Balcony Decoration Ideas :  कुछ आसान और किफायती तरीकों से आप अपनी छोटी सी बालकनी को ड्रीमी और आकर्षक तरीके से सजा सकते हैं. हाई राइज बिल्डिंग्स में आप के पड़ोसी आप को नहीं जानते न ही वे आप के घर की अंदरूनी खूबसूरती को देख पाते हैं. मगर बालकनी में जिस तरह से आप ने सामान को रखा होता है उसे देख कर लोग बाहर से ही आप की पर्सनैलिटी और आप के घर का आइडिया लगा लेते हैं.

बालकनी को सजाने का पहला रूल यही है कि आप अपने घर के साथसाथ बालकनी की खूबसूरती और साफसफाई का भी खास खयाल रखें.

फोल्डिंग फर्नीचर का इस्तेमाल करें

लकड़ी या मैटल की फोल्डेबल टेबल और चेयर्स कम जगह के लिए बेहतरीन होती हैं. आप इन्हें फोल्ड कर के साइड में लगा सकते हैं. एक दीवार पर छोटी सी स्टोरेज बना कर इन्हें हैंग या अलमारी में रख सकते हैं. इस से आप का फर्नीचर भी लंबे वक्त तक चलेगा साथ ही आप को जरूरत पड़ने पर ओपन स्पेस भी मिल जाएगी. आप डिफरैंट कलर्स के फर्नीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिस से आप की बालकनी में रखी चेयर सिर्फ चेयर्स नहीं बल्कि डैकोर ऐलीमैंट लगें.

फेयरी लाइट और कलरफुल हैंगिंग्स

फेयरी लाइट्स और कलरफुल हैंगिंग्स से बालकनी में एक जादुई और रोमांटिक माहौल बनाया जा सकता है. हलकी रोशनी बालकनी को और भी कोजी और वार्म फील देती है. आप इस के लिए सोलर लाइट्स भी मंगवा सकते हैं जो आप की जेब पर बिजली का बिल भी नहीं पड़ने देंगी और हलकी धूप में भी चार्ज हो कर रातभर आप की बालकनी को जगमग करेंगी.

लो मैंटेनैंस पौधों का करें इस्तेमाल

बालकनी को प्राकृतिक और फ्रैश लुक देने के लिए पौधों का इस्तेमाल करें. छोटे गमलों, वर्टिकल गार्डन और वाल हैंगिंग प्लांट्स से बालकनी हरियाली से भर जाएगी. मनी प्लांट, स्नेक प्लांट और एरेका पाम जैसे लो मैंटेनैंस पौधे लगाने से बालकनी को मैंटेन करना भी आसान रहेगा. ये पौधे कम सनलाइट या बिना सनलाइट के भी अच्छे से ग्रो करते हैं और सालभर हरेभरे रहते हैं. साथ ही, डीआईवाई डैकोर से इसे और भी पर्सनल टच दिया जा सकता है. पुराने टायर, लकड़ी के बौक्स या डब्बों को पेंट कर के स्टाइलिश डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल करें. टूटेफूटे या बेरंग प्लांटर्स का इस्तेमाल न करें या उन्हें रिपेंट कर लें अथवा फिर दूसरे प्लांटर्स खरीद कर इस्तेमाल करें.

अगर आप थोड़ाबहुत प्लांटेशन का शौक रखते हैं तो आप हाइड्रोफोनिक गार्डनिंग भी कर सकते हैं. इस में आप पीवीसी पाइप से वर्टिकल गार्डिनिंग कर सकते हैं जिस में मिट्टी के बिना सिर्फ पानी से पौधे उगाए जाते हैं. इस में आप आसानी से उगने वाली पत्तियों वाली सब्जियां और हर्बस जैसे पुदीना, धनिया, पालक या फूल उगा सकते हैं. इस से आप की बालकनी गंदी भी नहीं होगी. आप मार्केट में उपलब्ध हाइड्रोफोनिक टावर खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

वालपेपर बढ़ाएंगे बालकनी की शान

बालकनी की वाल्स को आकर्षक बनाने के लिए ओल्ड ब्रिक स्टाइल वालपेपर लगाएं. यह न केवल बजटफ्रैंडली है बल्कि बालकनी को रस्टिक और विंटेज लुक भी देता है. यह वालपेपर लगाना आसान होता है और यह बालकनी के लुक को पूरी तरह से बदल सकता है. इस के साथ ही एक बड़े आकार का मिरर लगाने से बालकनी ज्यादा स्पेसियस और ब्राइट लगेगी. खासतौर पर अगर आप बौर्डर वाला स्टाइलिश मिरर चुनते हैं तो यह बालकनी के लुक में और निखार ला सकता है. मिरर को ऐसी जगह लगाएं जहां से रोशनी रिफ्लैक्ट हो या जहां पौधे लगे हों. ऐसा करने से बालकनी और भी खूबसूरत दिखेगी.

आरामदायक और स्टाइलिश बालकनी के लिए फ्लोर कुशन, बीन बैग या एक छोटा  झूला भी लगाया जा सकता है. इस से आप अपने छोटी सी स्पेस को रिलैक्सिंग और इनवाइटिंग बना सकते हैं. दीवारों का सही इस्तेमाल करने के लिए वर्टिकल शैल्व्स, वाल हुक्स और छोटे रैक्स लगाएं ताकि बालकनी में सजावट के साथसाथ स्टोरेज भी अच्छा हो. इस के अलावा रंगबिरंगे कुशन, मैक्रेमे वाल हैंगिंग और खूबसूरत परदे जोड़ कर इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.

