाहती है कि उसके उपभोक्ता को कैसा बर्ताव किया जाता है जब वो Shopping के लिए जाते हैं उनके आउटलेट में किसी भी शहर में.

डाटा एंट्री

ऐसी बहुत सारी डाटा एंट्री नौकरियां हैं जो भारत में और पूरी दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन ऐसी सैकड़ों कंपनिया भी हैं जो नकली डाटा एंट्री के जरिये लोगो को धोखा देती है.

उन्हें आपका Registration Amount चाहिए और अगर आपने कंपनी का सदस्य बन के उन्हें धनराशि दे दिया उसके बाद वो आपसे संपर्क नही करेंगे ऐस झूठी कंपनिया बाजार में बहुत है.

वो आपको कठिन शर्तों के साथ नकली जौब देंगे और एक बार आप ने अपना काम कर दिया फिर वह आपको आपके काम के पैसे नही देंगे.

दो चीजें हमेशा याद रखिये

  • किसी भी डाटा  एंट्री या फिर टाईपिंग के लिए कोई भी रकम फीस मत दीजिये
  • गूगल की मदद से कंपनी का स्टेट्स चेक कर लें उसके बाद ही कोई निर्णय ले. आप गूगल में इन कीवर्ड का उपयोग करके कंपनी के बारे में चेक कर सकती है “company name + complaints” or “com pany name +review”

डोमेन ख़रीदे और बेचे

जो अगर आप डोमेन से काफी पैसे कमाना चाहती है तो मै आपको बता दू इंटरनेट के ज़माने में छोटे डोमेन नाम मिलना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में आप छोटे डोमेन नाम को सोच के खरीद सकती हैं और इंटरनेट में इससे जरूरतमंद लोगो को बेच भी सकती है कोई ऐसा नाम जो की बिलकुल अलग हो और ऐसे नाम को बहुत आधिक दामो में आप बेच भी सकती है.

मै आपको बता दू की इंटरनेट में डोमेन नेम की नीलामी भी की जाती है जिसमे बहुत ज्यादा रूपए में ये खरीदे और बेचे जाते है. आप Godaddy, Bigrock जैसी Websites से Domain Buy सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...