दिनभर की भागदौड़ के बाद अच्छा और सजा बैडरूम आप की थकान को दूर कर देता है. इसलिए बैडरूम को सही तरीके से सजाना बहुत जरूरी है. खुद सजाया गया बैडरूम एक अलग एहसास करवाता है. यदि आप को समझ नहीं आ रहा कि बैडरूम को कैसे सजाएं, तो इस बारे में वैलस्पन इंडिया की इंटीरियर डिजाइनर अश्विनी वै- कुछ टिप्स बता रही हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने बैडरूम को आकर्षक बना सकती हैं:

- बैडरूम में बैड को सही तरह से सजाना एक कला है. इस के लिए सही आकार का बैड चुनें, जिसे कमरे में रखने के बाद थोड़ी जगह बचे.

- किसी भी सामान को बाहर न रखना पड़े, इस के लिए बैड में बौक्स का प्रोविजन रखें.

- दीवारों के रंग के आधार पर बैड लें, क्योंकि इस से कमरा साफसुथरा और आरामदायक लगेगा, अपनी पसंद के आकार का बैड खरीदने के लिए आप औनलाइन शौपिंग का सहारा ले सकती हैं.

- बैड के लिए आरामदायक गद्दे का चयन करें, जो न तो अधिक मुलायम हो और न ही अधिक सख्त ताकि आप की पीठ को आराम मिले और सुकून की नींद आए.

- बैड को सजाने के लिए डैकोरेटिव तकिए, अच्छी क्वालिटी की चादर, चिक और कुशन का प्रयोग करें. तकिए का आकार भी बैड के अनुसार चुनें. आजकल तकिए अलगअलग आकारों में मिलते हैं. अपनी पसंद के अनुसार 2 या 3 आकार के चुनें.

- बैड की चादर हमेशा हलके रंग की व दीवारों से मेल खाती लें. अगर आप का कमरा छोटा है, तो बड़े प्रिंट और गहरे रंग वाली चादर कभी न लें. थोड़ी सी कढ़ाई इसे आकर्षक बनाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...