खुशियों के त्योहार दीवाली पर गिफ्ट्स देने और लेने का खूब चलन है और हो भी क्यों न, एक खूबसूरत सा गिफ्ट किसी भी रिश्ते की दूरी को मिटा जो सकता है. क्या आप इस दीवाली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ स्पेशल गिफ्ट देने की सोच रही हैं? अगर हां तो हम आपको बताएगें कि इस दीवाली आप अपने किसी खास का दिल कैसे जीत सकती हैं.
हर इंसान की अपनी अलग-अलग पसंद होती है तो उनको उसी हिसाब से गिफ्ट देना चाहिये. गिफ्ट देना तभी सफल भी माना जाता है जब आप दोस्तों और परिवारजन के मुंह पर खुशी देखें. तो आइये इस दिवाली आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके ही पसंद के गिफ्ट दे कर खुश कर दें.
मिठाइयां
इस दिन मिठाई खाना और खिलाना दोनों ही रिवाज है. रसगुल्ला, सोन पापड़ी, गुलाब जामुन, भुजिया, बिस्कुट व पेठे आदि के कौम्बी बाजार में भरे पड़े हैं. कोशिश करें कि जिनको आप मिठाई दे रहे हों उनकी पसंद को जान लें.
ड्राई फ्रूट पैक
आज कल लोग ड्राई फ्रूट देना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मिठाई की तरह कुछ भी खराब होने की गुंजाइश नहीं होती है.
चाकलेट-बिस्कुट
अगर आप किसी छोटे बच्चे को चाकलेट-बिस्कुट आदि देना चाहती हैं तो पास की किसी लोकल बेकरी से ही कुकीज बास्केट खरीदना बेहतर होगा क्योंकि बाजार में मिलने वाले विदेशी पैक्स की एक्सपायरी डेट्स संदेहास्पद रहती है.
गिफ्ट कार्ड्स
हालांकि भारत में ये प्रचलन कम है, लेकिन गिफ्ट कार्ड्स देने के बारे में एक बार सोचा जा सकता है. रिटेल आउटलेट के कार्ड, मूवी टिकट से लेकर कई ई-कौमर्स साइट और बैंक कई तरह के औफर देते हैं. हालांकि इसे गिफ्ट करते वक्त भी ध्यान रखना चाहिए. ध्यान रहे कि आप जिस रिटेलर का कार्ड दें उसके आउटलेट्स सभी जगह हों. इसके साथ कार्ड का वैलिडिटी पीरियड भी चेक कर लें, ये कम से कम 1 साल तक हो.
रिस्ट वाच
अपने छोटे या बडे़ भाई को आप घडी़ भेंट कर सकती हैं. आजकल बाजार में घड़ियों की अच्छी रेंज के साथ-साथ अच्छी डिजाइन भी आने लगी है.
ट्रेडिशनल गिफ्ट
अगर मौका दिवाली का है तो सोने चांदी के कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट भी दिए जा सकते हैं. जैसे चांदी की मछली और चांदी का सिक्का.
होम लिनेन
इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं इसलिए अगर आप उन्हें डिजाइनर कुशन कवर, फ्लावर पौट्स, एंटीक पीस, सेंटेड कैंडल्स, पेंटिंग, बेड शीट, कुशन और पिलो कवर्स जैसी चीजें दे सकती हैं.
कपड़े
सूट लेंथ, शर्ट-पैन्ट व सलवार या साड़ी ऐसे उपहार हैं, जो अपने सहयोगियों या वर्कर्स को दिवाली के शुभ मौके पर दिए जा सकते हैं. आज कल तो हर गारमेंट्स स्टोर्स में इनकी अच्छी वैरायटी उपलब्ध है.
कैंडल्स
जगमगाते दीये और मोमबत्तियों की रोशनी किसी भी मौके को खूबसूरत बना सकती है. इसलिए रंग-बिरंगी मोमबत्तियां देना बहुत ही अच्छा औप्शन रहेगा.