एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया ले कर आती है, इसीलिए इस की पौलिसियां ग्राहकों के बीच बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. आज सुरक्षित निवेश और गारेंटेड रिटर्न के लिए एलआईसी से बेहतर कुछ और नहीं है. हाल ही में एलआईसी ने नई पौलिसी ‘‘जीवन शांति’’ ग्राहकों के लिए प्रस्तुत की है.
जीवन शांति पौलिसी न सिर्फ अपने पॉलिसीधारकों के भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि इस के तहत सिर्फ एक बार निवेश करने से ग्राहक को तुरंत पेंशन की सुविधा मिलनी भी शुरू हो जाती है. यही नहीं, अगर आप तुरंत पेंशन नहीं लेना चाहती हैं, तो आप इसे 5 साल से ले कर 20 साल बाद तक भी शुरू कर सकती हैं. आप जितनी देर में पेंशन लेना शुरू करेंगी, आप को उतना ही अधिक फायदा मिलेगा. इस पेंशन योजना को शुरू करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. यदि आप को तुरंत पेंशन चाहिए तो उम्र की अधिकतम सीमा 85 वर्ष है.
डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 होनी आवश्यक है. एलआईसी ने इस के लिए 12 तरह के विकल्प दिए हैं. इस योजना में आप डेढ़ लाख रुपए से ले कर जितना दिल चाहे पैसा निवेश कर सकती हैं.
जीवन शांति प्लान की खास बातें
- यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है यानी एक बार निवेश करने पर आप को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी और यह पेंशन आप को जीवन भर मिलेगी.
- जब आप पौलिसी लेंगी, तभी यह तय हो जाएगा कि आप के द्वारा लिए प्लान के अनुसार आप को कितनी पेंशन मिलेगी. इस का भुगतान एलआईसी अपने ग्राहक को आजीवन करेगी.
- एलआईसी जीवन शांति योजना एक नौन मार्केट लिंक्ड प्लान है अर्थात आप को गारेंटेड और फिक्स्ड पेंशन प्राप्त होगी.
- इसे आप संयुक्त रूप से भी अर्थात अपने माता-पिता, भाई-बहन या पति-पत्नी के संयुक्त जीवन पर भी ले सकती हैं.
- इस निवेश पर आप ऋण के लिए भी आवेदन कर सकती हैं अर्थात् इस निवेश पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है.
- इस बीमा योजना के प्रीमियम पर बीमाधारक आयकर की छूट का लाभ ले सकता है.
- 12 विकल्पों में से 4 विकल्पों में मृत्यु हितलाभ भी उपलब्ध है.
- खास बात यह है कि एलआईसी के इस प्लान को ग्राहक औफलाइन के साथ-साथ औनलाइन भी खरीद सकता है.
- अगर आप अभी कोई भी जीवन बीमा पौलिसी लेने की सोच रहे हैं तो एलआईसी की जीवन शांति पौलिसी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप निकटतम एलआईसी शाखा कार्यालय या एलआईसी अभिकर्ता से संपर्क कर सकती हैं.