सर्दियों में हम घर के अंदर ही ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. सर्दियों के हिसाब से ही घर का लुक भी होना चाहिए. लुक चेंज करने के साथ ही घर को गर्म रखना भी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी मेहनत और थोड़े से खर्च से यह काम आसानी से किया जा सकता है.

दीवारों पर हों ब्राइट कलर्स

सर्दी और गर्मी का अंतर रंगों से ही स्पष्ट होता है. जहां गर्मी में हल्के रंगों का इस्तेमाल अच्छा लगता है, वहीं सर्दियों में वॉर्म और ब्राइट कलर्स अच्छे लगते हैं. इसलिए सर्दियों में घर पेंट करवाने के लिए वॉर्म शेड्स या वुड कलर्स ही चुनें. रेड, ऑरेंज या यलो के इस्तेमाल से भी घर में ऊर्जा का संचार होता है. दो कंट्रास्ट रंग एक साथ न लगाएं

लाइटिंग

जब बात लाइटिंग की हो तो आप अपने कमरे को टास्क और एक्सेंट लाइटिंग से वॉर्म रख सकती हैं. इसके अलावा रूम को खूबसूरत और वॉर्म रखने के लिए फ्लोर और वॉल लाइटिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. फ्लोरेसेंट बल्ब की जगह टंगस्टन बल्ब का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह कमरे को वॉर्म लुक देता है.

पर्दे हों दीवारों जैसे

घर में गर्माहट महसूस करने के लिए डार्क शेड के पर्दे लगाएं. इससे गर्मी का एहसास होता है. वैसे भी पर्दे किसी कमरे का लुक बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कार्पेट

पैरों को गर्म रखने के लिए घर में कारपेट बिछाएं. आजकल बाजार में कई रंग, डिजाइन, पैटर्न, साइज व आकार के कारपेट उपलब्ध हैं. ध्यान रहे कि आप जो भी कारपेट खरीदें वह घर की मौजूदा शैली और रंग के अनुसार ही हो.

फूलों का रखें खास ख्याल

सर्दियों के रंग-बिरंगे फूल घर को नेचरल खुशबू देते हैं और उसे कलरफुल भी बनाते हैं. बेहिचक घर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में इनका इस्तेमाल करें. रजनीगंधा और रंग-बिरंगे ग्लैडियोलस सर्दियों की शान हैं.

रखें इनका ध्यान

– घर में रोशनी के लिए पर्याप्त इंतजाम करें. इंतजाम कुछ ऐसा हो कि घर में न तो रोशनी की कमी रहे और न ही ठंडी हवा अंदर आ पाए. ध्यान रखें कि पर्दे बहुत भारी न हों वरना घर में रोशनी सही मात्रा में नहीं पहुंच सकेगी.

-इस सीजन अपने घर में बोल्ड और ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें. आपके आशियाने को खूबसूरत बनाने में इनकी बड़ी भूमिका है. अगर आप कार्पेट इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो केवल लकड़ी के चमकते हुए फर्श से भी घर का रूप बदल सकती है.

– घर के इंटीरियर की आधी कहानी इसके फर्नीचर से बयां होती है. हालांकि इसके लिए यह जरूरी नहीं कि फर्नीचर महंगा हो, तभी अच्छा होगा.

– घर में फालतू, पुराना व टूटा-फूटा सामान या फर्नीचर न रखें. इससे घर का इंटीरियर निखर कर नहीं आएगा. साथ ही यह बेवजह जगह खराब करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...