पैंडैंट लाइट, स्कांसेज रिसैस्ड लाइट, झूमर, फ्लोर और टेबल लैंप हमारे कमरों को ही नहीं, बल्कि जीवन को भी रोशनी से भर देते हैं. लेकिन हर बीतते सीजन और साल के साथ इन का चलन और स्टाइल भी बदलता

रहता है. अच्छी रोशनी ही घर की भीतरी खूबसूरती में चारचांद लगाती है. यह कमरे के लुक, हमारे मूड और माहौल को पूरी तरह बदल देती है. इस फैस्टिवल आप भी दीजिए अपने घर को अनोखा रूप, लाइट्स से सजाइए घर का कोनाकोना.

झूमर

झूमर आभूषण की तरह होता है, जो घर को अनूठी चमक देता है. जिओमैट्रिक डिजाइन के लिए आप ओर्ब झूमर चुन सकती हैं. इसी तरह घूमने वाला झूमर लगा कर आसमान में चमकते सितारों जैसा माहौल घर में बना सकती हैं. हैंगिंग यानी लटकने वाले झूमर ऊंची छत पर अच्छे लगते हैं. इन्हें डाइनिंगरूम की टेबल या पूल टेबल के ऊपर लगाया जा सकता है.

रंगों की बात करें तो इन के ढेरों विकल्प हैं. अगर आप घर को चमकती रोशनी देना चाहती हैं तो सफेद रंग चुनें. गुलाबी रंग रंगीन एहसास देता है, तो सुनहरा भव्य अनुभव प्रदान करता है. अपने कमरे के आकार के अनुसार एक सही साइज का झूमर चुनें. छोटे झूमर छोटे कमरे, बाथरूम या प्रवेशद्वार पर अच्छे लगते हैं.

आप ऐंटीक से ले कर आधुनिक डिजाइन तक चुन सकती हैं. अगर आप को हलके डिजाइन पसंद हैं तो सफेद धारीदार झूमर चुनें. ऐसा मैटीरियल चुनें जो आप के घर के इंटीरियर के साथ मेल खाता हो. रौट आयरन से बना झूमर अच्छा मैटल लुक देता है.

पैंडैंट्स की खूबसूरत दुनिया

खूबसूरत और आकर्षक पैंडैंट्स घर को राजसी एहसास देते हैं. घर चाहे किसी भी स्टाइल में डिजाइन किया गया हो, पैंडैंट लाइट्स हर घर के लिए परफैक्ट हैं. डिजाइनर ग्लास पैंडैंट अपने खूबसूरत रंगों और आधुनिक डिजाइनों का बेहतरीन मेल है.

पैंडैंट फिक्स्चर लिविंगरूम को पर्याप्त रोशनी और खूबसूरती देते हैं. अकसर इन्हें ऊंची छत वाले कमरों में लगाया जाता है.

बैडसाइड लाइटिंग

लाइट्स बैडरूम को बेहद खास बनाती हैं. सही रोशनी बैडरूम का माहौल आरामदायक बनाती है, जहां आप दिन भर का तनाव भूल कर आराम कर फिर से तरोताजा हो जाएं.

बैडसाइड लाइटिंग की बात करें तो अकसर बात टेबल लैंप पर आ कर खत्म हो जाती है और लोग इस से आगे बढ़ कर कुछ नहीं सोचते. लेकिन इस दायरे से बाहर बैडसाइड पैंडैंट भी हैं, जो आप के बैडरूम को नया लुक देते हैं और साथ ही आरामदायक रोशनी का अनूठा एहसास भी देते हैं.

लाइट की लेयर्स बनाएं

लाइट की लेयर्स कमरे को अनूठी चमक देती हैं और हर कोने से उभरती हुई प्रतीत होती हैं. लिविंगरूम में मैटल से बना झूमर खूबसूरत लगता है, जो अपनी रोशनी को कमरे के हर कोने तक पहंचा देता है. इसी तरह शीशे के ऊपर ट्विन स्कांसेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. सीटिंग एरिया में स्क्रौलिंग फ्लोर लैंप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आधुनिक लाइट्स

कमरे को सजाते समय लाइटिंग पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आप सही डिजाइन के झूमर या लैंप चुनें तो ये आप के घर के इंटीरियर में चारचांद लगा देंगे. डाइनिंगरूम टेबल के लिए सुनहरा चमकदार रोशनी वाला झूमर चुन सकती हैं, तो बैडरूम के लिए नक्काशी युक्त मंद रोशनी वाला झूमर चुन सकती हैं.

झूमर किसी भी कमरे की खूबसूरती में चारचांद लगा सकते हैं. ये सिर्फ फौर्मल सिटिंगरूम के लिए ही नहीं होते हैं. आप सीढि़यों, रसोई या बच्चों के बैडरूम में भी छोटा सा झूमर लगा सकती हैं. इसी तरह एक छोटा सा गुलाबी झूमर आप के कमरे को भी बेहद आकर्षक बना देगा. इन दिनों क्लासिक डाइनिंगरूम झूमर का बहुत चलन है. आप अपने बाथरूम में भी क्रिस्टल से युक्त झूमर लगा सकती हैं.

इसी तरह कई प्राकृतिक रंगों से भरपूर लकड़ी का झूमर भी लगा सकती हैं. बैडरूम में ऐसा झूमर होना चाहिए जो आप को रिलैक्स करे, जिस की लाइट को आप डिम कर चैन की नींद सो सकें.

स्कांसेज

ये छत के बजाय दीवार पर लगाए जाते हैं. इन पर लगे शेड्स या ग्लास रोशनी को सौफ्ट बनाते हैं. लिविंगरूम में इन्हें जोड़ों में, फायरप्लेस के दोनों ओर लगाया जाता है. ये उन कमरों के लिए उपयुक्त होते हैं जहां आप डिनर के बाद एकसाथ मिल कर बैठते हैं.

फौल्स सीलिंग लाइट

इस तरह की लाइट पर्याप्त रोशनी देती है. इसे छत के बजाय फर्श के नजदीक लगाया जाता है. यह ज्यादा चमकदार रोशनी देती है. इस से लिविंगरूम के पैनल छिपाना भी आसान है, क्योंकि वे छत में छिप जाते हैं.

टेबल लैंप

ये कमरे को रोशनी से सजाने का अनूठा तरीका हैं. टेबल लैंप्स कम चमक के साथ भीनी रोशनी देते हैं. ये कमरे में गरमाहट और आराम का एहसास देते हैं. टेबल लैंप के पास आप टेबल पर अपने प्रियजन की तसवीर भी सजा सकती हैं.

सजावटी शीशे

बड़े खिड़की जैसे शीशे लिविंगरूम को ऐंटीक अपील देते हैं. हलकी दीवारों और प्राकृतिक रोशनी के कारण तेज रोशनी वाले ओवरहैड लैंप की जरूरत नहीं रहती है.

– अमित जिंदल, गोपी चंद ऐंड सन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...