किसी को गिफ्ट भी देना है और बजट भी कम है, तो इन प्लांट्स से बेहतर दूसरा कोई औप्शन नहीं हो सकता है सस्ते होने के साथसाथ ये बड़ी आसानी से नर्सरी या औनलाइन से खरीदे जा सकते हैं.
लक्ष्मी कमल
प्लांट काफी ट्रेंड में हैं, यह हरे रंग के कमल की तरह दिखाई देता है. इस पौधों को नर्सरी में देखने के बाद आप खुद ही इसकी ओर खिंचे चले जाते हैं. इसे छोटे साइट के सुंदर पॉट में लगाकर अपने खास दोस्तों को उपहार की तरह भेंट कर सकते हैं. सक्युलेंट होने की वजह से इन्हें भी बारबार पानी देने की जरूरत नहीं होती है. इनडोर प्लांट होने की वजह से इन्हें अधिक धूप की जरूरत नहीं होती. वर्कस्टेशन पर टेबल के एक कोने में इस तरह के सक्युलेंट्स रखे जा सकते हैं. साइज के अनुसार इसके कीमत में अंतर होता है लेकिन अमूमन 150 तक में यह आसानी से खरीदे जा सकते हैं.

स्ट्रिंग ऑफ पर्ल : माेती की लड़ियों की तरह दिखनेवाला यह प्लांट अपनी खूबसूरती की वजह से पॉपुलर हो गया है. इसकी खास बात यह है कि इसे छोटे गमले में लगाकर हैंग कर सकते हैं. इसे एक बार लगा दिया जाए, तो यह ना ही सूखते हैं और ना ही मरते हैं. नर्सरी में नहीं उपलब्ध हो, तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग की मदद से खरीदें . 4 से 5 इंच के गमले में मिलनेवाले इस पौधे की कीमत 50 रुपए से शुरू हो जाती है.

डंकी टेल : जैसा कि नाम से जाहिर है यह घोड़े या गधे की पूंछ की तरह दिखाई देते हैं. यह पौधा भी गिफ्टिंग आइटम के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. इसका रखरखाव आसान है. काफी घना होने के कारण यह भराभरा होने का अहसास कराता है. यह काफी लंबा हो सकता है इसलिए इसे तोड़कर दूसरे पॉट में लगाएं और नए पौधे निकलने पर उपहार के रूप में दें . यह 70 से लेकर 100 रुपए तक में उपलब्ध है .
जेड प्लांट : यह बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं और इन्हें लगाना भी आसान हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इनके रखरखाब की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं. इसकी बोनसाई भी काफी आकर्षक होती है। बेहद छोटे आकार के जेड प्लांट्स को एक जगह रखा जाए, तो यह छोटे जंगल का मिनिएचर की तरह दिखते हैं. आमतौर पर छोटे साइज के जेड प्लांट की कीमत करीब 50 रुपए तक होती है.
वाइट पोथोज : मनी प्लांट से थोड़ा हटकर नजर आता है वाइट पोथोज का प्लांट. इसकी पत्तियों पर वाइट स्पॉट होते हैं इसकी वजह से यह संगमरमर सा दिखता है. यही कारण है कि मार्बल पोथोज भी कहते हैं. इसे छोटे से गमले में लगाया जाता है. यह पॉट के साथ 200 रुपए तक में मिल जाते हैं.
एग्लोनीमा : अपनी तरहतरह पत्तियों की वजह से एग्लोमीना हमेशा ही पसंद की जाती रही है. आजकल उपहार के रूप में इसे खूब दिया जा रहा है. इसकी कीमत करीब 400 के करीब होती है, अगर आपके लिए बजट मायने नहीं रखता है, तो एग्लोनीमा को उपहार के रूप में दे सकते हैं. यह गिफ्ट किसी को भी खुश कर देगा.