अधिकांश महिलाएं कपड़े धोते समय सही तरीका नहीं अपनातीं. वे कपड़े मंहगे हों या सस्ते सब की धुलाई एक ही तरह से करती हैं. इस वजह से न सिर्फ कपड़ों की आयु कम होती है, उन का रंग भी बहुत जल्दी फेड हो जाता है. ऐसा करने से आप जितने पैसे खर्च कर के ड्रैस लाई हैं उतनी दफा आप उसे पहन भी नहीं पातीं. ऐसा करने के पीछे खास वजह यह हो सकती है कि लौंड्री में मंहगे कपड़ों धुलाई के अधिक पैसे लगते हैं. लेकिन इस का समाधान है. आप घर पर ही अपने महंगे कपड़ों की धुलाई सही व सुरक्षित तरीके से कर सकती हैं. इस से आप के कपड़े अच्छी तरह साफ भी हो जाएंगे और आप लंबे समय तक उन्हें इस्तेमाल भी कर सकेंगी.
आइए जानते हैं कि महंगे कपड़ों को कैसे साफ किया जाए:
अलग बिन में रखें
महंगे कपड़ों को कभी भी उस बिन में न डालें जहां आप रोजमर्रा के कपड़ों को रखती हैं. इन की बिन अलग होनी चाहिए.
इस बात का भी ध्यान रखें कि महंगे कपड़े अधिक दिन तक बिन में एक ही स्थिति में न पड़े रहें. ऐसा होने पर उन में परमानैंट क्रीज पड़ जाती है.
बिन को साफ स्थान पर रखें ताकि कपड़ों पर कोई दाग या निशान न पड़े.
बिन में अगर 2 अलग फैब्रिक के कपड़े डाल रही हों तो उन के बीच एक पेपर पार्टीशन जरूर दें.
ये भी पढ़ें- Summer Special: नेचर का लेना है मजा, तो केरल है बेस्ट औप्शन
लेबल जरूर पढ़ें
हर ब्रैंडेड आउटफिट में एक लेबल लगा होता है, जिस पर उसे स्टोर करने और साफ करने के निर्देश लिखे होते हैं. उन्हें जरूर पढ़ें.
यदि आप कपड़े मेड से धुलवाती हैं तो जाहिर है कि वह उस लेबल को नहीं पढ़ पाएगी. इस स्थिति में या तो आप खुद उस कपड़े को साफ करें या अपनी मेड को समझाएं.
अकसर लेबल पर अक्षरों की जगह चिह्नों का इस्तेमाल होता है. उन्हें समझने की कोशिश करें या किसी लौंड्री में जा कर उन चिह्न का अर्थ समझ लें.
लेबल पर बने जिस चिह्न पर (?) का निशान हो उस का अर्थ यह होता है कि संबंधित आउटफिट को साफ करने का यह तरीका गलत है.
धोने की तकनीक
कुछ कपड़े बहुत ही डैलिकेट होते हैं. ऐसे कपड़ों को मशीन की जगह हाथ से साफ करना चाहिए.
इन कपड़ों को न तो बहुत अधिक ठंडे पानी न ही अधिक गरम पानी में धोएं. इन के लिए पानी को हलका कुनकुना कर लें और उसी से इन्हें साफ करें.
कपड़े धोते समय अगर आप यह सोचती हैं कि झाग न उठने तक डिटर्जैंट डालते रहो, तो ऐसा करना गलत है. जितने कम डिटर्जैंट में कपड़ों को साफ किया जाएगा, उतना ही कम कैमिकल कपड़ों तक पहुंचेगा.
कपड़े को जिस टब में साफ किया जाए उस का खुद भी साफ होना जरूरी है. इसी तरह साफ पानी से ही कपड़े की धुलाई करें.
बारबार एक ही पानी से कपड़े को साफ न करें. कपड़े को पूरी तरह साफ होने में लगभग 3 से 4 बार साफ पानी से धोना जरूरी होता है.
