हर किसी के सामने कभी न कभी ऐसी स्थिति आती है जब उसे अतिरिक्त पैसों की जरूरत पड़ती है और तब मदद के लिए उसके दिमाग में सबसे पहले दोस्त व रिश्तेदार ही आते हैं. यदि आपका भी कोई दोस्त या रिश्तेदार आपसे पैसों की मदद मांगे, तो उनकी मदद जरूर करें, मगर यहां कुछ बातों का ध्यान रखें.
आमतौर पर लोग रिश्तेदारी में पैसों के लेनदेन से बचते हैं क्योंकि कई बार पैसा, बेहद करीबी रिश्तों में भी कड़वाहट घोल देता है, इसलिए लोग दोस्त या रिश्तेदारों के साथ बिजनेस पार्टनरशिप करने से भी बचते हैं, मगर बावजूद इसके कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपका कोई करीबी आपसे मदद मांगता है और आप रिश्तों का लिहाज करके ना नहीं बोल पातें. अपनों की मदद करना अच्छी बात है, मगर पैसों के मामले में थोड़ी एहतियात भी बरतनी चाहिए, यदि आपको किसी अपने को उधार देना ही पड़ें, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.
परिस्थितियों का आकलन करें
किसी अपने को उधार देने से पहले परिस्थितियों का अच्छी तरह से विश्लेषण कर लें, साथ ही मामले की गंभीरता को भी समझने की कोशिश करें. क्या सामने वाले को सचमुच किसी बेहद ज़रूरी काम के लिए पैसे चाहिए या फिर बस अपना कोई शौक पूरा करने लिए वो आपसे पैसे मांग रहा है.
हालांकि इस मामले में बहुत ज्यादा पूछताछ न करें, मगर इतना जरूर जानने की कोशिश करें कि उसे किस काम के लिए पैसे चाहिए? हो सके तो उसे तुरंत पैसे देने की बजाय कोई दूसरा रास्ता सुझाएं. यदि फिर भी बात न बनें और पैसे देने ही पड़े, तो अच्छी तरह से उसकी जरूरत की पड़ताल करने के बाद ही पैसे दें, कहीं ऐसा न हो कि वो आपके पैसों का गलत इस्तेमाल करे, जिससे भविष्य में आपके रिश्ते में दरार पड़ जाए.