मकान को घर बनाती है सजावट और सजावट में चार चांद लगाते हैं रंगबिरंगे और स्टाइलिश परदे जिन की हर थीम से घर का माहौल और मिजाज बदल जाता है. तो आप भी बदल डालिए परदों से अपने घर का लुक.

परदों के क्रिएटिव आइडियाज ग्रोमेट कर्टेन्स: इस तरह के परदे भले ही दिखने में सिंपल हों, लेकिन कमरे की रौनक बढ़ा देते हैं. इन की खासीयत यह है कि इन में हर तरह का फैब्रिक यूज कर सकते हैं. आप इन के गैटअप को और बढ़ाने के लिए हैडर में सिल्वर रिंग्स का इस्तेमाल करें.

शीर कर्टेन्स: इन परदों को जो एक बार देख लेती है वह इन्हें खरीदे बिना नहीं रह पाती, क्योंकि ये मनभावन कलर्स, डिजाइनों व पैटर्न में जो मिलते हैं. ये पारदर्शी होते हैं जिस से आप रूम में बैठ कर ही बाहर का आनंद ले सकती हैं. ऐसे कर्टेन्स आमतौर पर ड्राइंगरूम बगैरा में लगाए जाते हैं. रौड पौकेट कर्टेन्स: रौड पौकेट कर्टेन्स को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि कर्टेन पैनल में से रौड निकलती है, जिस से परदे की पूरी डिजाइन दिखती है. ये खासकर लाइटवेट फैब्रिक के बनते हैं.

टैब टौप कर्टेन्स: लूप्स फैब्रिक के बने होने के साथ या तो उन्हें पीछे की साइड से सिला जाता है या फिर फ्रंट पर बटन बगैरा से स्टाइल दे कर जोड़ा जाता है और फिर रौड से कनैक्ट किया जाता है. इस तरह के परदे आमतौर पर विंडो बगैरा पर यूज होते हैं. प्लीटिड कर्टेन्स: इस तरह के कर्टेन्स आउट औफ फैशन नहीं होते और ये बहुत ही फौर्मल लुक देते हैं. इन में हैडर टैप की मदद से प्लीट्स बना कर उन्हें पीछे की तरफ सिला जाता है और फिर टैप में हैंगिंग हुक्स लगाए जाते हैं, जो काफी अच्छा लुक देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...