कपड़े में से पूरी तरह डिटर्जैंट निकलना जरूरी होता है वरना फैब्रिक के खराब होने का डर रहता है.
ध्यान रखें, महंगे कपड़ों पर कभी भी ब्रश न चलाएं. यह फैब्रिक को खराब करता है.
इनरवियर की धुलाई करते वक्त उन के हाइजीन का भी ध्यान रखें. सप्ताह में कम से कम 2 बार इन को कुनकुने पानी में सौफ्ट डिटर्जैंट मिला कर 15 मिनट के लिए रखें. बाद में पानी से धो कर सुखाएं.
दाग को दें प्री ट्रीटमैंट
आप के किसी महंगे कपड़े पर खानेपीने की या कोई और चीज गिर जाए तो उस के दागधब्बे से बचने के लिए उसे प्री ट्रीटमैंट जरूर दें.
इस के लिए दाग को कस कर रगड़ें नहीं बल्कि उस पर पानी डालें और आहिस्ताआहिस्ता उंगलियों से उस स्थान को रगड़ें.
यदि दाग डिटर्जैंट से ही साफ हो सकता है तो उस स्थान पर तुरंत थोड़ा डिटर्जैंट लगा कर उसे साफ कर लें.
ये भी पढ़ें- बारिश में कार ड्राइविंग के 12 टिप्स
धोने से पहले
यह मिथ है कि कपड़ों को पानी में भिगोने से वे खराब हो जाते हैं. बल्कि कपड़े अधिक गंदे न हुए हों तो उन्हें 15 मिनट तक पानी में डूबा रहने देने से उन में लगी गंदगी निकल जाती है.
कपड़ों से आने वाली किसी भी प्रकार की महक को दूर करने के लिए भी पानी में कुछ देर कपड़ों को भिगो देने से काम बन जाता है.
पानी में भिगोने के साथ ही आप उस में कलर सौफ्टनर या फैब्रिक सौफ्टनर डाल सकती हैं. बाजार में स्काईलैब या कंफर्ट जैसे ब्रैंड के सौफ्टनर और ब्राइटनर मौजूद हैं.
कपड़ों को भिगोने के बाद उन्हें एक बार साफ पानी में भी धो लें.
कपड़ों को सही तरीके से सुखाएं
कई लोग कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए उन्हें निचोड़ना शुरू कर देते हैं. यह गलत है. निचोड़ने से कपड़े के धागे टूट जाते हैं और कपड़ा कमजोर हो जाता है.
कपड़ों को सूरज की तेज रोशनी में कभी न सुखाएं. ऐसा करने से उन का रंग फेड होने और फैब्रिक के खराब होने का खतरा रहता है.
कई लोग कपड़ों को विंडो एसी के पीछे सूखने को डाल देते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि एसी से निकलने वाली गैस न केवल आप के कपड़ों बल्कि आप की त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकती है?
कपड़ों को हमेशा शेड में सूखने के लिए डालें. शेड में डालने का मतलब यह भी नहीं है कि आप कपड़ों को बंद कमरे में सूखने को डाल दें. ऐसे में कपड़ों में महक आने लगती है और वे पूरी तरह सूख भी नहीं पाते.
कपड़ों को सुखाते समय यह ध्यान जरूर रखें कि आसपास बिजली का तार न गुजर रहा हो. काम के साथ यह सतर्कता भी जरूरी है.
कपड़े चाहे कितने ही महंगे क्यों न हों, अपने हाथों से धुलाई करने से वे सुरक्षित तरीके से साफ भी हो जाते हैं और आप के पैसे भी बच जाते हैं. तो जब पैसे बच ही गए हैं, तो क्यों न खरीदें एक और नई ड्रैस.
ये भी पढ़ें- Summer Special: पहाड़ों की तराई में बिखरा सौंदर्य ‘मनाली’