परिवर्तन प्रकृति का नियम है जिस प्रकार एक जैसा भोजन खाकर मन ऊब जाता है उसी प्रकार एक जैसी घर की सेटिंग देखकर भी हम बोर हो जाते हैं. यही नहीं घर की सेटिंग या लुक में किया गया परिवर्तन हमारे मन में सकारात्मकता भी लाता है. कई बार कमरे का लुक बदलने की इच्छा भी होती है परन्तु समझ नहीं आता कि क्या किया जाए कि लुक में कुछ बदलाव भी हो जाये और हमारा बजट भी न गड़बड़ाए. आज हमको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप आसानी से अपने ही बजट में घर का लुक बदल सकतीं हैं.
1. कमरे में सफेद या हल्के रंग से पेंट करवाने के स्थान पर गहरे रंग का प्रयोग करें, यह सही है कि हल्के रंगों के प्रयोग से छोटा कमरा भी बड़ा प्रतीत होता है परन्तु हल्के रंग कमरे के लुक को डल कर देते हैं जब कि डार्क रंग कमरे में उठाव लाते हैं. आवश्यक नहीं है कि आप पूरे घर में ही पेंट करवाएं बल्कि कुछ कम गन्दी जगहों पर आप टचअप करवाकर केवल ड्राइंग रूम में ही पेंट करवा सकते हैं इससे आप अतिरिक्त खर्च से बच जाएंगे.
2. कमरे की दीवारों पर एक जैसे पैटर्न के स्थान पर अलग अलग पैटर्न का प्रयोग करें इससे कमरा विविधता पूर्ण लगेगा. मसलन दीवारें स्ट्रिप्स, पर्दे फ्लोरल और कोई दीवार एकदम प्लेन रखें इससे कमरा रंगों से भरपूर और सुंदर लगेगा. हर कमरे में अलग अलग पैटर्न भी रखा जा सकता है. यदि आपका बजट पर्दे बदलने का नहीं है तो आप कमरे के पर्दों को मिक्स मैच करके या अदल बदल कर लगाएं इससे कम बजट में ही आपके घर का लुक एकदम बदल जायेगा.
ये भी पढ़ें- कुतुबमीनार से भी ऊंचा है ये किला, यहां से दिखता है पाकिस्तान
3. कमरे के शो पीस, पर्दे, बेडशीट और रग्स आदि को मैच करने के स्थान पर विविधता पूर्ण रखें कमरा एकदम कलरफुल लगेगा. पीतल, कांसे के शोपीस को इमली, नीबू, य दही के पानी से धोकर साफ करके नए फूल लगाकर जगह बदल दें इससे आपको शोपीस एकदम नए से लगने लगेंगे.
4. बाथरूम में लकड़ी का कवर्ड या वालपेपर बाथरूम का पूरा लुक बदल देते हैं. इसके लिए हाफ दीवार पर वाल पेपर लगाकर नीचे की साइड में लकड़ी लगवाए. नमी से बचाने के लिए किसी वाटरप्रूफ अधेसिव का प्रयोग करें. यहां पर आप चीजों की जगह चेंज करके और मग बाल्टी आदि बदलकर नया लुक प्राप्त कर सकतीं हैं.
5. किचेन में रग्स और वालपेपर का प्रयोग करें इससे किचिन एकदम स्टाइलिश लगने लगेगी. वाल पेंटिंग डेकोरेटिव पौधों का प्रयोग भी किया जा सकता है. हां यहां के रग्स को अतिरिक्त साफ सफाई की आवश्यकता होती है इसके लिए आप इसे सप्ताह में एक बार अवश्य धोएं. किचिन की टॉवल और कपड़ों को अवश्य चेंज करें.
6. यदि आपका बजट है तो घर की सीलिंग सफेद के स्थान पर किसी डार्क शेड या वुड से करवाएं इससे आपके घर को एकदम नवीन लुक मिलेगा. आजकल लकड़ी पर कारविंग करके छत पर लगाने का भी बहुत चलन है परन्तु आम पेंट के मुकाबले यह थोड़ी महंगी होती है.
इंटीरियर डेकोरेटर आशीष मालवीय से की गई बातचीत पर आधारित
ये भी पढ़ें- खाने पीने की शौकीन हैं तो करें दक्षिण भारत की सैर