Beard Look : वैसे तो लड़कियां हर मामले में सिलैक्टिव होती है, लेकिन बात अगर उनके बौयफ्रैंड की हो, तो वे थोड़ी अधिक सिलैक्टिव हो जाती है, क्योंकि उन्हे हैन्डसम और फिट लड़के अधिक पसंद आते है, ऐसे में आजकल पुरुषों में दाढ़ी रखने का फैशन बढ़ता जा रहा है. क्रिकेट के मैदान से लेकर बौलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज इन दिनों बियर्ड फैशन फौलो कर रहे हैं, जो कुछ लड़कियों को तो प्रभावित करती है, कुछ को नहीं. उनके हिसाब से बड़ी दाढ़ी रखने वाले अधिकतर लड़के साफ सुथरे नहीं होते है, ऐसे में उनकी ढाढ़ी अगर सही से नहीं रखी नहीं गई हो, तो बहुत ही गंदे दिखते है.

इस बारें में कुछ लड़कियों से बात करने पर सबकी राय अलगअलग मिली, क्या कहती है, आज की टीनएज और वर्किंग लड़कियां… आइए जानते है.

17 वर्षीय सांझ भट्टाचार्या कहती है कि मुझे अधिक दाढ़ी रखने वाले लड़के जरा भी पसंद नहीं, जिनकी दाढ़ी कम डेन्स ट्रिम किये हुए फ्रेश लुक के साथ हो, तो पसंद आते है, क्योंकि अधिक दाढ़ी रखने वाले मुझे गंदे दिखते है. मेरे कौलेज में ऐसे कई लड़के है, जो दाढ़ी रखते हैं और अच्छे नहीं दिखते. मेरे हिसाब से कुछ स्थानों पर लड़कों का दाढ़ी रखना एक कल्चर के अंतर्गत आता है, जहां वे कैसे भी दिखते हो, उन्हे दाढ़ी रखनी पड़ती है, लेकिन इसके अलावा सभी लड़कों पर दाढ़ी सूट भी नहीं करती, अगर वे बियर्ड के शौकीन है, तो उन्हें अपने चेहरे के अनुसार ही दाढ़ी रखने चाहिए.

कम हाइट के लड़के

असल में रिसर्च के अनुसार बियर्ड से लड़कों की स्मार्टनेस के साथसाथ उनकी हाइट भी दिखती है और इंडिया में अधिकतर लड़कों की हाइट कम होती है, शार्प और लौन्ग बियर्ड से उनकी ये कमी छिप जाती है. जिनकी हाइट अच्छी होती है, वे क्लीन शैव अधिक पसंद करते है.

एक कौर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाली सुमन को तो बियर्ड वाले लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं, उनके हिसाब से जिन लड़कों के चेहरे अच्छे नहीं होते, वे दाढ़ी बढ़ाकर उसमें अपने चेहरे की कमी को छिपा लेते है, जो लड़के हैन्डसम होते है, वे हमेशा क्लीन शेव रखते है और वे मुझे पसंद आते है.

बियर्ड के साथ अधिक जरूरी साफसुथरा होना    

असल में लड़कियां बैक्टीरिया या गंदगी के डर से दाढ़ी वाले पुरुषों को पसंद नहीं करती हैं. रिसर्च के अनुसार, क्लीन शेव करने वाले पुरुषों को पसंद करने की वजह उनका साफसुथरा दिखना होता है. कुछ लड़कियां दाढ़ी वालें लड़कों को पसंद भी करती है, लेकिन उनके हिसाब से उन लड़कों में फिटनेस का लेवल सही होना चाहिए. सलोनी कहती है कि उन्हे दाढ़ी वाले लड़के पसंद है, लेकिन अच्छी तरह से शेव किये हुए होने चाहिए, साथ ही दाढ़ी बड़ी हो या छोटी फुल मैन्टेनेन्स होने चाहिए, क्योंकि अच्छे दिखने के बजाय वे गंदे ही दिखते हैं.

कहानी के हिसाब से लुक

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की हेयर और बियर्ड स्टाइलिस्ट एईकाश विश्वकर्मा कहते है कि नीट एण्ड शार्प कट आज के फैशन में सबसे अधिक पोलपुलर है, मैंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के लुक को क्रिएट किया है, जो सबको बहुत पसंद है, अभिनेता विक्की कौशल की दाढ़ी की शेप भी लड़कों को अधिक पसंद आता है.

दरअसल फिल्मी हीरो कहानी के हिसाब से अपना लुक क्रिएट करते है, लेकिन आम जीवन में वे इसे पसंद नहीं करते, जैसा कि रणबीर कपूर के साथ कई बार हुआ है, वे रियल लाइफ में अधिकतर क्लीन शेव ही रखते है, लेकिन कई फिल्मों में उनका बियर्ड लुक रहा. माचों और स्ट्रौंग लुक को फिल्मी पर्दे पर दिखाने के लिए कलाकार अधिकतर दाढ़ी रखते है.

