सफेद जूतें स्मार्ट लगते हैं, पर वे ज्यादा दिन तक सफेद नहीं रहते. उन पर गंदगी जमने लगती है. उन्हें साफ करने में भी मेहनत लगती है. वाशिंग मशीन के भरोसे जूतों को नहीं छोड़ा जा सकता. बच्चों के जूते तो और भी ज्यादा गंदे होते हैं. अब उनको खेलने-कूदने से तो रोका नहीं जा सकता और आपका काम बढ़ जाता है. पर इस आसान सी ट्रीक से आप मिनटों में सफेद जूतों को चमका सकती हैं.

इसके लिए आपको बस एक टूथब्रश, एक बाउल और किचन की कुछ सामग्रीयों की जरूरत पड़ेगी.

1. 1 टेबल स्पून बाइकार्बोनेट सोडा, आधा टेबल स्पून पानी, आधा टेबल स्पून हाईड्रोजन पेरोक्साइड को एक बाउल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.

2. जूतों से लेस निकालें. अब एक टूथब्रश की सहायता से पेस्ट को जूतों पर लगायें. लेस को बाउल में डाल दें ताकि बाउल में बचा हुआ पेस्ट उन पर लग जाए.

3. जूतों और लेस को धूप में 4-5 घंटों के लिए सूखा लें

4. डिटरजैंट से जूतों और लेस को धो लें. धूप में सुखायें

गंदे जूतें नए जूतों की तरह चमक उठेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...