स्मार्ट ऐप्लायंसिस की हैल्प से आप अपने बचे हुए समय को अपनी हौबी को पूरा करने में इनवैस्ट कर सकती हैं. आप चाहें तो नई स्किल्स भी सीख सकती हैं. ये स्किल्स आप के भविष्य में जरूर काम आएंगी.

आइए, उन स्मार्ट ऐप्लायंसिस के बारे में जानते हैं जिन्हें अपना कर आप अपना समय बचा सकती हैं. इस के साथ ही आप इन ऐप्लायंसिस को अपना कर एक स्मार्ट हाउस मेकर कहलाएंगी.

  1. आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस वाला डिशवाशर

डिशवाशर का इस्तेमाल करने के बहुत फायदे हैं. इस में धुले बरतन साफ, स्वच्छ और बैक्टीरिया फ्री होते हैं. इन पर साबुन की चिकनाई नहीं रहती. एक बार में कई बरतन धो सकते हैं. इस में पानी कम खर्च होता है. इस में धुले बरतनों पर पानी की बूंदें नहीं रहती हैं. सब से जरूरी यह आप का समय बचाता है. डिशवाशर में बरतन धोने डाल कर आप अपने दूसरे काम भी कर सकती हैं.

बात करें कि डिशवाशर कौन सी कंपनी का लें और कहां से खरीदें तो मार्केट में डिशवाशर एलजी, सैमसंग, वोल्टास, वर्लपूल, बुश जैसी कई कंपनियों मिलते हैं. इन की कीमत क्व15 हजार से क्व80 हजार के बीच है. आप इसे औनलाइन साइट से भी खरीद सकती हैं. अमेजन, जियो मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, फ्ल्पिकार्ट जैसी औनलाइन साइट्स पर यह आसानी से मिल जाएगा. इन सभी साइट्स पर त्योहारों के समय मेगा सेल भी लगती है.

2. इलैक्ट्रिक आटा गूंधने की मशीन

रोटी खानी है तो आटा तो गूंधना ही पड़ेगा. लेकिन आटा गूंधने की आफत कौन मोल ले. तो चलिए आज हम आप को इस आफत से छुटकारा दिलाते हैं. इलैक्ट्रिक आटा गूंधने की मशीन में आप 3 से 5 मिनट में रोटी और परांठा बनाने के लिए डो तैयार कर सकती हैं. डो बनाने के लिए मशीन के साथ दिए गए जार में आटा और पानी डालें. इस के बाद मशीन औन कर दें. 5 मिनट में आप का डो तैयार हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...