आपने घरों में अक्सर देखा होगा कि पेंट की बाल्टियों को बाथरूम में इस्तेमाल करते हैं और जब वहां वे पुरानी पड़ जाती हैं तो उनका गमला बना दिया जाता है. ऐसा ही कुछ क्रिएटिव काम आज हम आपको बताने जा रहे हैं लेकिन वह तकिए के लिए होगा. जी हां, तकिए पिचक जाने के बाद उनका कोई काम नहीं रह जाता है और उनके कवर भी एक लिमिट के बाद इस्तेमाल करने के लिए सही नहीं रह जाते हैं.
ऐसे कवर को थोड़ी क्रिएटिविटी से घर के लिए ही दूसरा सामान बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि तकिए के कवर से क्या-क्या सामान बनाया जा सकता है.
लिनेन नैपकिन
घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले लिनेन नैपकिन को बाहर से खरीद कर लाने की आवश्यकता नहीं है. आपके घर में पड़े पुराने तकिए के कवरों को सही से काट लें और उन्हे किनारे से तुरप दें और आपका लिनेन नैपकिन तैयार हो जाएगा. बस आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आकार, वर्गाकार होना चाहिए. ताकि वह भद्दा न दिखें.
बच्चों की ड्रेस
अगर आपके घर के फेदर लुक के तकिए के कवर बेकार पड़े हैं तो थोड़ा सा वक्त देकर उन्हे अच्छी सी ड्रेस के रूप में कट करें और सिल लें. इससे आपके बच्चे की ऐसी ड्रेस तैयार हो सकती हैं जिसे आप उसे गार्डन में खिलाते समय पहना सकते हैं जो गंदी होने पर आपको टेंशन नहीं होगी.
पैक करने वाले पेपर
तकिए के कवर काफी सुंदर होते हैं इनसे आप सामान को पैक करने वाले कवर बना सकते हैं जो कि टिकाऊ और कॉस्ट इफेक्टिव होगें. इन्हे आप काफी अच्छी तरह से सजा भी सकते हैं.