हर किसी की मंशा होती है कि वह पैसा ऐसी योजना में निवेश करें जिसमें उसे अच्छा रिटर्न मिले. कई बार लोग ज्यादा रिटर्न के चक्कर में गलत जगह भी निवेश कर देते हैं. ऐसे में एक समय बाद उनके पास पछताने के सिवाए कोई विकल्प नहीं होता.
ऐसे में जरूरत है निवेश से पहले अच्छी तरह जानकारी कर लें. संतुष्टि होने पर ही निवेश करें, हो सकता है आपने भी निवेश पर अच्छा रिटर्न लेने के लिए कई तरह से योजना बनाई होगी. लेकिन, किसी को ठीक से यह जानकारी नहीं होती कि पैसा कब, कहां दोगुना होगा.
सबसे तेज म्युचुअल फंड में पैसा डबल होता है, लेकिन लोगों में यहां निवेश को लेकर विश्वास नहीं है. क्योंकि लोग शेयर मार्केट के रिस्क से दूर रहना चाहते हैं. ऐसे में उनके पास सिर्फ बैंक या पोस्ट औफिस ही विकल्प के तौर पर होता है.
फिर भी लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि पैसा पोस्ट औफिस में जल्द डबल होगा या बैंकों में. हम आपको बता दें बैंक की तुलना में पोस्ट औफिस में पैसा जल्दी डबल होता है, यहां दो साल कम समय लगता है.
बैंक FD में 12 साल में होता है डबल
यदि आप किसी सरकारी बैंक में FD करते हैं तो आपका पैसा 12 साल में डबल हो सकता है. मौजूदा समय में SBI इस वक्त 5 से 10 साल की FD पर 6 फीसदी ब्याज देता है. इस ब्याज दर से निवेश किए गए 1 लाख रुपए 12 साल में दो लाख से ज्यादा हो जाएंगे.
एसबीआई में FD करने पर
6 फीसदी है ब्याज (5-10 साल की FD पर)
- 1 लाख रुपए का निवेश
- 12 साल में हो जाएगा
- 2 लाख रुपए से कुछ ज्यादा
पोस्ट औफिस में 10 साल में डबल होगा पैसा
बैंक की तुलना में पोस्ट आफिस में पैसा 2 साल कम में डबल हो जाएगा. पोस्ट औफिस की 5 साल की टाइम डिपौजिट में इस वक्त 7.6 फीसदी ब्याज है. टाइम डिपौजिट एक बार में अधिकतम 5 साल के लिए कराया जा सकता है. ऐसे में एक बार में जमा के बाद ब्याज के साथ जो भी पैसा मिले उसे अगर दोबारा जमा कराया जाए तो 10 साल में पोस्ट औफिस में निवेश दोगुना से ज्यादा हो जाएगा.
पोस्ट औफिस टाइम डिपाजिट
7.6 फीसदी है ब्याज (5 साल के लिए)
- लाख रुपए का निवेश
- 10 साल में 2 लाख रुपए से ज्यादा
- बैंक, पोस्ट औफिस से जल्दी यहां पैसा होगा डबल
पोस्ट औफिस में किसान विकास पत्र में पैसा 115 माह (9 साल और 7 माह में डबल) में पैसा डबल हो जाएगा. पोस्ट औफिस 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपए के KVP जारी करता है. इसमें अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है. जरूरत पड़ने पर ढाई साल बाद इसमें निवेश को निकाला भी जा सकता है.