पूरा साल व्यस्त रहने के कारण हम चाह कर भी घर के इंटीरियर के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाते और उसे देखदेख कर ऊब जाते हैं. अगर आप भी उन्हीं में शामिल हैं तो इस दीवाली अपने घर के इंटीरियर में इन 5 चीजों को शामिल कर घर को दें नया व शानदार लुक:

1. ऐंट्रैंस डोर से पाएं फैस्टिव साउंड

दीवाली के खुशनुमा माहौल में ऐंट्रैंस डोर की सजावट भी फीकी नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि यह न सिर्फ घर में अपनों को प्रवेश देता है, बल्कि उन्हें बांधे भी रखता है. ऐसे में जरूरी है कि डोर की खास सजावट हो. आप इसे पेंट द्वारा नया बना सकते हैं, साथ ही तोरण व बंदनवार से भी सजाएं, क्योंकि इन के बिना त्योहार की सजावट अधूरी ही लगती है.

आप चाहें तो फूलों से सजा तोरण डोर पर लगा सकती हैं या फिर घंटी, रिबन, मिरर वर्क से बनी बंदनवार सभी डोर के आकर्षण को बढ़ाने का काम करेंगे. खासकर डोर पर लगी डैकोरेटिव रिंगिंग बैल्स से निकलने वाली आवाजें जब कानों में गूंजेंगी तो मन खुशी से झूम उठेगा.

ये भी पढ़ें- बड़े काम के हैं ये 6 किचन एप्लायंसेज

2. थोड़ा रीअरेंज थोड़ा रीलुक

एकजैसा लुक, एकजैसा स्टाइल किसी को भी बारबार देखना पसंद नहीं होता है. खासकर तब जब बात हो त्योहारों की. इस समय तो मन कुछ हट कर करने व सोचने को करता है. यहां सबकुछ बदलने की जरूरत नहीं वरन थोड़े रिअरेंज और थोड़े रीलुक से अपने लिविंगरूम को मनचाहा लुक दे सकती हैं.

इस के लिए आप सब से पहले अपने लिविंग रूम की स्पेस चैक करें. अगर रूम काफी स्पेशियस है तो आप साइड कौर्नर्स लगा कर उन की खूबसूरती को उभार सकती हैं. इस के अलावा कोई सुंदर सा इंडोर प्लांट भी घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा. हां, अगर रूम में स्पेस कम है, तो आप अपने सोफे की सैटिंग में थोड़ा फेरबदल कर के रूम को स्पेशियस बनाएं. सोफे के साथ बड़ी टेबल की जगह छोटी कौफी टेबल रखें, जो अलग दिखने के साथसाथ जगह भी कम घेरेगी.

रूम में चेंज लाने के लिए दीवारों पर पेंट करवाने की जगह वौलपेपर भी ट्राई कर सकती हैं, यकीन मानिए यह दीवारों के साथसाथ घर में भी नई जान डालेगा और देखने वाले भी देखते रह जाएंगे.

3. लेटैस्ट कुशन कवर्स

हर दीवाली पर सोफा चेंज करना संभव नहीं होता, मगर उस के लुक को बदलना हमारे हाथ में होता है, जो न सिर्फ सोफे को नया लुक देता है, बल्कि रूम में भी नया बदलाव लाता है. मार्केट में ढेरों लेटैस्ट डिजाइनों के कवर्स उपलब्ध हैं, जिन में प्रमुख हैं- प्रिंटेड, ऐंब्रौयडर्ड, थीम बेस्ड, स्टोन वर्क, गोटा पट्टी वर्क, मल्टी कलर्ड कुशन कवर्स, टैक्स्ट वर्क, ब्लौक प्रिंट कुशन कवर, टील कवर, सिल्क कवर, वैलवेट कुशन कवर, हैंडमेड कुशन कवर्स आदि.

4. परदों से निखारें इंटीरियर

घर में परदों के बिना खिड़कीदरवाजों की रौनक फीकी सी लगती है. ऐसे में अगर आप इस दीवाली घर को पेंट करवाने के मूड में नहीं हैं तो सिर्फ परदे बदल कर घर को दें नया लुक. इस के लिए कौटन के परदों से थोड़ा हट कर सोचें, क्योंकि अब उन की जगह नैट, टिशू, लिनेन, क्रश व सिल्क के परदों ने ले ली है. तो फिर इस फैस्टिव सीजन आप नैट के परदों के बीच सिल्क या टिशू के परदों के स्टाइल को भी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- लड़कियां कहां करती हैं खर्च

5. बालकनी की सजावट भी हो खास

बालकनी की सजावट के लिए शुरुआत करें गमलों को सजाने से फिर घर के मुख्यद्वार व बालकनी में रंगोली बनाएं. यह न सिर्फ आप के हुनर का प्रदर्शन करेगी, बल्कि घरको भी खूबसूरत बनाएगी. बालकनी में लाइटिंग की भी खास व्यवस्था रखें. इस बात का खास ध्यान रखें कि लडि़यां ब्रैंडेड हों ताकि उन के खराब होने पर आप की मेहनत पर पानी न फिरे. छोटेछोटे दीयों व हैंगिंग झूमर से भी बालकनी को डैकोरेट कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...