बात अगर फाइनेंशियल लेन-देन की की जाए तो इन दिनों क्रेडिट कार्ड ज्यादातर लोगों के लिए लाइफलाइन है. चाहे रिटेल आउटलेट से खरीदारी करनी हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, टेलीफोन या इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करना हो, एयर टिकट और होटल बुक करना हो. देश भर में क्रेडिट कार्ड का यूज बड़े पैमाने पर किया जाता है.
हालांकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ के करना चाहिए. क्रेडिट कार्ड का यूज आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर को बड़े पैमाने पर प्रभावित करता है.
आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकता है क्रेडिट कार्ड
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर और जिम्मेदारी से करें तो क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. आप कुछ आसान तरीको को अपना कर क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं इससे अपनी सिबिल रिपोर्ट और सिबिल ट्रांसयूनियन स्कोर को मजबूत कर सकते हैं.
इंटरेस्ट रेट कर सकते हैं निगोशिएट
जब आप क्रेडिट कार्ड हासिल करते हैं तो आप इसके फाइन प्रिंट को अच्छी तरह से पढें. इस पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट, ग्रेस पीरिएड की अवधि और ली जाने वाली फीस के बारे में पूरी डिटेल पता करें. बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि इंटरेस्ट रेट निगोशिएट किया जा सकता है. ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय पूरी रिसर्च करें.
ये भी पढ़ें- किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये 7 पौधे
क्रेडिट कार्ड बैलेंश का समय पर करें पेमेंट
आप अपने क्रेडिट कार्ड बैलेंश का समय पर पेमेंट करें. आप हर माह क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भुगतान कर क्रेडि कार्ड डेट से बच सकते हैं. इसके अलावा आप कई बारे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें . अगर आपने कई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट के एन्क्वायरी सेक्शन में दिखेगा. इसके अलावा कई सारे क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना मुश्किल होता है. ज्यादा संभावना है कि आप किसी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को मिस कर दें. इससे अनजाने ही आप डेट ट्रैप की ओर बढ़ सकते हैं.