त्योहारों का मौसम आते ही हमारे दिलों में उत्साह और उमंग की एक नई लहर दौड़ जाती है और घर की साफसफाई शुरू हो जाती है वैसे तो घर को सजाना-संवारना हमारी भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इसमे घर की सफेदी यानी व्हाइट वाश का एक विशेष स्थान है. सफेदी से घर न केवल साफ और नया दिखता है, बल्कि इसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है जिससे हमारे मन और शरीर को सुकून मिलता है .
त्यौहारों के समय घर में मेहमानों का आनाजाना भी लगा रहता है. ऐसे में घर की सफेदी और सजावट आपके घर की शोभा को और बढ़ा देती है. सफेदी के बाद घर का वातावरण इतना आकर्षक और सुंदर हो जाता है कि बस घर निहारते रहने का मन करता है. अगर आप भी अपने घर को क्लासी और फ्रेश लुक देना चाहते हैं तो इन पेंट ट्रेंड्स को चुनकर अपने घर की दीवारो को चमका दीजिए .
सस्टेनेबल पेंट्स
पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते, 2024 में बायोफ्रेंडली और लोवोक (Low VOC) पेंट्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. यह पेंट्स स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक होते हैं और पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं.
नेचुरल कलर्स
2024 में प्राकृतिक रंगों का उपयोग बढ़ता जा रहा है. जैसे मिट्टी के रंग, हरा, नीला और हल्के भूरे रंगों का ज्यादा चलन हो रहा है. ये रंग घर में एक शांत और प्रकृति के करीब महसूस कराने वाला माहौल बनाते हैं.
बोल्ड एक्सेंट्स
हल्के रंगों के साथ बोल्ड और गहरे रंगों के एक्सेंट्स का उपयोग भी 2024 में ट्रेंड कर रहा है. जैसे दीवार के एक हिस्से को गहरे रंग में पेंट करना या फर्नीचर को चमकीले रंगों से सजाना.
मेटालिक फिनिश
मेटालिक पेंट्स का उपयोग घर को एक ग्लैमरस और मॉडर्न लुक देने के लिए किया जा रहा है. सोने, कांस्य और चांदी जैसे मेटालिक रंगों का उपयोग विशेष रूप से लिविंग रूम और डाइनिंग रूम में किया जा रहा है.
टैक्स्चर पेंट
दीवारों में टेक्स्चर देने के लिए टेक्स्चर पेंट्स का चलन भी बढ़ा है. यह घर की दीवारों को एक खास लुक देते हैं और एक साधारण कमरे को भी आकर्षक बना सकते हैं.
रंगों के साथ प्रयोग
2024 में लोग ज्यादा नए और अनूठे रंगों के साथ प्रयोग कर रहे हैं. जैसे, पीच, मिंट ग्रीन, और टेराकोटा जैसे रंगों का चलन बढ़ रहा है, जो घर को एक विशिष्ट और ताजगी भरा लुक देता है.
ग्रैडिएंट पेंटिंग
दीवारों पर एक ही रंग के विभिन्न शेड्स का प्रयोग भी 2024 में काफी लोकप्रिय हो रहा है. यह एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक देता है और कमरे में गहराई लाने में मदद करता है.
टिप्स और ट्रिक्
फ़ेस्टिवल में हमारे घर में काम दोगुना होता है और वाइट वाश करने में काफी समय लगता है ऐसे मे अगर इस काम को जल्दी निपटाना चाहते हैं, तो वाइट वाश कांट्रेक्टर को खड़े होकर सिर्फ़ सलाह न दें बल्कि उसकी मदद भी करे.बाज़ार में मिलने वाली पीपीई किट या पुराने कपड़े पहनकर आप पेंट कर सकते हैं और छोटी छोटी मदद से पेंटर के काम को तेज़ी से आगे बढ़ा सकते हैं साथ ही ख़ाली समय का अच्छा उपयोग भी कर सकते है.
फर्नीचर हटाना
सफ़ेदी के दौरान कमरे के फर्नीचर को हटाने या ढकने में मदद कर सकते हैं ताकि पेंट के धब्बे उन पर न पड़ें.
सही सामग्री उपलब्ध कराना
पेंटर को सभी आवश्यक पेंट, ब्रश, रोलर, सीढ़ी, टेप आदि उपलब्ध कराना ताकि काम में कोई रुकावट न आए.
रोशनी का ध्यान रखना
पेंटिंग के लिए कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करना ताकि पेंटर को स्पष्ट रूप से काम करने में आसानी हो.
टूल्स की सफ़ाई में मदद करना
पेंट करने के बाद जो ब्रश और रोलर है उनकी सफ़ाई में मदद करे ये एक छोटा काम है जो आप आसानी से कर सकते है जिससे समय भी बचेगा.इस तरह आप पेंटर के काम को सुगम बना सकते हैं और काम जल्दी और अच्छे से पूरा करवा सकते है.