आपके डेंटिस्ट ने आपसे कहा होगा जब टूथब्रश पुराना हो जाये तो उसे फेंक दें. लेकिन आज हम आपको कहेंगे कि नहीं उसे अपने पास रखें, क्योंकि वह आपके काम आएगा. पुराने टूथ ब्रश के ब्रिसल हार्ड हो जाते हैं जिससे कई सारी चीजें आसानी से साफ हो जाती हैं.

जैसे जूते, स्टोव, और आपका हेयरब्रश यह सब टूथ ब्रश से आसानी से साफ़ हो जाता है. ब्रश के ब्रिसल जितने हार्ड होंगे उतनी ही अच्छा सफाई करेंगे. आपके घर की सफाई टूथ ब्रश के साथ और आसान हो जायेगी अगर आप उसके साथ थोड़े डिटर्जन्ट का इस्तेमाल दाग साफ़ करने के लिए करेंगे और खूशबू के लिए नींबू से रस इस्तेमाल कर सकते हैं.

गंदे जूते

सुबह आपको ऑफिस जाना है मगर आपके जूते गंदे हैं. तो पुराने टूथब्रश से अपने जूतें साफ करें. टूथब्रश को थोड़े डिटर्जेंट के घोल में डुबायें और उससे जूते पर लगी मिट्टी को साफ करें.

स्टोव

किचन स्टोव से आस पास खाने पीने की गन्दगी को पुराने टूथब्रश से साफ किया जा सकता है टूथ ब्रश को साबुन के घोल में डुबोएं और रगड़ कर साफ करें सब आसानी से साफ हो जायेगा.

गंदे कपड़े

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद भी अगर उस पर दाग रह जाते हैं तो उसे पुराने टूथ ब्रश से साफ़ करें. ब्रश को दाग पर गोल गोल रगड़ें इससे जिद्दी दाग साफ हो जाएंजगे.

कंघी

कंघी में फसे आपके बाल और गन्दगी को टूथ ब्रश से साफ किया जा सकता है. तो क्यों ना आप अपने घर की सफाई कंघी और हेयर ब्रश से करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...