मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन A5 और A7 की कीमतों में भारी कटौती की है. आपको बता दे ये दोनों फोन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन हैं. मार्च 2017 में सैमसंग इंडिया ने 5.7 इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी A7 को 33,490 रुपए में और 5.2 इंच स्क्रीन वाले गैलेक्सी A5 को 28,990 रुपए में लौन्च किया था. वहीं अब यह दोनों स्मार्टफोन भारत अपने सस्ते दामों में 22,900 रुपए और 25,900 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है.

कंपनी ने कहा कि घटी हुई कीमतों के साथ यह फोन 14 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिये गये हैं. सैमसंग का कहना है कि Galaxy A7 और Galaxy A5 की कीमत में कटौती भारत में त्योहारों के  सीजन को ध्यान में रखकर किया गया है.

इस फोन की खासियत

  • दोनों स्मार्टफोन्स में 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी A सीरीज के फोन वौटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं. दोनों स्मार्टफोन IP 68 सर्टिफिकेशन के साथ उपलब्ध है, जो कि फोन को पानी और धूल प्रतिरोध से बचाता है.
  • इनमें एल्युमिनियम फ्रेम 3D कवर्ड ग्लास से बैक डिजाइन किया गया है. तथा ये फास्ट चार्जिंग और डुअल सिम कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं.
  • A5 और A7 डिवाइस में 1.9 गीगाहर्ट्ज का औक्टाकोर प्रोसेसर है. यह स्मार्टफोन एंड्राएड मार्शमैलो औपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 3GB रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें LED फ़्लैश और f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • स्मार्टफोन को ग्लास और मेटल डिजाइन के साथ पेश किया गया है. जोकि पिछले साल के मौडल के साथ लौन्च हुआ था. दोनों स्मार्टफोन में औलवेज औन डिसप्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, सैमसंग वौयस जैसे फीचर्स दिए गए है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...