साड़ी प्रत्येक भारतीय नारी के व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता. अवसर चाहे छोटा हो या बड़ा साड़ी में नारी सुंदर और आकर्षक तो  लगती ही है. हर महिला की कवर्ड में भांति भांति की साड़ियां होती ही हैं परन्तु समस्या तब आती है जब हम नई और आधुनिक फैशन की साडियां खरीद लाते हैं परन्तु कवर्ड में रखीं कुछ पुरानी साड़िया सालों साल तक यूज में नहीं आ पातीं या फिर एक दो बार पहनने के बाद ही आउट ऑफ़ फैशन हो जातीं हैं.

क्योंकि आजकल साड़ियों का फैशन बहुत जल्दी जल्दी चेंज होता है और ऐसे में पुरानी फैशन की साड़ियों को आप पहन भले ही लें पर इन्हें पहनने के बाद आप आउट डेटिड लगने लगतीं हैं दूसरे कम प्रयोग की जाने के कारण ये हमें नई सी ही लगतीं हैं इसलिए इन्हें किसी को देने का भी मन नहीं करता तो क्यों न इनका रियूज किया जाए. रियूज करने से अपनी पसंद की साड़ी को आप नया रूप तो दे ही पाएंगी साथ ही पैसे की बचत भी कर सकेंगी. आज हम आपको पुरानी साड़ियों को नया रूप देने के ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं.

  1. लेसेज चेंज करें

कुछ समय पूर्व तक जहां साड़ियों में अच्छी खासी चमक वाले चौड़े बोर्डर वाली हैवी साड़ियों का फैशन था वहीं आजकल 1 इंच के पतले गोटा पत्ती के तिकोने बोर्डर वाली साड़ियां फैशन में हैं इसलिए अपनी वार्डरोब की चौड़े बोर्डर वाली साड़ियों के बोर्डर को निकलकर पतला सा  लेस या बोर्डर लगाकर मोडर्न लुक दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...