अक्सर ऐसा होता है कि हम पढ़ाई के साथ साथ काम करने की सोचते हैं. लेकिन पढ़ाई के साथ साथ बाहर जाकर या औफिस में बैठ कर काम करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन यदि आप घर बैठे-बैठे एक्सट्रा कमाई करना चाहती हैं तो पार्ट टाइम जौब के औपशन्स की कमी नहीं है.
रोजाना सिर्फ 3 से 4 घंटे देकर आप पार्ट टाइम नौकरी के जरिए महीने में 10 से 15 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकती हैं. यदि आप ज्यादा टाइम देती हैं तो हफ्ते में 5 हजार रुपए महीने तक की इनकम इस तरह की नौकरियों से की जा सकती है. आज हम आपको बता रहे है कि कौन सी पार्ट टाइम नौकरी आप घर बैठ कर सकती हैं और इन कामों को आपको कैसे करना हैं. इसके इलावा कौन सी कपनियां है जो आपको इस प्रकार की नौकरी देती हैं.
डाटा एंट्री जौब
पार्ट टाइम में औफलाइन डाटा एंट्री की नौकरी आप कर सकती हैं. इसमें कंपनियां आपको औनलाइन डाटा प्रोवाइड करवाती हैं. इस डाटा को एमएस वर्ल्ड में टाइप करके वापिस कंपनियों के पास भेजना होता है.
यह काम करने के लिए आपको इंग्लिश टाइपिंग आना चाहिए. इसके अलावा एमएस वर्ल्ड, कम्प्यूटर का बेसिक नौलेज भी होना चाहिए.
फौर्म फिलिंग
आप घर बैठे-बैठे फौर्म फिलिंग का भी काम कर सकती हैं. इसमें आपको फौर्म में डिटेल फिल करना होगा. यह डिटेल और फौर्म औनलाइन ही सेंड किए जाते हैं.
इस काम को करने के लिए आपको कम्प्यूटर का बेसिक नौलेज, इंटरनेट सर्फिंग व वेबसाइट्स को खोलना आना चाहिए.
एड पोस्टिंग
इसमें आपको कंपनियों के एड अलग-अलग क्लासिफाइड वेबसाइट्स पर पोस्ट करना होते हैं. आप जितने ज्यादा एड पोस्ट करती हैं, उतना ज्यादा पेमेंट आपको मिलता है. यह कहीं से भी कभी भी किया जा सकता है.
इसके लिए सिर्फ आपके पास कम्प्यूटर या लैपटौप होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनेक्शन हो. सायबर कैफे में भी कुछ घंटे जाकर आप यह काम कर सकती हैं.
SMS सेंड करने का काम
कंपनियां अपने विज्ञापन मैसेज के जरिए भी करवाती हैं. अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के मकसद से मोबाइल यूजर्स को संबंधित प्रोडक्ट के मैसेज करवाए जाते हैं.
इसके लिए ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो प्रोडक्ट के मैसेज यूजर्स को सेंड करें. पार्ट टाइम इनकम के लिए फ्री टाइम में आप यह काम भी कर सकती हैं.
कौपी पेस्ट करने का काम
इसमें कंपनियों के लिए आपको एड पोस्ट करना होंगा. अलग-अलग क्लासिफाइड में आप जितने ज्यादा एड पेस्ट करेंगी, उतनी इनकम आपकी होगी. इस काम के लिए किसी तरह की स्किल्स की जरूरत नहीं.
आपको सिर्फ इंटरनेट चलाना आना चाहिए आपके कम्प्यूटर या लैपटौप में इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.
इन वेबसाइट्स के जरिए मिल सकती है नौकरी
www.hkmsolution.com
www.akgsoftech.com
www.dataconversionjobs.com
ऐसे और भी कई वेबसाइट्स हैं जो इस तरह की नौकरी करा रही हैं. नौकरी ढूंढने के लिए आप इंटरनेट पर ऐसी और वेबसाइट्स खोज सकता हैं.