वर्किंग कल्चर होने के कारण आज महिलाओं का शैड्यूल इतना बिजी हो गया है कि वे खाना बनाने पर ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं. मन होने के बावजूद सब्जियां वगैरा काटने के झंझट से बचने के लिए शौर्टकट तरीका ही अपनाना पसंद करती हैं. ऐसे में वे कम समय में ज्यादा चीजें और अपनी पसंद का खाना बना सकें इस के लिए पेश हैं स्मार्ट किचन टूल्स:
क्विक चौपिंग एेंड डाइसिंग
फूड चौपर: सब्जियों को मिनटों में काट कर आप के समय की बचत करते हैं फूड चौपर. यही नहीं सब्जियां भी एक ही साइज की कटती हैं. न किचन गंदी होने का झंझट, न ही हाथ कटने का डर और काम करने में भी काफी आसानी. तो हुआ न मैजिक फूड चौपर. कीमत भी पौकेट फ्रैंडली यानी यह आप को 300 से 500 में आसानी से मिल जाएगा.
चौपर स्लाइसर डाइसर: आप पार्टियों आदि में बहुत ही डैकोरेटिव वे में सलाद को सजा देख सोचती होंगी कि काश मैं भी घर पर ऐसा सलाद तैयार कर सकती. जी हां, आप भी घर पर ऐसा सलाद डिफरैंट शेप वाले डाइसर से तैयार कर सकती हैं.
फ्रैश जूस कुछ ही पलों में
इलैक्ट्रौनिक जूसर से जूस निकालने के झंझट से बचने के लिए अधिकांश लोग बाहर से ही जूस पीना पसंद करते हैं. लेकिन वे इस बात से अनजान रहते हैं कि इस से जूस का तापमान बढ़ जाता है जो सेहत के लिए सही नहीं होता. मैन्युअल जूसर से जूस निकालना काफी आसान ही नहीं होता, वरन वह टेस्टी व सेहतमंद भी होता है. फिर जूसर को धोने में भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती. बस मन किया और तैयार कर लिया जूस. आप को क्व150 से ले कर क्व400 तक अच्छा जूसर मिल जाएगा.