Gardening Tips : बागबानी के शौकीन कई लोग अपने घर के बगीचे में खूबसूरत पौधे लगा तो लेते हैं पर उन की देखभाल नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में बगीचे की सुंदरता तो खत्म होती ही है, साथ ही पेड़पौधे भी देखरेख के अभाव में मरने लगते हैं खासकर सर्दियों के मौसम में कम तापमान और रात को पाला पड़ने से पौधों को बहुत नुकसान होता है.
आइए, कुछ तरीके जाने जिन से सर्दियों में पौधों की देखरेख आसानी से हो जाएगी और आप का बगीचा भी हराभरा और फूलों से महकता रहेगा:
रोजाना पानी न दें : सर्दी में तापमान कम होने के कारण पौधों को पानी की बहुत कम जरूरत होती है. गरमियों में पौधों को जहां दिन में 2 बार पानी देना पड़ता है, वही सर्दियों में 4-5 दिन में 1 बार पानी देना चाहिए. जब तक ऊपरी मिट्टी 1-2 इंच सूख नहीं जाती, तब तक पानी नहीं देना चाहिए. पौधों में पानी देने से पहले कम से कम 1 इंच की गुड़ाई कर के फर्टिलाइजर दें, अगले दिन पानी देना चाहिए. सर्दियों में पौधों की मिट्टी में काफी दिन तक नमी बनी रहती है.
इंडोर प्लांट्स में मिट्टी पूरी तरह से सूखने पर ही पानी देना चाहिए. ज्यादा पानी देने से उन की जड़ें गल जाती हैं. जहां तक संभव हो पानी स्प्रे से दें. स्प्रे पौधों के तनों या पत्तियों में न दे कर सीधे मिट्टी में दें. वाटर स्प्रे से पूरी मिट्टी गीली हो जाती है. अगर ठंड ज्यादा न हो तो पत्तियों पर भी स्प्रे कर सकते हैं. ऐसा करने से आप का पौधा हराभरा रहेगा.
गमलाप्लेट में पानी न जमने दें : ज्यादा मात्रा में पौधों को पानी देने से गमलों के नीचे रखी प्लेट्स में पानी भर जाता है. इस से पौधों की जड़े खराब होने लगती हैं. इस से बचने के लिए या तो प्लेट्स को हटा दें या फिर समयसमय पर प्लेट्स का पानी निकालते रहें. ऐसा करने से पौधे की जड़ें गलेंगी और सड़ेंगी नहीं और पौधा सुरक्षित रहेगा.
धूप बहुत जरूरी : आप फूलोंफलों वाले पौधों को ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी में रखें. इस से उन्हें पर्याप्त गरमी मिलेगी और पौधों में फूल ज्यादा आएंगे, पौधों को धूप मिले इस के लिए आप को पेड़पौधों के सूखे हिस्से अथवा टहनियों की छंटाई करनी चाहिए. इस से पौधों को आसानी से धूप भी मिलने लगेगी और ये खूब फूलेंगेफलेंगे.
गुड़ाई है जरूरी : बगीचे या गमलों में लगे पौधों के आसपास अनचाही जंगली घास या पौधे उग आते हैं जो हमारे पौधों को नुकसान पहुंचाते है उन पौधों को हटाने के लिए सप्ताह में कम से कम 1 बार खुरपी से गुड़ाई जरूर करें ताकि मिट्टी में हवा अंदर जा सके और जड़ें मजबूत हों और पौधे सुरक्षित रह सकें.
फंगसनाशी स्प्रे करें : बगीचे या गमलों के पौधों को फंगस के प्रकोप से बचाने के लिए पौधों के पत्तों और मिट्टी पर 15-20 दिन में एक बार नीम के तेल का स्प्रे जरुर करें. स्प्रे करने से कीटों और पानी से पौधों पर जो फंगस लग जाती है उस से आप पौधों को बचा सकती हैं और पौधों को सुरक्षित रख सकती हैं.
ओस से बचाव : ओस पौधों के लिए हानिकारक होती है. सर्दियों में ओस पड़ने से पौधों के पत्ते जल जाते हैं और फूल और कलियां गल जाती हैं. उन्हें इस से बचाने के लिए सुबह के समय पौधों के पत्तों को सूखे कपड़े से पोंछ दें या फिर पानी का स्प्रे करें ताकि ओस धुल जाए और पौधों के पत्ते सुरक्षित रहें. ओस से बचाने के लिए पौधों के ऊपर जालीनुमा कपड़ा या चादर लगा दें ताकि पौधों पर ओस न पड़े और पौधे सुरक्षित रहें.
पौधों को मुरझाने से बचाएं : सर्दियों के मौसम में अधिक ठंड पड़ने के कारण अकसर पौधे मुर?ा जाते हैं. पौधे मुरझाएं नहीं इस के लिए आप पौधों को कमरे, बालकनी, खिड़की आदि पर ऐसी जगहों पर रखें ताकि तेज ठंडी हवाएं सीधी पौधों पर न लगें. ऐसा करने से पौधों को मुर?ाने या खराब होने से बचाया जा सकता है.
मल्चिंग करें : पौधों की जड़ों को सर्दी से बचाने के लिए गमले की मिट्टी के ऊपर मल्चिंग करना चाहिए. इस से पौधे सुरक्षित रहते हैं. इस के लिए छोटेछोटे पत्थर, नारियल के रेशे, नीम के सूखे पत्ते, अंडों के छिलकों को गमलों या बगीचे में लगे पौधों के आसपास बिछा सकते हैं. ये चीजें दिन में गरमी को सोख लेते हैं और पौधों की जड़ों को रात को ठंडक से बचाते हैं. ऐसा करने से आप अपने पौधे को सुरक्षित रख सकती हैं.
संतुलित खाद
आप को पौधों में सर्दियों में भी खाद अवश्य डालनी चाहिए. आप चाहें तो खाद बाजार से खरीद सकती हैं या फिर आप घर पर भी खाद तैयार कर सकती हैं. सर्दियों में खाद बनाने के लिए गोबर और नीम की खली को एकसाथ मिला खाद तैयार कर सकती हैं.
नीम की खली में कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम होता है जो सर्दियों में पौधों के लिए बहुत लाभदायक होता है. इस खाद का उपयोग करने से सर्दियों में पौधों में चींटियां और फंगस भी नहीं लगती है. आप को पर्याप्त मात्रा में ही खाद डालनी चाहिए. बहुत अधिक खाद पौधों के लिए हानिकारक होती है.
लिक्विड फर्टिलाइजर: सर्दियों के मौसम में पौधों को 25-30 दिन में लिक्विड फर्टिलाइजर देनी चाहिए ताकि सर्दियों में भी उन की ग्रोथ होती रहे. वैसे तो पौधे लगाते समय फर्टिलाइजर दी जाती है. बारबार खाद डालने से पौधे खराब हो जाते हैं. इसलिए समय पर सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए.