एशियन पेंट का एक विज्ञापन तो आप सभी को याद ही होगा, जिस में सुनील बाबू की जिंदगी आगे बढ़ती रहती है. हर चीज में बदलाव आता रहता है, पर एक चीज जो नहीं बदलती है वह है उन का घर, जो हमेशा नयानया सा लगता है.

अगर आप भी अपने घर को पेंट करवाने की सोच रहे हैं तो थोड़ी समझदारी आप भी दिखाएं ताकि आप का घर भी हमेशा नयानया सा लगे और लोग आप की तारीफ करते न थकें. तो आइए जानते हैं कि घर को पेंट करवाते समय किन बातों का ध्यान रखें और रंगों का चुनाव कैसे करें:

कर्टेंस व इंटीरियर को ध्यान में रखें

जब भी आप अपने घर में पेंट करवाने के बारे में विचार करें, तो सब से पहले देख लें कि आप के घर में कर्टेंस किस तरह के लगे हुए हैं, क्योंकि हमेशा पेंट घर के परदों को, इंटीरियर को ध्यान में रख कर ही करवाना चाहिए क्योंकि उसी से घर का लुक निखरता है.

ऐसा भी हमेशा जरूरी नहीं है कि पूरे घर में एक जैसा ही पेंट करवाएं. आप अपनी चौइस के हिसाब से अलगअलग कमरों में मैच करता पेंट करवा सकते हैं, जो खूबसूरत लगने के साथसाथ आजकल काफी ट्रैंड में भी है. इस के लिए आप किसी ऐक्सपर्ट की राय जरूर लें ताकि आप के घर को सही तरीके से न्यू मेकओवर मिलने में मदद मिल सके.

बच्चों को ध्यान में रख कर करवाएं पेंट 

जब भी घर में पेंट करवाएं तो बच्चों को ध्यान में जरूर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप के घर में छोटे बच्चे हैं और आप दीवारों पर नौर्मल पेंट करवाने की सोच रहे हैं, तो आप के पेंट के जल्दी खराब होने के साथसाथ बच्चों के द्वारा दीवारों पर लिखने या पेंटिंग करने से वे भद्दी लगने के साथसाथ घर की खूबसूरती को भी कम करती हैं.

इस की जगह आप दीवारों पर औयल पेंट, वाटरपू्रफ पेंट करवा सकते हैं, जिस पर दाग लगने पर वह तुरंत वाश करने पर हट जाता है. साथ ही अगर आप घर को खूबसूरत बनाने के लिए अच्छा व महंगा पेंट करवाने का विचार कर रहे हैं तो आप बच्चों के रूम में उन के थीम का ध्यान जरूर रखें क्योंकि उन के रूम में फैवरिट थीम का वाल पेंट जैसे कार्टून करैक्टर्स बगैरा होने से बच्चे उस की ओर अट्रैक्ट होते हैं और वहां बैठ कर मन से हर चीज करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं 7 होम इंटीरियर ट्रैंड्स

तरहतरह के पेंट्स

अगर आप अपने घर को फ्रैश लुक देने के लिए पेंट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो उस के लिए आप को सही पेंट, कलर व उस की फिनिश का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, तभी आप अपने घर को खूबसूरत बना पाएंगे. लेकिन इस के लिए पहले आप को कौनकौन से पेंट मार्केट में उपलब्ध हैं, यह ध्यान में रखना बहुत जरूरी है ताकि आप हर तरह के पेंट के बारे में जान कर आप को अपने घर के लिए पेंट का चुनाव करने में आसानी हो.

तो जानते हैं पेंट्स के बारे में:

– ऐनामेल पेंट औयल बेस्ड पेंट होता है, जो लंबे समय तक टिके रहने के साथसाथ दीवारों को ग्लौसी फिनिश देने के कारण घर को रौयल लुक देने का भी काम भी करते है. यह पेंट उन जगहों पर ज्यादा सूट करता है, जहां ज्यादा मौइस्चर व ह्यूमिडिटी होती है. लेकिन इस पेंट में समय बीतने के साथसाथ क्रैक्स पड़ने शुरू हो जाते हैं.

– डिस्टैंपर पेंट पौकेट फ्रैंडली होने के साथसाथ इन्हें दीवारों पर बिना प्राइमर अप्लाई किए डाइरैक्ट अप्लाई किया जा सकता है. लेकिन ये वाटरपू्रफ नहीं होते. गीला होने पर डिस्टैंपर निकल जाता है.

– टैक्सचर पेंट दीवारों को काफी यूनिक टच देने का काम करता है. यह वाटरपू्रफ होने के साथसाथ दीवारों पर विशेष टैक्नीक का सहारा ले कर दीवारों को खास इफैक्ट देने का काम करता है. लेकिन यह पेंट काफी महंगा होने के साथसाथ इसे ऐक्सपर्ट पेंटर्स ही कर सकते हैं.

– मैटेलिक पेंट वाटर बेस्ड होने के साथसाथ दीवारों को मैटेलिक फिनिश देने के कारण घर को लग्जरियस लुक देने का काम करता है. यह पेंट ज्यादा महंगा होता है, इसलिए यह शानदार इफैक्ट देने के लिए सिर्फ छोटे से हिस्से में ही लगाया जाता है.