लड़कियों को नहीं पसंद

इसके आगे स्टाइलिस्ट कहते है कि चेहरे के अनुसार बियर्ड रखना चाहिए, ताकि देखने में हैन्डसम लगे. इसमें दाढ़ी की ग्रोथ काफी मायने रखती है, कुछ लोगों की दाढ़ी जल्दी बड़ी होती है, तो कुछ की बड़ी होने में समय लगता है, ऐसे में अगर किसी लड़के की दाढ़ी बड़ी हो गई है, तो उन्हें 15 दिन में ट्रिम और महीने में एक बार शेप करवा सकते है, लेकिन ट्रिम ग्रोथ के अनुसार ही करवाना सही होता है. बढ़ी हुई दाढ़ी कभी भी किसी लड़की को पसंद नहीं आती. अगर फिल्म पुष्पा 2 की बात करें, तो उसमें अभिनेता अल्लु अर्जुन को गांव का गरीब लड़का दिखाया गया है, जो कहानी का एक पात्र है, रियल में ऐसी दाढ़ी कभी किसी लड़की को पसंद नहीं होता. मेरे पास ऐसे कई लड़के आते है, जिन्हे फ्रेंच कट, अमेरिकन कट, इटालियन कट, टर्किश कट आदि चाहिए. कई बार वे फोटो भी साथ में लेकर आते है, क्योंकि उनके गर्लफ्रैंड को उनका लुक पसंद नहीं.

चेहरे के अनुसार करें स्टाइल

एईकाश आगे कहते है कि चेहरे के आकार के अनुसार दाढ़ी का स्टाइल ही सबको पसंद आता है, कुछ इस प्रकार है,

  • गोल चेहरे के लिए नुकीली दाढ़ी अच्छी लगती है. यह दाढ़ी गालों को कोणीय बनाती है और चेहरे को लंबा दिखाती है. वैन डाइक दाढ़ी भी गोल चेहरे के लिए अच्छी होती है.
  • लंबे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है, लेकिन ठुड्डी पर कम लंबी होनी चाहिए. इससे चेहरा भराभरा लगेगा.
  • चौकोर चेहरे के लिए दाढ़ी किनारे से छोटी और ठुड्डी पर लंबी होनी चाहिए.
  • अंडाकार चेहरे पर हर तरह की दाढ़ी सूट करती है. हालांकि, नुकीली दाढ़ी उन्हे सूट नहीं करती.
  • बड़े चेहरे पर छोटी दाढ़ी रखनी चाहिए, जो पूरे चेहरे को कवर करे. साथ में मूंछें मोटी रखनी चाहिए.
  • छोटे चेहरे पर लंबी और बड़ी दाढ़ी नहीं रखनी चाहिए. छोटी दाढ़ी रखनी चाहिए जो पूरे चेहरे को कवर करे.

ये सही है कि कुछ लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के पसंद आते है, लेकिन बड़ी – बड़ी दाढ़ी वाले नहीं. समृद्धि कहती है कि मुझे दाढ़ी वाले लड़के पसंद है, लेकिन बड़ीबड़ी दाढ़ी वाले नहीं, क्योंकि आगर आपने स्टाइल किया है, तो उसे रेगुलरली ट्रिम करे और अपने चेहरे के हिसाब से दाढ़ी रखें. कुछ लड़के दाढ़ी रखकर अपना चेहरा छिपाते है, जो पसंद नहीं.

कैसे करें देखभाल

स्टाइलिस्ट कहते है कि दाढ़ी रखने के साथसाथ उसकी देखभाल करना बहुत आवश्यक होता है, सुझाव निम्न है,

नहाते वक्त दाढ़ी को साधारण पानी से साबुन लगाकर धो लें.

आजकल यंग लड़के को ग्रे बियर्ड है, तो मेकअप का सहारा लेना पड़ता है.

आर्मी, कौर्पोटरेट, क्रूज लाइन, होटल इंडस्ट्री में काम करने वालों को नियमित ट्रिम खुद से करना पड़ता है, क्योंकि रोजरोज सैलून जाना उनके लिए अधिक खर्चे वाला होता है,

धोने के बाद, दाढ़ी पर कंडीशनर लगाएं. इससे दाढ़ी सुलझती है, कंघी करना आसान होता है और दाढ़ी हाइड्रेट रहती है.

दाढ़ी को रगड़ें नहीं, क्योंकि इससे बाल उलझ सकते हैं और खराब हो सकते हैं.

दाढ़ी के नीचे की त्वचा पर दाढ़ी का तेल लगाएं. तेल की कुछ बूंदें ही दाढ़ी को स्वस्थ चमक देती हैं.

दाढ़ी पूरी तरह से साफ़ होने पर बाम लगाना और दाढ़ी को स्टाइल करना आसान होता है.

हाइड्रेटेड रहें और संतुलित आहार लें.

ये सही है कि आज की लड़कियां कोरियन ड्रामा देखना पसंद करती है, इसमें क्लीन शेव किए हुए लड़के रोमांटिक भूमिका निभाते हुए दिखते है, जो उन्हें पसंद आता है, ऐसे में कई लड़कियां ऐसी है, जो लड़कों या बौयफ्रेंड में साफसुथरे लुक को अधिक महत्व देने लगी है और ये आज की पसंदीदा उनकी चाइस भी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...