घर को सजाने व खूबसूरत बनाने के लिए यह देखना बहुत जरूरी है कि दीवारों का रंग कैसा हो, फर्नीचर कैसा हो. यह जरूरी नहीं है कि घर सजाने के लिए फर्नीचर ही खरीदा जाए. आप अपने पुराने फर्नीचर और लकड़ी के सामान को भी पेंट कर बिलकुल नया लुक दे सकती हैं. आप के बैडरूम की बात हो या फिर आप की मौडर्न किचन की, लकड़ी का फर्नीचर हर घर की शान बन चुका है. ऐसे में यह जरूरी है कि इस का भी खास खयाल रखा जाए. यों चुनें पौलिश
फर्नीचर चाहे किसी भी प्रकार का हो, उस पर लगे दागधब्बे और खरोंचें उसे खराब कर देती हैं. कई बार हम फर्नीचर को साफ करने के लिए फर्नीचर वैक्स का इस्तेमाल करते हैं, मगर इस की चिकनाई की वजह से फर्नीचर पर धूलमिट्टी चिपक जाती है, जिस से वह खराब होने लगता है. आप अपने घर के फर्नीचर जैसे सोफों, शेल्फ, पलंग, लकड़ी की अलमारी, टेबल या साइड टेबल, चेयर, कंप्यूटर टेबल, स्टूल आदि को पेंट या पौलिश करवा कर उन्हें फिर से नया बना सकती हैं. हां, यह ध्यान रखें अगर फर्नीचर पर पहले पेंट हुआ है तो दोबारा भी पेंट ही करें और अगर पौलिश हुई है, तो दोबारा भी पौलिश ही करें. आधुनिक कोटिंग पेंट्स कैमिकल प्रतिरोधी होते हैं. ये न सिर्फ फर्नीचर को नमी, बल्कि सड़न और दीमक से भी बचाते हैं.
रंगों को न करें रिपीट अपने घर को नया लुक देने के लिए कलर्स को रिपीट न करें. अगर आप को कोई रंग ज्यादा पसंद है तो इस का मतलब यह नहीं कि आप सिर्फ उसी का बारबार इस्तेमाल करें. आप नए आकर्षक रंग के पेंट का इस्तेमाल करें. नए रंग आप के घर और आप में नई ऊर्जा का संचार करने में मदद
करेंगे और घर को अंदर से खूबसूरत भी बनाएंगे. अगर आप के लकड़ी के फर्नीचर में खरोंचें आ गई हैं या उस पर कीलों के गड्ढे हैं, तो पेंट करने से पहले उन खरोचों और गड्ढों को वुड फिलर से भर दें. वुड फिलर लकड़ी के लिए पुट्टी और उसे चिकनी सतह देने का काम करता है.
फिलर का रंग हमेशा फर्नीचर के रंग से थोड़ा गहरा होना चाहिए. लकड़ी में हुए सूराखों को पहले साफ कर लें. फिर फिलर भर कर 6-7 घंटों के लिए छोड़ दें. अगर फिलर सतह से ऊपर तक है तो सैंड पेपर की मदद से उसे साफ कर दें. फिर उसे पेंट कर दें.
ऐसा पेंट चुनें जो पानी को लकड़ी के फर्नीचर के अंदर जाने से रोके और साथ ही वह पानी से खराब भी न हो. कई बार पेंट पानी के संपर्क में आने के कुछ दिनों बाद ही उतर जाता है, जो न सिर्फ देखने में बुरा लगता है, बल्कि आप के घर की शोभा को भी खराब करता है. वुड कोटिंग है जरूरी
आजकल बाजार में आधुनिक वुड कोटिंग पेंट्स मौजूद हैं, जो वाटरबेस्ड फौर्मूले पर बने होते हैं और उन की उम्र भी लंबी होती है. ऐसे वुड कोटिंग पेंट्स न सिर्फ फर्नीचर का पानी से बचाव करते हैं, बल्कि उन पर अगर धूलमिट्टी भी जमी हो तो आप उसे भी आसानी से कपड़े की मदद से साफ कर सकती हैं. आजकल ऐसी वुड कोटिंग भी मौजूद है, जो फर्नीचर को स्क्रैच से बचाती है. आप चाहें तो वाटरबेस्ड मैट टौपकोट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह पेंट पीलापन नहीं आने देता और फर्नीचर को ब्राइट लुक देता है. अगर आप फर्नीचर को उस के असली रंग में देखना चाहती हैं, तो वार्निश का इस्तेमाल कर सकती हैं. वार्निश फर्नीचर की लकड़ी के रंग को निखारने में मदद करता है और बिलकुल नया जैसा बना देता है. यह भी फर्नीचर को नमी, धूल, पानी और सूरज की रोशनी से खराब होने से बचाता है.