– ऐक्रिलिक पेंट वाटरप्रूफ होने के साथसाथ अधिकांश लोगों की पसंद है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने के साथसाथ ज्यादा टिकाऊ जो है. यह मैट, साटिन, सिल्क हर तरह की फिनिश में उपलब्ध रहता है. यह दीवारों पर क्रैक्स भी नहीं पड़ने देता. बस इस पेंट को करवाने से पहले दीवारों पर प्राइमर का कोट करवाना जरूरी होता है.

कलर्स का ध्यान रखें

– लिविंगरूम घर का वह रूम होता है, जहां हम परिवार के साथ बैठ कर सब से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं. यहां तक कि यही वह रूम होता है, जो बाहर से आए लोगों को अट्रैक्ट करता है. ऐसे में इस खास जगह के लिए न्यूट्रल शेड्स का चुनाव कर सकते हैं.

– अगर आप डाइनिंगरूम को कौफी लुक देना चाहते हैं तो आप रैड शेड्स चूज करें क्योंकि रैड कलर लाइवलीनैस को प्रमोट करने के साथसाथ भूख को भी बढ़ाने का काम करता है.

यही वजह है कि स्पेनिश रैस्टोरैंट्स रैड कलर के फैन हैं. वहीं यलो कलर खुशहाली का प्रतीक होने के साथसाथ आप ज्यादा कंफर्ट हो कर अच्छा खाने के बारे में सोचते हैं. ग्रीन डाइनिंगरूम नेचर के करीब लाने के साथसाथ आप को अच्छा खाने के लिए भी प्रमोट करने का काम करता है.

– बच्चों के रूम में हमेशा सौफ्ट टोन्स वाले पेंट्स ही ज्यादा करवाने चाहिए क्योंकि ये उन्हें शांत व कूल रखने का काम करते हैं.

– बैडरूम घर की वह जगह होती है, जहां हम खुद को रिलैक्स करने के लिए जाते हैं. ऐसे में जब भी बैडरूम के लिए पेंट कलर्स का चयन करें तो वे सौफ्ट कलर्स यानी लाइटर कलर्स औफ टोन्स हों, जो आप को रिलैक्स फील करवाने का काम करें.

– जब बात आए किचन की तो आप किचन  में व्हाइट, ग्रे, ब्लू, रैड, यलो, ग्रीन जैसे शेड्स चूज करें क्योंकि ये कलर्स ज्यादा शाइन  करने के साथसाथ अट्रैक्ट करने का भी  काम करते हैं.

– बाथरूम में व्हाइट कलर काफी बैस्ट रहता है क्योंकि यह हमेशा फ्रैश व क्लीन फील देने का काम करता है, साथ ही आप सौफ्ट ग्रे, लाइट ब्लू, पिस्ता, लाइट ग्रीन जैसे शेड्स भी ट्राई कर सकते हैं. ये कलर्स भी काफी कूल फील देने का काम करते हैं.

ट्रैडिशनल पेंट्स का भी ट्रैंड

अगर आप अपने घर को ट्रैडिशनल लुक देना चाहते हैं, तो आजकल ट्रैंड में चल रहे मधुबनी पेंट्स से दीवारों को सजा सकते हैं. पहले मधुबनी पेंटिंग रंगोली के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत होती थी, लेकिन अब यह आधुनिक रूप में कपड़ों, दीवारों एवं कागज पर उतर आई है. इस कला को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें- निजामों का शहर हैदराबाद, अगर जाएं तो इन जगहों पर जरूर घूमें

  बदलाव है जरूरी

अगर आप इन फैस्टिवल्स पर अपने घर को पेंट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो बदलाव के बारे में जरूर सोचें क्योंकि हम जब भी अपने घर को सालों से एक ही रंग में रंगा हुआ देखते हैं, तो हमें उसे उसी लुक में देखने की आदत सी पड़ जाती है. ऐसे में हम बदलाव करना जरूरी नहीं समझते. लेकिन दीवारों पर पेंट न सिर्फ आप के घर को खूबसूरत बनाता है बल्कि अलगअलग दिल को छू जाने वाले रंगों के बीच जब हम रहते हैं तो वे हमारे अंदर पौजिटिव ऐनर्जी का संचार करते हैं और यही पौजिटिव ऐनर्जी हमें अच्छा सोचने, कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है.

  बजट का भी ध्यान रखें

जब भी अपने घर में पेंट करवाएं, तो जल्दबाजी न करें क्योंकि इस से आप को क्वालिटी वर्क भी नहीं मिलेगा और साथ ही आप का बजट भी गड़बड़ा जाएगा. अगर आप इन फैस्टिवल्स पर अपने घर को रंगने का विचार कर रहे हैं तो और देर न करें, बल्कि कुछ ही दिनों में निर्णय ले कर अपने घर में पेंट का काम शुरू करवा सकते हैं. इस से आप को जरूरत के हिसाब से कहां कौन सा पेंट करवाना है, कौन सा कलर करवाना है, किस ऐक्सपर्ट पेंटर से पेंट करवाना है, समय होने के कारण निर्णय लेने में आसानी होगी और आप अपने बजट का भी ध्यान रख पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...