एलआईसी का कैंसर कवर एक नियमित प्रीमियम भुगतान का स्वास्थ्य बीमा प्लान है. यह प्लान कैंसर के निदान पर सहायता प्रदान करता है. आज के समय में आर्थिक रूप से कैंसर से लड़ना बहुत कठिन काम है लेकिन एलआईसी के कैंसर कवर योजना ने इसे आसान बना दिया है. यह एक ऐसी योजना है जो ग्राहकों को सर्जरी, अस्पताल में भर्ती, कीमोथेरैपी, कैंसर के लिए दवा इत्यादि के बढ़ती लागत से बचने में मदद करता है.

यह पौलिसी औनलाइन या औफलाइन भी खरीदी जा सकती है. इसकी जानकारी आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकती हैं.

कैंसर कवर पौलिसी में उपलब्ध विकल्प

पहला विकल्प: इस विकल्प में बीमा राशि पौलिसी अवधि के दौरान एक समान रहती है.

दूसरा विकल्प: इस विकल्प में बीमा राशि पहले 5 वर्ष तक 10% हर वर्ष बढ़ती रहेगी, अगर पौलिसीधारक को इन 5 वर्षों के दौरान कैंसर डाइग्नोस हो जाता है, तो उस की बीमा राशि उस के बाद नहीं बढ़ेगी.

यह योजना कैंसर की दो अवस्थाओं में बीमा राशि प्रदान करती है, साथ ही बीमाधारक द्वारा चुने गए विकल्प पर प्रीमियम निर्धारित होता है.

अर्ली स्टेज कैंसर (प्रारंभिक अवस्था का कैंसर) में भुगतान बीमा राशि की 25% राशि पौलिसीधारक को दे दी जाएगी.

अगले 3 वर्ष का प्रीमियम माफ कर दिया जाएगा.

बीमाधारक अर्ली स्टेज कैंसर का लाभ संपूर्ण पौलिसी अवधि में केवल एक बार ले सकते हैं.

मेजर स्टेज कैंसर (वृहद अवस्था का कैंसर) में भुगतान

  • एकमुश्त बीमा राशि: अर्ली स्टेज कैंसर बेनिफिट में अगर कोई राशि नहीं दी गई है, तो मेजर स्टेज कैंसर बेनिफिट में एकमुश्त 100% बीमा राशि दी जाएगी. अगर अर्ली स्टेज कैंसर बेनिफिट की हितलाभ राशि पहले दी गई हैं, तो वह राशि घटा दी जाएगी. अर्थात अगर बीमा राशि का 25% भुगतान अर्ली स्टेज कैंसर के दौरान कर दिया गया है तो शेष 75% बीमा राशि का भुगतान मेजर स्टेज कैंसर के दौरान किया जाएगा.
  • आय हितलाभ: 10 वर्ष तक हर महीने बीमा राशि का 1% बीमाधारक को दिया जाएगा. बीमित की मृत्यु होने पर भी उस क नौमिनी को यह राशि मिलती रहेगी.
  • प्रीमियम वेवर (माफ) हितलाभ: इस के बाद बीमित को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.
  • जैसे ही बीमित ने मेजर स्टेज कैंसर बेनिफिट लिया, उस के बाद उस की पौलिसी समाप्त हो जाएगी. बस इन्कम बेनिफिट मिलता रहेगा.

महत्त्वपूर्ण बातें

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • प्रवेश के समय अधिकतम आयु: 65 वर्ष
  • परिपक्वता के समय न्यूनतम आयु: 50 वर्ष
  • परिपक्वता के समय अधिकतम आयु: 75 वर्ष
  • न्यूनतम प्रीमियम राशि: 2400 रुपए प्रति तिमाही
  • न्यूनतम बीमा राशि: 10 लाख रुपए.
  • अधिकतम बेसिक बीमा राशि: 50 लाख रुपए
  • न्यूनतम पौलिसी अवधि: 10 वर्ष
  • अधिकतम पौलिसी अवधि: 30 वर्ष
  • पौलिसी औनलाइन खरीदने पर आप को प्रीमियम भुगतान पर 7 % की छूट मिलेगी.
  • बीमित व्यक्ति का प्रीमियम केवल 5 वर्ष ही एक समान रहेगा. 5 वर्ष पश्चात् अनुभव के आधार पर प्रीमियम बदल सकता है.
  • प्रीमियम भुगतान की विधि (द्वशस्रद्ग) वार्षिक अथवा छ:माही कर सकती हैं.

इस में कोई संदेह नहीं है कि मानसिक और भावनात्मक शक्ति, परिवार और दोस्तों का समर्थन और प्रार्थनाएं कैंसर से लड़ने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं, लेकिन वित्तीय ताकत भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है. इसलिए एलआईसी की कैंसर कवर पौलिसी बीमाधारक और उस के  परिवार को वित्तीय सम्बल प्रदान करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...