इन छोटेछोटे बदलावों से आप की बालकनी न सिर्फ ड्रीमी और स्टाइलिश बनेगी बल्कि यह एक ऐसी जगह बन जाएगी जहां आप सुकून के पल बिता सकें. आप चाहे सुबह की चाय का आनंद लेना चाहें या रात के समय तारों की छांव में रिलैक्स करना चाहें, यह किफायती और सुंदर बदलाव आप की बालकनी को एक परफैक्ट ऐस्थेटिक स्पेस में बदल देगा.

ऐसे करें बालकनी लाइफ ऐंजौय

हर किसी का मन चाहता है कि कभी रिम िझम बारिश में तो कभी सर्दियों की धूप में या कभी दिनभर की गरम हवाओं के बाद ठंडक से भरी शाम अपनी बालकनी में गुजरे. कभी सूरज की पहली किरण को अपनी त्वचा पर महसूस करें तो कभी सनसैट में चाय का मजा लें. यही सब सोच कर तो घर खरीदते वक्त बालकनी से दिखने वाले नजारों को भी मद्देनजर रखा जाता है. मगर कुछ लोग बालकनी वाला घर ले तो लेते हैं लेकिन बालकनी में रहने का सलीका नहीं सीख पाते. या तो उन की बालकनी उन के खराब पड़े कूलर या सामान का अड्डा बन जाती है या फिर उस जगह को केवल कपड़े सुखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बालकनी सिर्फ एक ओपन स्पेस नहीं बल्कि आप का पर्सनल रिफ्रैशमैंट जोन भी होती है. इसे खूबसूरती से सजाने के साथसाथ सही तरीके से इस्तेमाल करना भी जरूरी है ताकि यह एक आरामदायक और सुकून भरी जगह बनी रहे.  अगर आप सच में बालकनी लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो पहले बालकनी ऐटीकेट्स को सम झना चाहिए.

मान लिजिए आप ने अपनी बालकनी को तो खूब बढि़या सजाया लेकिन जैसे ही चाय की प्याली ले कर आप बालकनी में पहुंचे तो नजारों में आप को किसी का फटा बदरंग जांघिया नजर आ रहा है तो कहीं रद्दी और कबाड़ तो कैसे आप अपनी बालकनी का आनंद ले पाएंगे? खुद के बारे में नहीं तो 1 परसैंट दूसरों के बारे में ही सोच कर बालकनी में रहने का सलीका जरूर सीखें.

बालकनी को कबाड़घर न बनाएं

सब से पहले बालकनी को स्टोरेजरूम न बनाएं. पुराने अखबार, रद्दी, बेकार फर्नीचर, टूटाफूटा सामान या खराब इलैक्ट्रौनिक आइटम्स को यहां जमा करने से बचें. यह न सिर्फ देखने में खराब लगता है बल्कि यह आप की बालकनी की पौजिटिव वाइब्स भी खत्म कर देता है. इस के बजाय, इसे एक साफसुथरा और और्गेनाइज्ड स्पेस बनाए रखें, जहां बैठ कर आप खुली हवा और नेचर का आनंद ले सकें. अगर आप को ऐक्स्ट्रा स्पेस की जरूरत है तो आप बालकनी में फाइबर या लकड़ी की हलकी अलमारी लगा लें. सामान को उस के अंदर ही रखें.

गंदे तरीके से कपड़े न सुखाएं

बालकनी में कपड़े सुखाना कोई गलत बात नहीं लेकिन अगर वे पुरानी और जर्जर रस्सियों पर टंगे हैं और पूरी स्पेस को अस्तव्यस्त बना रहे हैं तो यह बालकनी की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है. अगर आप को कपड़े सुखाने ही हैं तो एक कौंपैक्ट ड्राइंग रैक या रिट्रैक्टेबल क्लोथ लाइन का इस्तेमाल करें जो जरूरत पड़ने पर खोली और बंद की जा सके.

इस से बालकनी का लुक भी अच्छा

रहेगा और यह ज्यादा व्यवस्थित भी लगेगा. कोशिश यह भी करें कि सूखे कपड़ों को समय रहते उतार लें. कई बार कईकई दिनों तक कपड़े बालकनी में टंगे रहते हैं और हम उन्हें जरूरत पड़ने पर ही उतारते हैं. इस आदत को न अपनाएं और पहले से ही आप इस प्रैक्टिस में हैं तो इसे तुरंत बदलें.

टपकने नहीं दें गमलों का पानी

ऊंची बिल्डिंगों में गमलों से पानी टपकना भी एक बड़ी समस्या है. जब आप बालकनी को ग्रीनरी से सजाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा पानी डालने से वह नीचे के फ्लोर पर टपके नहीं. इस से न सिर्फ आप के नीचे रहने वालों को परेशानी होगी बल्कि आप की बालकनी भी गंदगी से भर सकती है. इस के लिए सैल्फवाटरिंग पौट्स या अंडरप्लेट्स का इस्तेमाल करें, जिस से अतिरिक्त पानी सही तरीके से स्टोर हो सके और नीचे गिरने से बचा जा सके. तो कोशिश करें आप की बागबानी का शौक दूसरों पर भारी न पड़े.

बालकनी को मिनिमलिस्ट लुक दें

बालकनी को ऐंजौय करने के लिए यह भी जरूरी है कि वहां आवश्यकता से अधिक सामान न रखें. बहुत ज्यादा फर्नीचर या बड़ीबड़ी डैकोरेशन आइटम्स बालकनी की ओपन स्पेस को खत्म कर देती हैं, जिस से वह भरीभरी और असुविधाजनक लगने लगती है. बेहतर होगा कि मिनिमलिस्ट अप्रोच अपनाएं और बालकनी को एक ऐसी जगह बनाएं जहां आप खुल कर सांस ले सकें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...