परिवर्तन प्रकृति का नियम है जिस प्रकार एक जैसा भोजन खाकर मन ऊब जाता है उसी प्रकार एक जैसी घर की सेटिंग देखकर भी हम बोर हो जाते हैं.  यही नहीं घर की सेटिंग या लुक में किया गया परिवर्तन हमारे मन में सकारात्मकता भी लाता है.  कई बार कमरे का लुक बदलने की इच्छा भी होती है परन्तु समझ नहीं आता कि क्या किया जाए कि लुक में कुछ बदलाव भी हो जाये और हमारा बजट भी न गड़बड़ाए.  आज हमको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप आसानी से अपने ही बजट में घर का लुक बदल सकतीं हैं.

1. कमरे में सफेद या हल्के रंग से पेंट करवाने के स्थान पर गहरे रंग का प्रयोग करें, यह सही है कि हल्के रंगों के प्रयोग से छोटा कमरा भी बड़ा प्रतीत होता है परन्तु हल्के रंग कमरे के लुक को डल कर देते हैं जब कि डार्क रंग कमरे में उठाव लाते हैं.  आवश्यक नहीं है कि आप पूरे घर में ही पेंट करवाएं बल्कि कुछ कम गन्दी जगहों पर आप टचअप करवाकर केवल ड्राइंग रूम में ही पेंट करवा सकते हैं इससे आप अतिरिक्त खर्च से बच जाएंगे.

2. कमरे की दीवारों पर एक जैसे पैटर्न के स्थान पर अलग अलग पैटर्न का प्रयोग करें इससे कमरा विविधता पूर्ण लगेगा.  मसलन दीवारें स्ट्रिप्स, पर्दे फ्लोरल और कोई दीवार एकदम प्लेन रखें इससे कमरा रंगों से भरपूर और सुंदर लगेगा.  हर कमरे में अलग अलग पैटर्न  भी रखा जा सकता है.  यदि आपका बजट पर्दे बदलने का नहीं है तो आप कमरे के पर्दों को मिक्स मैच करके या अदल बदल कर लगाएं इससे कम बजट में ही आपके घर का लुक एकदम बदल जायेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...