जगमग रोशनी, धूमधड़ाके, खुशी, उत्साह और उमंग का फैस्टिवल है दीवाली. इस दिन लोग न सिर्फ अपने लुक को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि अपने घर को बैस्ट दिखाने के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां करते हैं.
पूरे घर की साफसफाई के साथ दीवाली का दिन पास आते ही बैस्ट डैकोरेशन से अपने घर को खूबसूरती से सजाने में कोई कसर नही छोड़ते. इस के लिए लोग हमेशा की तरह कलरफुल लाइट्स, कैंडल्स और दीए की जगमग से घर का कोनाकोना रोशन करते हैं.
तो क्यों न इस बार कुछ ऐसा किया जाए जिस से इस दीवाली आप का घर सब से अलग और बेहतर दिखे. इस के लिए हम आप को बता रहे हैं कुछ ऐसे परफैक्ट, यूनिक और अट्रैक्टिव आइडियाज, जिन को अपना कर आप भी घर को यूनिक दिखा सकती हैं :
डैकोरेशन के शानदार आइडियाज
दीवाली के दिनों आप को मार्केट में डैकोरेशन के एक से बढ़ कर एक यूनिक आइटम्स मिल जाएंगे. लेकिन आप अपने घर के अनुसार ही डैकोरेशन आइटम्स को सिलेक्ट करें. कुछ लोग घर को सजाने में बहुत सारे डैकोरेशन आइटम्स खरीद कर घर को सजाते हैं जिस से घर बहुत भराभरा तो लगता है मगर उतना अच्छा नहीं लगता. अगर आप कुछ यूनिक आइडिया को फौलो करेंगी तो आप का घर भी दीवाली की जगमग में अपनी अलग ही चमक बेखेरेगा. तो क्यों न डैकोरेशन की शुरुआत घर के मेनगेट से ही की जाए.
मेन गेट से हो डैकोरेशन की शुरुआत
दीवाली फैस्टिवल पर सब से पहले घर को डैकोरेट करने के लिए मेनगेट यानि घर के मुख्य द्वार से खूबसूरत रंगोली बना कर शुरुआत करें. रंगोली के पैटर्न से अपने घर को सजाना लंबे समय से स्वागत और उत्सव के संकेत के रूप में देखा जाता रहा है. आजकल मार्केट में तरहतरह के डिजाइन वाली स्टीकर वाली रंगोली मिल जाएगी जिसे आप आसानी से मेनगेट की फर्श से चिपका सकती हैं लेकिन इस बार आप कुछ क्रिऐटिव करना चाहती हैं तो आप फ्लोटिंग वाली रंगोली बनाएं जो पानी और फ्रैश फ्लौवर्स से बनती है.
फ्लोटिंग और फ्लोर कौर्नर रंगोली
इस में एक बड़ा खूबसूरत डिजाइन वाला बाउल लें, उस में पानी भर दें. फिर इस में दीए, फ्लौवर्स पेटल्स और अन्य फ्रैगरेंस आइटम्स से सजाएं. इस में पानी की सतह पर डिजाइन बनाया जाता है. यह रंगोली एक यूनिक कला है, जिसे आप अपने घर के बाहर और अंदर कहीं भी सजा सकती हैं. इसे देख कर ही ताजगी का एहसास होता है और फैस्टिवल का वातावरण भी बैस्ट हो जाता है. इस के लिए आप को ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इस के अलावा आजकल फ्लोर कौर्नर रंगोली डिजाइन काफी चलन में है.
अगर आप के घर में जगह कम है तो अपने घर के कोनों को सजाने के लिए कलरफुल फ्लौवर्स और ग्रीन लीव्स से डिजाइन बना कर सजाएं.
प्रवेशद्वार में तोरण और वंदनवार हो खास
दीवाली के अवसर पर घर के दरवाजे की सजावट का विशेष महत्त्व है. बाहर से ही घर का लुक ऐसा होना चाहिए जिस से आने वाले गेस्ट की निगाहें ठहर जाएं. इस के लिए आप को मार्केट में बनेबनाए तोरण और वंदनवार मिल जाएंगे. लेकिन गेंदे के नैचुरल फ्लौवर्स और आम की हरी पत्तियों से दरवाजे को सजाने से घर का लुक खास होता है. इसे लगाए बिना दीवाली की सजावट और त्योहार की खुशियां अधूरी रह जाती हैं.
