दीवाली का मौका है और सभी ई कौमर्स वेबसाइटें लुभावने औफर्स दे रही हैं. आपके पास मौका है कि आप अच्छे डिस्काउंट पर खूब शौपिंग कर सकती हैं. इस दौरान आपके पैसे खत्म हो जाएं और अभी भी आपकी शौपिंग पूरी नहीं हुई है तो घबराइए नहीं, हम बताएंगे आपको कि पैसे ना होने के बाद भी आप कैसे शौपिंग कर सकती हैं.

आईसीआईसीआई बैंक ने अमेजन और फ्लिपकार्ट से शौपिंग करने के लिए इंस्टैंट डिजिटल क्रेडिट सुविधा ‘पे-लैटर’ की सुविधा दी है. इस सुविधा का असल उद्देश्य युवाओं को वेबसाइट की ओर आकर्षित करने का है. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा वेबसाइट पर आएं और खरीदारी करें. वहीं यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर डिजिटल क्रेडिट बढ़ाने के लिए भीम यूपीआई 2.0 की तकनीक और ज्यादा विकसित की गई है.

सभी ग्राहकों के लिए नहीं है ये सुविधा 

ये सुविधा वेबसाइट के सभी ग्राहकों के लिए नहीं है. बल्कि वेबसाइट के हिसाब से जो ग्राहक प्रीअप्रुव्ड होंगे या जो योग्य होंगे उन्हें बैंक 20,000 रुपये तक का डिजिटल क्रेडिट देगा. ग्राहक इस रकम का उपयोग औनलाइन खरीदारी के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा, मनोरंजन, ट्रैवेल और आवास बुकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ कभी भी लिया जा सकता है.

किसे मिलेगा कितना पैसा

किसे कितना क्रेडिट मिलेगा इसका निर्धारण करने के लिए ‘पेलैटर’ आईसीआईसीआई के बिग डेटा एल्गौरिदम की मदद लेगी. इस डेटा के उपयोग का उद्देश्य लोगों के क्रेडिट योग्यता का मुल्यांकन करना है. इसके बाद बैंक ग्राहकों को 5000 से लिए 20,000 तक का क्रेडिट देगी.

कितने दिनों के लिए मिलेगा क्रेडिट

ये क्रेडिट  आपको 45 दिनों के लिए बिना किसी ब्याज के मिलेगा. इस दौरान रकम पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगेगा.

कैसे चुकाएं क्रेडिट 

इस रकम को खर्च करने के बाद ग्राहकों के पास महीने की पहली तारीख को खरीदारी का बिल आ जाएगा. जिसे महीने के 15 तारीख तक जमा करना होता है.

…नहीं तो लगेंगे ब्याज

अगर 15 तारीख तक पैसे वापस नहीं होते हैं तो उसके बाद से राशि पर ब्याज लगना शुरु होगा.

कर सकते हैं औटो पेमेंट

बैंक ग्राहकों को औटो डेबिट की सुविधा देती है, जिसका मतलब है कि पेमेंट का वक्त आने पर आपके खाते से पैसा अपने आप कट जाएगा. ग्राहकों के लिए जरूरी है कि वो पेमेंट की तारीख का ध्यान दें.

…नहीं तो लगेगा फाइन

क्योकि अगर आप समय पर पेमेंट नहीं करती हैं तो आप पर 50 रूपये का फाइन लगेगा, इसके साथ ही बैंक क्रेडिट अमाउंट पर 3 फीसदी महीने का ब्याज वसूलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...