फर्नीचर को नया बनाये रखना बहुत कठिन होता है. अत: इसे नया बनाये रखने के लिए आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में मालूम होना चाहिए जिससे आपका फर्नीचर अच्छा और अनोखा दिखे. आइए देखें कि पुराने फर्नीचर को नया कैसे बनाया जा सकता है तथा आपको इन सब बातों के लिए समय क्यों देना चाहिए?

1. कवर

आपके पुराने लकड़ी के फर्नीचर पर खरोचें आ जाती हैं. इस प्रकार के पुराने फर्नीचर को नया कैसे बनायें? गहरे रंग के लकड़ी के फर्नीचर के लिए खरोचों पर पिसी हुई कॉफ़ी लगायें. 10 मिनिट तक इंतज़ार करें. फिर नरम और सूखे कपड़े से पोंछ दें. हलके रंग के फर्नीचर के लिए पिसी हुई अखरोट के चूर्ण का उपयोग करें.

2. पेंट

यह फर्नीचर को अनोखा लुक देने का एक प्रभावी तरीका है. आप अपनी कुर्सियों और टेबल को भूरे रंग या उसके विभिन्न शेड्स से पेंट करके उसे पारंपरिक लुक दे सकते हैं. नए रंग मौसम के प्रभाव से आपके फर्नीचर की रक्षा करते हैं.

3. दाग धब्बे दूर करें

आप जानते हैं कि लकड़ी से चाय और कॉफ़ी के धब्बों को दूर करना कितना कठिन होता है. कैनोला ऑइल और विनेगर से ये दाग आसानी से साफ़ हो जाते हैं. एक चौथाई तेल में तीन चौथाई विनेगर मिलाएं. कॉटन के कपड़े (सूती कपड़े) की सहायता से इस घोल को फर्नीचर पर लगायें. आप कुछ ही मिनिटों में बदलाव देखेंगे.

4. व्हाइट पेंट

यदि आपके परदे गहरे रंग के हैं तो अपने पुराने फर्नीचर को सफ़ेद रंग से पेंट करें जिससे आपके कमरे को एक अनोखा लुक मिलेगा. इससे फर्नीचर उत्तम दर्जे का दिखेगा तथा रंग का संतुलन भी सुरुचिपूर्ण ढंग से रखा जा सकेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...