अगर आपको जॉब करना अच्छा नहीं लगता, बल्कि आप हमेशा पार्टियों के बारे में सोचते हैं या पार्टियां ऑर्गनाइज करना चाहते हैं, लेकिन कमाई की चिंता में आप अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप परेशान न हों. अपने इस शौक को आप बिजनेस में बदल सकते हैं. पार्टियां ऑर्गनाइज करना भी एक बिजनेस है, जिसे आप पैशन के साथ करें तो इसमें लाखों रुपए कमा सकते हैं. आज हम आपको इन बिजनेस और उनकी खूबियों के बारे में जानते हैं.
रोजाना ऑर्गनाइज कर सकते हैं पार्टी
- जिस बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, यदि वह चल निकले तो आप रोजाना पार्टी ऑर्गनाइज कर सकते हैं.
- इस बिजनेस को इंवेंट मैनेजमेंट कहा जाता है.
- इंवेंट भी कई तरह के होते हैं. ऐसे में बस आपको अपने शौक या पसंद के मुताबिक इंवेंट का आइडिया सेलेक्ट करना है.
- उसके बारे में व्यवहारिक जानकारी लेने के बाद आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
कॉरपोरेट हाउस के साथ मिलकर करें बिजनेस
अगर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स के लॉन्चिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने की चाहत रखते हैं या सेमीनार-एग्जिबिशन जैसे इंवेंट को ऑर्गनाइज कर सकते हैं तों आपके लिए बिजनेस का मौका है. बड़ी-बड़ी कंपनियां आए दिन तरह-तरह के इंवेंट कराती हैं. इनमें हाई लेवल मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन, प्रोडक्ट लॉन्च, इम्पलॉयज के लिए फन एंड अम्यूजमेंट इंवेंट या सेमीनार का आयोजन करती रहती है.
शादी का जश्न या बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें
अब शादी का आयोजन करने के लिए पूरे परिवार, नाते रिश्तेदार को महीने भर तक मेहनत करने की जरूरत नहीं रही. अब तो वर व वधू दोनों परिवारों को केवल अपनी खरीददारी करनी होती है विवाह वाले दिन वेन्यू पर पहुंच जाते हैं. सब कुछ तैयार मिलेगा. यह काम एक इंवेंट कंपनी करती है. अगर आप को शादी विवाह की पार्टी का हिस्सा बनने का शौक है तो आप भी मैरिज प्लानर बन कर इंवेंट कंपनी के तौर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जब शादी का काम न मिले तो आप बर्थडे सेलिब्रेशन हो या गृह प्रवेश या कोई भी सोशन फंक्शन, आप इन सब इंवेंट का कॉन्ट्रेक्ट ले सकते हैं. इससे आपको 2 से 10 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से हो सकती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स