मिट्टी की मटकियों से करें डैकोरेट
आप घर के मुख्य दरवाजे को मिट्टी की मटकियों से सजा सकते हैं. इस के लिए आप को मिट्टी की मटकियों को एक के ऊपर एक लगा कर खूबसूरत डिजाइन बनाना है और इसे उस जगह के कोने में लगा कर कलर पेंटिंग, गोटापट्टी, मिररवर्क से डैकोरेट करें. यह स्टाइल सभी को प्रभावित करेगा और लोग आप के डैकोरेशन की तारीफ करते नहीं थकेंगे.
डैकोरेटिव लाइटिंग लैंप
दीवाली में घर के अंदर और बाहर की सजावट के लिए लाइटिंग डिस्प्ले के साथ इंजौय करना न भूलें. इस के लिए टेबल लैंप, हैंगिंग लैंप और फ्लोर लैंप बेहतरीन औप्शन हैं. आप टेबल लैंप को साइड टेबल, शैल्फ या फ्लोर पर रख सकते हैं. डाइनिंग टेबल के ऊपर या घर के प्रवेशद्वार पर हैंगिंग लैंप बहुत अच्छे लगते हैं.
लिविंगरूम या बैडरूम के लिए फ्लोर लैंप बैस्ट लगते हैं. अगर आप अलगअलग प्लेसमेंट के साथ प्रयोग कर के डिफरैंट कलर के बल्ब लगाएंगे तो घर की रोशनी में चार चांद लग जाएगा.
डिजाइनर मिट्टी के लैंप
इस दीवाली आप दीए के अलावा मिट्टी से बने लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मिट्टी के लैंप के अंदर कैंडल की जलती हुई रोशनी जब लैंप के डिजाइन से छन कर बाहर आती है तो इस की रोशनी में घर और भी खूबसूरत लगता है. इसे आप घर की बालकनी और छत को डैकोरेट कर सकते है. ये मार्केट में आप को आसानी से मिल जाएंगे.
लालटेन और जार स्टाइल दीए
इस दीवाली अगर अपने घर को क्लासी लुक देना चाहते हैं तो आप सिंपल मिट्टी के दीयों की जगह कुछ अलग तरह के दीयों का इस्तेमाल करें. इस के लिए आप लालटेन स्टाइल के दीयों को ले सकती हैं. ये लालटेन स्टाइल लालटेन आप को मार्केट में डिफरैंट कलर के आसानी से मिल जाते हैं जिस में आप दीए जला कर अपने घर को सजा सकते हैं.
इस की रोशनी दूर तक जाती है और घर जगमग हो उठता है. इस के अलावा आप कलरफुल खूबसूरत जार स्टाइल दीए का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. मार्केट में ये जार आसानी से मिल रहे हैं. इन जार के अंदर दीए जला कर आप अपने घर की खूबसूरती को और भी जगमग कर सकते हैं.
कलरफुल लाइटिंग झालर
दीवाली सजावट और रोशनी का फैस्टिवल है. घर को रोशन करने के लिए घर के अंदर भी कलरफ़ुल इलैक्ट्रिक लाइट्स से सजावट की जा सकती है. डिफरैंट डिजाइन और कलर्स वाली झालरें मार्केट में उपलब्ध हैं. जैसे दीए की शेप वाली झालर जो जलने के बाद काफी सुंदर लगती हैं. फेयरी लाइट्स, जिसे घर या बाहर कहीं भी सजा सकते हैं. इस के अलावा पाइप वाली झालर की डैकोरेशन काफी अच्छी लगती है. इसे आप कमरे, खिङकियों और एलईडी के पीछे लगा सकते हैं.आप एलईडी बल्ब में कई तरह के डिजाइन और कलर खरीद कर घर को सजा सकते हैं.
तो फिर, इस दीवाली इन खास आइडियाज से घर को रोशन करें और इस फैस्टिवल का भरपूर मजा लें.