एटीएम कार्ड अब लोगों के लिए बेहद जरूरी चीज बन चुकी है. इससे कहीं भी, कभी भी कैश निकालने की सुविधा ने इसकी अनिवार्यता और बढ़ा दी है. पर अक्सर लोगों का ये कार्ड कहीं गुम हो जाता है, खो जाता है. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि इस सूरत में करना क्या चाहिए. अगर आप स्टेट बैंक औफ इंडिया की ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपका डेबिट कार्ड कहीं गुम हो जाए तो परेशान ना हों, इस खबर में बताए गए उपायों से आप अपना पैसा सुरक्षित कर सकती हैं.
ऐसे करें कार्ड ब्लौक
कार्ड खोने की सूरत में सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए वो है कार्ड को ब्लौक करवाना. इससे आपका पैसा सुरक्षित हो जाएगा. कोई चाह कर भी आपके कार्ड को एक्सेस नहीं कर सकेगा. कार्ड को ब्लौक करवाने के लिए आप 1800112211, 18004253800 पर कौल कर सकती हैं.
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस द्वारा या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर के भी कार्ड ब्लौक कर सकती हैं. इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आ जाएगी.
वापस कैसे पाएं एसबीआई डेबिट कार्ड
हाल ही में एसबीआई ने ‘एसबीआई कार्ड’ ऐप लौंच किया है. इसकी मदद से आप डेबिट कार्ड के लिए दोबारा रिक्वेस्ट कर सकती हैं. इसके लिए ऐप के मेन्यू टैब के लेफ्ट में सर्विस रिक्वेस्ट पर टैप करें. यहां रीइश्यु या रीप्लेस कार्ड का विकल्प का चुनाव करें और कार्ड नंबर के साथ सब्मिट करें. नेट बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए भी आप दोबारा कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकती हैं.