यदि जीवन में सफल होना है और जीवन को अपने मनपसंद तरीके से जीना है तो आपके पास पैसा होना बहुत जरूरी है. वैसे तो सैलरी के रूप में पैसे हर महीने आते हैं लेकिन यदि ध्यान नहीं दिया जाये तो सारा पैसा खर्च हो जाता है.
इससे बचने के लिए आपको कुछ पैसे बचाने के तरीके सीखने होंगे ताकि आप हर महीने कुछ पैसा बचा पाएं.
आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने जा रहा हैं जिनको उपयोग में लाकर आप बहुत से पैसे बचा सकती हैं. आप अपनी कमाई के हिसाब से पैसे सेव कर सकती हैं.
हर महीने और रोज बजट बनायें
सबसे पहले तो आप अपना एक प्लान या बजट बनायें जो महीने और दिन के आधार पर बनना चाहिए. सबसे पहले पूरे महीने की योजना बनायें कि महीने में आपको कितना किस चीज पर खर्च करना है, कितना सेव करना है आदि. इसके बाद इसी तरह आप रोज का प्लान बनायें. बजट बनाने के बाद इसका नियमित रूप से पालन करें. इस तरह आप महीने में फालतू खर्चे से बच जायेंगी और अपने पैसों को बचा पायेंगीं.
बैंक में एक RD जरूर खुलवायें
अगर आपको पैसे बचाने हैं तो बैंक में एक RD Account जरूर खुलवायें. ऐसा करने से आप हर महीने कुछ पैसे जरूर बचा सकेंगी और साथ ही आपको बैंक से ब्याज भी मिलेगा. RD में पैसा जमा करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके दिमाग में यह रहता है कि “मुझे हर महीने पैसे जरूर बचाने हैं जिससे मैं RD में पैसे जमा कर सकूं.
शौपिंग पर जाते समय एक लिस्ट जरूर बनायें
अधिकतर लोगों को शौपिंग करना अच्छा लगता है. अतः जब भी शौपिंग के लिए जाएं तो खरीदे जाने वाले सामान की एक लिस्ट जरूर बना लें और इस लिस्ट का पालन करें. ऐसा करने से आप वही चीजें खरीदेंगीं जो काम की होंगी और फालतू की चीजों को खरीदने से बच जायेंगी. इस तरह आपके जो पैसे शौपिंग करते समय फालतू खर्च हो जाते हैं, वह बच जायेंगे.
औनलाइन शौपिंग करें और पैसे बचाएं
आप महीने में बहुत सा सामान ऐसा खरीदती हैं जिसे आप बाजार से न खरीदकर औनलाइन शौपिंग द्वारा खरीद सकती हैं. औनलाइन शौपिंग से बहुत फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे आपको डिस्काउंट मिल जाता है और आपको कोई भी चीज बाजार के दाम से सस्ते में मिल जाती है जिससे आप अपना पैसा बचा सकती हैं. इसके अलावा आपका समय भी बचता है जिसका इस्तेमाल आप कहीं और कर सकती हैं.
बिजली का बिल कम करें
अगर आपके घर का बिजली बिल कम आए तो आप महीने के कुछ पैसे बचा सकती हैं. इसके लिए आपको कुछ अच्छी आदतें डालनी होंगी. आप जब भी रूम से बाहर जाएं तो रूम की लाइट, पंखे आदि बंद कर दें. यदि कोई इलेक्ट्रौनिक सामान चालू है और उसकी कोई जरूरत नहीं है तो उसे बंद कर दें. कहीं बाहर घूमने जाएं तो घर के सभी इलेक्ट्रौनिक सामान बंद करके जाएं. इन छोटी-छोटी आदतों से आप बहुत सा पैसा बचा सकती हैं.