अब वो समय गया जब गार्डन घर के बाहर आउटडोर में हुआ करता था. अब तो गार्डन ने हमारे अपार्टमेंट के अंदर ही जगह बना ली है. इंडोर गार्डन का यह ट्रेंड धीरे-धीरे काफी फेमस होता जा रहा है. ऐसे में अगर आपके घर में भी बालकनी की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो निराश होने की जरुरत नहीं. आप चाहें तो कई तरीकों से अपने घर के अंदर ही एक छोटा सा गार्डन बना सकती हैं. अपनी जरुरत और घर के अंदर की जगह को देखते हुए गार्डन बनाने का विचार करें. आप अपने घर में इस तरह के गार्डन बना सकती हैं.
1. वर्टिकल या लंबा गार्डन
इस तरह के गार्डन में पौधों को पैनल्स में लगाया जाता है और ये पैनल्स घर के अंदर या घर के बाहर की दीवारों पर लगे होते हैं. इसके अलावा बाजार में हरी दीवारों के गतिशील ढांचे भी मिलते हैं जिसे किसी भी हार्ड सरफेस पर आसानी से स्लाइड किया जा सकता है. आप चाहें तो इन गतिशील ढांचों को किसी दीवार के सहारे या फिर कमरे के बीचों बीच रख सकती हैं. इन हरी दीवारों को इंस्टाल करना और मेनटेन रखना दोनों ही बेहद आसान है.
2. इंडोर गार्डन
इंडोर गार्डन में आप अपनी पसंद के हिसाब से कई तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. अगर आपके पास थोड़ी ज्यादा जगह है तो आप अपने इंडोर गार्डन में झूला, फव्वारा, लाइट, पत्थर की फ्लोरिंग आदि कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
3. मेडिटेरेनियन गार्डन
अगर आप अपने घर के आंगन के किसी हिस्से को हाइलाइट करना चाहती हैं तो इस तरह का गार्डन आपके लिए परफेक्ट च्वाइस है. मेडिटेरियन स्टाइल गार्डन बनाने के लिए सबसे पहले टेरेकोटा के पौट्स यानी गमलों से शुरूआत करें. आप चाहें तो छोटे पौधे, झाड़ी, साइट्रस प्लांट्स, हर्ब्स और फूल पत्तियों से शुरूआत कर सकती हैं.