गहने पहनना किसे पसंद नहीं होता. गहनों को पहनने में जितना मजा आता है उससे ज्यादा कुछ लोगों को उनकी खरीददारी करने का शौक होता है. लेकिन गहने पहनना और खरीदना ही काफी नहीं होता. इसके लिए आपको गहनों की परख, समझदारी, और सूझ-बूझ की भी जरूरत होती है. अक्सर हम में से कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि जब भी हम किसी ज्वेलरी शॉप में जाते हैं, तो ऐसे कई तरह के गहने होते हैं जिनकी खूबसूरती हमारी आँखों को आपनी ओर आकर्षित कर ही लेती है. और हम उसे खरीद लेते हैं. लेकिन ये कितना समझदारी का काम है? क्या गहनों की खरीददारी के लिए इतनी जानकारी काफी है? तो हमारा जवाब होगा नहीं.
1. जानिए आपका स्टाइल- गहनों को खरीदते समय आपको बस यूँ ही खरीददारी नहीं करनी, आपको अपने स्टाइल के बारे में भी पता होना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आपको आखिर चाहिए क्या. अगर आप ट्रेडिशनल गहनें खरीदना चाहती हैं या आज कल के ट्रेंडी फंकी गहनें. आपको ज्वेलरी शॉप में घुसते समय ही अपने दिमाग में इस बात को क्लियर कर लेना है. वहीं अगर आपको कोई रत्न पसंद है तो आप उस रत्न के बारे में जान लें, ताकि आप दुकानदार से बात कर सकें. अगर आपने किसी भी तरह की शैली का चुनाव पहले कर लिया तो आपके लिए गहनों का चुनाव भी आसान हो जाएगा.
2. अपना बजट करें तय- आपको गहनें अपने लिए लेने हों या किसी को गिफ्ट देना हो. आप सबसे पहले अपना बजट तय करें. क्योंकि आपने खरीददारी करते समय अगर अपने बजट की लाइन ड्रा कर ली तो आपके लिए ही आसानी होगी. लेकिन हां आपके लिए विकल्प थोड़े कम हो सकते हैं. लेकिन आपकी जेब पर गहरा असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- गांरटीड नौकरी चाहिए तो करियर को दें अप्रेंटिस का कवच
3. गहनों के बारे में नॉलेज जरूरी- आपको जिस चीज की खरीदारी करनी है, उसके बारे में सिर्फ थोड़ी सी जानकारी काफी नहीं है. आपको समय के साथ और अन्य चीजों के लिए भी खुद को अपग्रेड करने की जरूरत है. किसी भी तरह की खरीददारी करने से पहले उसके बारे में नॉलेज प्राप्त करना और पढ़ना सबसे अच्छा विकल्प है. आप जब भी गहनों की खरीददारी करते हैं तो आपको कैरेट के बारे में पता होना चाहिए. अगर किसी दुकानदार को ये पता चल गया कि आपको कोई नॉलेज है ही नहीं, तो वो आपको आसानी से ठग भी सकता है.
4. हमेशा अच्छी दुकान से करें शॉपिंग- अगर आप कीमती गहनों की खरीददारी करने वाले हैं, तो हमेशा अच्छे, प्रतिष्ठित और विश्वसनीय दुकानदार से ही खरीददारी करें. क्योंकि अच्छी दुकानें हमेशा हीरे, सोने या अन्य जवाहारात खरीदने से वो आपको प्रमाण भी देंगे.
5. होलमार्क वाले खरीदें गहनें- गहनें खरीदते समय भले ही दुकानदार कितना ही विश्वसनीय क्यों ना हो, वो कितना ही खुद को खरा क्यों ना बताता हो, लेकिन समझदारी हमेशा आपको ही दिखानी होगी. आपको गहनें खरीदते समय उसमें होल्मार्किंग हो इसका ध्यान रखना होगा. क्योंकि असली सोने के गहनों में कैरेट की संख्या का एक होल्मार्किंग इशारा होता है. इसका मतलब यही होता है कि सोना खरा है और आप इस पर विश्वास कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात भविष्य में आप जब भी उस जेवर को बेचेंगे तो आपको पूरी कीमत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- जानें कैसे धोएं महंगे कपड़े
अब जब आपको गहने खरीदने जाना हो तो हमारी बताई हुई इन बातों का ख्याल जरुर रखें. इससे आपकी समझदारी झलकेगी और आपको दुकानदार ठगेगा भी नहीं.