चमकती हुई सफेद टाइल्स के साथ सुन्दर सा घर हर किसी का सपना होता है. लेकिन जब महिना हो होली को तो फिर सफेद टाइल्स का क्या ? रंगो के सराबोर के बीच घर की सफाई भी माइने रखती है. होली के रंग हमारे घर के टाइल्स को भी  अपने रंग में रंग लेते हैं. ऐसे में सफेद टाइल्स की शोभा बिगाड़ सकती है. तो क्या करें? क्या सभी के लिए महंगा फ्लोर क्लीनर खरीदना संभव है? शायद नहीं, और यह जरुरी भी नहीं है. जी हां अब अपने घर की टाइल्स को आसान तरीके से साफ करना एक सपना नहीं है. कुछ ऐसे तरीके जो कि होली के समय इन सफेद टाइल्स को साफ करने में कारगर सिद्ध होंगे.

ये हैं कुछ कारगर टिप्स

1. औक्सीजन ब्लीच

सफेद टाइल्स और ग्राउट को साफ करने के लिए 75 प्रतिशत पानी में 25 प्रतिशत ब्लीच या औक्सीजन ब्लीच मिलाकर स्क्रब या ब्रश से साफ करें और फिर टाइल्स चमकने लगेंगी जैसे कि नई हों.

ये भी पढ़ें- होली स्पेशल : खट्टे फलों से करें अपना घर साफ

2. सिरका का घोल

आप एक गैलन गर्म पानी में आधा कप सिरका मिलाकर अपनी टाइल्स के दाग पोंछ सकते हैं.

3. डिटर्जेंट पाउडर

पानी में डिटर्जेंट मिलाकर दाग साफ करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और टाइल्स चमक सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: चमकती रहेंगी घर की टाइल्स

4. डिटर्जेंट पाउडर और अमोनिया

किचन की टाइल्स पर लगे मोम को हटाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर और अमोनिया का घोल एक शानदार तरीका है. इसके लिए आप एक कप लॉन्ड्री डिटर्जेंट में आधा कप अमोनिया का घोल मिलाएं और इसमें एक गैलन पानी मिलाएं. इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाएं और मोम को कठोर स्क्रब ब्रश से रगड़ें, इससे आपकी सफेद टाइल्स से दाग हट जायेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...