आप शहर में रहती हैं या किसी गांव या कस्बे में, आमदनी और खर्च में कभी भी संतुलन नहीं बन सकता. यही कारण है कि लोग जी जान लगा कर ज्यादा पैसा कमाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. हालांकि कई ऐसे घरेलू और छोटी छोटी बातें हैं, जिनको ध्यान में रखने से आपकी बचत बढ़ जाएगी. ये आपकी मैनेजमेंट और समझदारी पर निर्भर करता है कि आप चीजों को कैसे संभालती हैं. आज हम लाए है आपके लिए ऐसी ही टिप्स जो दिलाएंगी आपको सलाना 50 हजार से ज्यादा की बचत.
- फ्रिज को दिवार से 2 फुट की दूरी पर रखें
फ्रिज को दिवार से दूर रखने से उसे पूरा एयर सर्कुलेशन मिलेगा, जिससे बिजली की खपत 40 फीसदी तक कम होगी. और इससे साल भर में आप अच्छी बचत तर सकेंगी.
- बीजली के उपकरणों को पावर बटन से बंद करें ना कि रिमोट से
हम एयर कंडीशन या टीवी को यूज करके रिमोट से बंद कर देते हैं. उसका काम भले ही बंद हो जाए पर उस हालत में भी वो बिजली खाती है. इसमें बिजली की खपत ज्यादा होती है क्योकि ऐसे में हमारा ध्यान वहां जाता नहीं है और उपकरण वैसे ही चलता रहता है.
- एसी का तापमान समान्य रखें
किसी भी मौसम में एसी का तापमान समान्य रखें. अगर आप एसी का तापमान 23 से 25 डिग्री तक रखते हैं तो वो ज्यादा बिजली भी नहीं खाएगी और आपको समान्य तापमान भी मिल सकेगा. इससे आप बिजली की बड़ी बचत कर सकेंगी.
- खाना पकाते वक्त बने स्मार्ट
खाना पकाते वक्त आपकी स्मार्टनेस अच्छी बचत करा सकती है. इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि खाना जैसे ही खाना पकने लगे तो आप चुल्हे की आंच कम कर दें. इससे आपकी एलपीजी में बचत होगी. इसके अलावा आप खुले बर्तनों की जगह प्रेशर कुकर में खाना बना सकती हैं. इससे भी आप गैस की बचत कर सकेंगी.