दीपावली का त्योहार आने वाला है- घरों में इस की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस त्योहार की तैयारियों में घर की साफसफाई और रंगरोगन सब से जरूरी माना जाता है. तो क्यों न हम इस दीपावली अपने घर को रंगों के सही तालमेल से नया लुक दें और अपने घर को बनाएं और भी खूबसूरत.
घर हो या कोई कमरा रंगों के सही तालमेल से उसे खूबसूरत बनाया जा सकता है. बस इस के लिए आवश्यकता है रंगों का सही चुनाव करने की. इस जानकारी के माध्यम से आप रंगों का सही तालमेल कर अपने घर को सुंदर और खूबसूरत बना सकती हैं.
सफेद या हलके रंग का चुनाव
अधिकतर लोग घर की दीवारों पर सफेद या हलके रंग का चयन करते हैं क्योंकि यह न सिर्फ क्लासी लुक देता है बल्कि हमेशा चलन में रहने वाला रंग भी है, साथ ही सफेद या हलके रंग की दीवारें उस पूरे कमरे को बड़ा और बेहतर दिखाती हैं और बेहतर रोशनी देती हैं जिस से देखने वाले का पूरा ध्यान कमरे या घर में मौजूद फर्नीचर अथवा सजावटी सामान पर केंद्रित करने में सहायक होता है.
यों चुनें रंगों को
कंट्रास्ट रंगों का चुनाव कर के भी आप अपने घर को कलरफुल बना सकते हैं. इस के लिए आप रंगों का कौंबिनेशन बनाए जैसे लाल के साथ पीला, हरे के साथ नारंगी या पीला आदि. कलर व्हील में 2 एकदम अलग छोरों पर मौजूद रंग, जैसे नीले के साथ नारंगी, लाल के साथ हरा या फिर पीले के साथ बैगनी रंग का चुनाव किया जा सकता है पर इस चुनाव में आप को एक बात का ध्यान रखना होगा कि यदि दीवारें पीले रंग में रंगी हों तो सजावट के लिए परदों का रंग, बैडशीट, कुशन या सोफे के कवर की कोई एक चीज बैगनी रखें.