साफ-सुथरा बाथरूम आपकी हेल्थ और ब्यूटी दोनों के लिए बहुत जरूरी है. घर के साथ-साथ बाथरूम की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है. आपके साफ बाथरूम को देखकर आपके मेहमान भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और बार-बार आपके घर आएंगे. बाथरूम की सजावट के लिए आप कोई भी प्रयोग कर सकती हैं. मिक्स एंड मैच करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह बाथरूम ही है. क्योंकि अगर कोई गड़बड़ हो भी गई तो ज्यादा टेंशन नहीं है.
पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम बाथरूम में रखते हैं. ऐसी चीजों को बाथरूम में रखना खतरनाक साबित हो सकता है. ये वो चीजें जिनका खराब होने का रिस्क तो रहता ही है पर इसके साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ने की संभावनाएं भी रहती हैं.
इन चीजों को बाथरूम में रखने से बचें
1. टूथब्रश
बहुत से लोग बेसिन नहीं, बल्कि बाथरूम के अंदर ही टूथब्रश रखते हैं. पर बाथरूम में टूथब्रश नहीं रखना चाहिए. इसके दो कारण है- पहला, अगर आप अपने टूथब्रश में कवर नहीं लगाती हैं तो उन पर टॉयलेट के जीवाणुओं के आक्रमण का खतरा रहेगा. दूसरा बाथरूम की नमी के कारण बैक्टीरिया बड़ी आसानी से आपके टूथब्रश पर घर बना सकते हैं.
अपने टूथब्रश को किसी अंधेरी जगह पर रखना बेहतर है. 3-4 महीनों में टूथब्रश को बदलना न भूलें.
ये भी पढ़ें- 7 TIPS: ताकि शिफ्टिंग न बनें सरदर्द
2. रेजर ब्लेड
आपके घर पर भी एक से ज्यादा रेजर ब्लेड एक साथ खरीदे जाते होंगे और आप इन्हें बाथरूम में ही रखती होंगी. पर बाथरूम की नमी रेजर ब्लेड के लिए अच्छी नहीं है. ज्यादा नमी के कारण रेजर ब्लेड पर जंग भी लग सकते हैं.
रेजर ब्लेड को एयर-टाइट डब्बे में रखें और घर के किसी ड्राई जगह पर ही रखें.
3. मेकअप प्रोडक्ट्स
आजकल लोगों को इतनी हड़बड़ी रहती है कि मेकअप प्रोडक्ट्स भी अब ड्रेसिंग टेबल की जगह बाथरूम में रखे जाने लगे हैं. अगर आप भी समय बचाने के लिए ऐसा करने लगी हैं, तो तुरंत अपने मेकअप के सामान को हटा लें. गर्मी और नमी से मेकअप के सामान बर्बाद हो जाते हैं.
मेकअप प्रोड्क्टस को अपने बेडरूम में ही रखें.
4. दवाईयां
दवाईयां कई लोगों की जिन्दगी का अहम हिस्सा हैं. पर इसे भी खाना हम कई बार भूल जाते हैं. याद रखने के लिए इसे सबसे उपयुक्त जगह पर रखते हैं. उपयुक्त जगह ढूंढते-ढूंढते अगर आपने अपनी दवाईयां बाथरूम में रख दी हैं, तो उन्हें तुरंत वहां से हटायें. दवाईयों के पैकेट पर ये बात लिखी रहती है कि उन्हें तीव्र रौशनी और नमी से दूर रखना चाहिए. बाथरूम में दवाईयां रखने से दवाईयों का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है.
आप किचन में भी दवाईयां रख सकती हैं, अगर किचन की अल्मारी गैस स्टोव से दूर है तभी किचन में दवाईयां रखें.
ये भी पढ़ें- विंटर बेबी केयर टिप्स
5. तौलिया
दिनभर की थकान के बाद एक रिफ्रेशिंग बाथ से आप तरोताजा महसूस करती हैं. नहाने के बाद नर्म तौलिए से खुद को सुखाना भी बड़ा सुकून देता है. पर अगर नहाने के बाद इस्तेमाल होने वाला तौलिया भी आप बाथरूम में ही रखती हैं, तो तुरंत उसकी जगह बदलें. बाथरूम में ही तौलिए को रखने से तौलिया सूख नहीं पाता और उसमें से बदबू आने लगती है.
तौलिए को अपने बेडरूम की अल्मारी में ही रखें.