किचन घर का वह कोना है, जहां महिलाएं अपना सब से ज्यादा समय व्यतीत करती हैं. ऐसे में किचन का व्यवस्थित व मौडर्न होना समय की डिमांड है. तभी तो आजकल मौडर्न किचन का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जब भी आप अपने घर का इंटीरियर करवाएं तो किचन को अनदेखा न करें क्योंकि इस का न सिर्फ घर के लुक को बढ़ाने में अहम रोल होता है, बल्कि मौडर्न किचन काम को आसान बनाने में मदद करने के साथासाथ टाइम सेविंग भी है.
तो आइए जानते हैं जब आप अपनी किचन को मौड्यूलर बनवाएं, तो किन बातों का रखें ध्यान:
कैसी हो लकड़ी
हर किसी का सपना होता है कि उस का अपना घर हो और उस में किचन मौड्यूलर होने के साथसाथ वह हर फैसिलिटी से परिपूर्ण हो. लेकिन कई बार हम पैसे बचाने के चक्कर में किचन में सस्ता वुडेन वर्क करवा लेते हैं, जो जल्दी खराब होने के साथसाथ आप के पूरे बजट को भी बिगाड़ने का काम करता है.
ऐसे में जरूरी है कि जब भी किचन में लकड़ी का काम करवाएं तो देखें कि वह वाटरप्रूफ हो ताकि किचन में मौइस्चर का प्रभाव भी उस पर न पड़े और अगर आप का बजट है तो कोशिश करें कि टरमाइटपू्रफ लकड़ी का चयन करें ताकि दीमक आप की किचन को छू भी न पाए. हमेशा किचन में क्वालिटी प्लाईवुड का ही इस्तेमाल करें ताकि किचन सालोंसाल नई बनी रहे.
डबल प्रोटैक्शन
जब भी अपनी किचन को डबल प्रोटैक्शन देने के लिए लैमिनेट का चयन करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि काउंटर के नीचे के स्टोरेज के लिए टैक्सचर लैमिनेट का चयन न करें क्योंकि इस में ज्यादा गंदगी फंसने के कारण इस के खराब होने का डर सब से ज्यादा बना रहता है.
इस की जगह आप प्लेन लैमिनेट का चयन कर सकते हैं. लैमिनेट एक ऐसा मैटीरियल है, जिसे क्लीन करना आसान होने के साथसाथ यह लंबे समय तक भी चलता है और अगर आप को किचन के ऊपरी स्टोरेज में लैमिनेट करवाना हो, तो आप लाइट टैक्सचर, हैवी टैक्सचर वाला लैमिनेट भी लगवा कर न सिर्फ अपनी किचन को सुरक्षित बना सकते हैं, बल्कि अपनी पसंद को भी पूरा कर सकते हैं.
इस बात का भी ध्यान रखें कि किचन में कम से कम कलर्स वाले लैमिनेट का इस्तेमाल करें क्योंकि इस से आप ट्रैंड को फौलो करने के साथसाथ आप की किचन अच्छी भी दिखेगी. अगर आप की किचन छोटी है तो ऊपर व नीचे एकजैसा कलर ही इस्तेमाल करें क्योंकि इस से किचन अच्छी लगने के साथसाथ उस का साइज भी इग्नोर हो जाता है.
अगर आप का काउंटर डार्क कलर का है और आप का नीचे के हिस्से में भी डार्क कलर का लैमिनेट यूज करने का मन है तो आप हैंडल्स की जगह प्रोफाइल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो हैंडल्स का ही काम करते हैं. ये कलर के बीच बैलेंस बनाने का काम करेंगे और अगर आप को अपनी किचन के लिए वुडेन प्रिंट का लैमिनेट पसंद आया हो, तो आप इस बात का ध्यान रखें कि लकड़ी की डिजाइन को लंबाई में रखें. इस से आप की किचन बड़ी दिखेगी.
काउंटरटौप हो खास
किचन में काउंटरटौप, जिस का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. तो जब भी इस का चयन करें तो देखें कि यह हीट रिजिस्टैंट, स्टैन रेसिस्टेंट जरूर हो ताकि उस पर हीट व दागधब्बों का कोई असर न पड़े और अगर दागधब्बे पड़ जाएं तो वे आसानी से साफ हो जाएं. किचन काउंटरटौप के लिए ढेरों औप्शंस हैं जैसे ग्रेनाइट स्लैब व टाइल, मार्बल, नैनो वाइट, सौलिड सरफेस, स्लैट, रीसाइकल्ड ग्लास स्लेब व टाइल इत्यादि, जिन्हें आप अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से लगवा कर अपने किचन काउंटर को लौंगलास्टिंग व खूबसूरत बना सकते हैं.
