घर में कोई मेहमान आए और उन्हें लगे कि वे विदेश में आ गए हैं तो आपकी सोच और कलात्मकता की तारीफ तो जरूर होगी. अगर आप ऐसा चाहती हैं तो फिर मिड नाइट ब्लू और सुनहरे रंग को केंद्र में रखते हुए अपना लें ये टिप्स और दें अपने घर को इंटरनेशनल लुक.

- अपने घर की दीवारों पर ब्राइट और बड़ी कलाकृतियां लगाएं.

- आपने जो कलाकृतियां लगाई हैं उनका आपस में तालमेल हो.

- लाइटिंग इफेक्ट को नजरअंदाज न करें. मूड और स्टाइल के अनुसार घर को रोशन करें.

- शीशों का इस्तेमाल समझदारी से करें.

- ध्यान रहे कि जो रंग आप दीवार और छत के लिए प्रयोग कर रही हैं वे आपके स्टाइल को और बढ़ाते नजर आएं.

- कालीन का प्रयोग बेहतर लगेगा.

- लाउंज और बेडरूम्स में सुंदर कुशन अच्छे लगेंगे.

- फॉल्स सीलिंग की योजना बनाएं ताकि संगीत और रोशनी के प्रभाव से खूबसूरती बढ़े.

- कमरों में सामान कम रखें, ऐसा न लगे कि गंदगी फैली है.

- साइड और सेंटर टेबल्स पर पीतल और कांसे जैसी धातु से बने कंटेम्परेरी शो पीस रख सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...