प्रोफाइल हैंडल्स
ये हैंडल्स की तरह ही वर्क करते हैं. लेकिन आजकल हैंडल्स की जगह मौड्यूलर किचन में प्रोफाइल हैंडल्स का ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जो डोर को आसानी से खोलने में मदद करते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप पूरी किचन कैबिनेट्स में एक ही पैटर्न का इस्तेमाल करें जैसे अगर लोअर कैबिनेट्स में प्रोफाइल हैंडल्स का इस्तेमाल किया गया है, तो ऊपर व बैक में भी एकजैसे पैटर्न को फौलो करें.
इसी तरह अगर नौर्मल हैंडल्स का इस्तेमाल किया गया है तो पूरी किचन में इसी तरह के हैंडल्स का इस्तेमाल करना उपयुक्त रहता है वरना न किचन लुक वाइज अच्छी दिखती है और साथ ही कंफर्ट भी नहीं देती है. इसलिए एकजैसे पैटर्न का खासतौर पर ध्यान रखें.
स्टोरेज बास्केट्स
जिस तरह से मौड्यूलर किचन लोगों में पौपुलर है, ठीक उसी तरह मौड्यूलर किचन में स्टोरेज बास्केट्स का भी बहुत ही अहम रोल होता है ताकि आप को सामान रखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. आप को मार्केट में हाई क्वालिटी की स्टेनलैस स्टील की विभिन शेप व आकार में स्टोरेज बास्केट्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप बड़ी आसानी से अपनी किचन में फिट करवा सकते हैं जैसे आप अपनी चौइस के हिसाब से प्लेन वायर बास्केट, प्लेट बास्केट, कटलरी बास्केट, कप सौसर बास्केट, अंडर सिंक बास्केट, डिश ड्रेनिंग बास्केट, बिन बास्केट, बोतल बास्केट, कौर्नर यूनिट्स इत्यादि लगवा कर अपनी किचन को सुंदर बनाने के साथसाथ उस में चीजों को सलीके से रखने के लिए आप को काफी स्पेस भी मिल जाएगी.
कलर कौंबिनेशन
आप घर में कितना भी महंगा काम क्यों न करवा लें, लेकिन अगर कलर कौंबिनेशन का ध्यान न रखा जाए तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. इसलिए घर के हर कोने की तरह किचन कैबिनेट में भी कलर कौंबिनेशन का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. ताकि न तो किचन ज्यादा डल लगे और न ही ज्यादा चमकीली. इस के लिए आप अपनी किचन की स्पेस को भी ध्यान में रखें. वैसे आजकल ट्रैंड में चल रही किचन कैबिनेट डिजाइन में प्रमुख कलर्स हैं.
सी ऐंड स्काई, लीफ ग्रीन ऐंड वाइट, बोल्ड ब्लू ऐंड सौफ्ट ब्लू, चैरी कलर, कूल ग्रे ऐंड हौट औरेंज, डीप ऐक्वा ऐंड वाइट, कौर्नफ्लोर ऐंड यलो इस तरह के कौंबिनेशंस को आप अपनी किचन के लिए चुन सकते हैं.
होब
अगर आप अपनी किचन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो किचन में होब भी जरूर लगवाएं. इस में किचन के स्लैब को कट कर के उस में होब को इंस्टौल किया जाता है और फिर पाइप्स बगैरा को अच्छे से सैट किया जाता है ताकि बाहर कुछ भी नजर न आए. इस से भले ही बजट थोड़ा बढ़ जाता है, लेकिन यह मौड्यूलर किचन में जान डालने का काम करता है. लेकिन इस की प्लानिंग पहले से कर लें. सिंक के चयन में भी खास ध्यान रखें.
चिमनी
भले ही चिमनी आप को एक और्डर करने भर से आप के घर आ जाएगी या फिर आप घंटों में उस की डिलिवरी ले सकते हैं, लेकिन जब भी मौड्यूलर किचन बनवाने के बारे में सोचें तो स्पेस व नाप के हिसाब से पहले ही चिमनी खरीद लें ताकि बाद में उसे लगवाने में कोई दिक्कत न आए. यह धुएं को तो बाहर निकालने का काम करती ही है, साथ ही किचन को भी मौड बनाती है. तो अब जब भी मौड्यूलर किचन बनवाने के बारे में सोचें तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.