बारिश के मौसम में चायपकौड़ और गरमगरम जलेबियों जो का स्वाद आता है वह स्वाद किसी और मौसम में कहां. हर तरफ मानो इस स्वादिष्ठ व्यंजन की खशबू महकने लगती है.
लेकिन बारिश सिर्फ यह स्वाद ही अपने साथ नहीं लाती बल्कि कुछ मुसीबतें भी साथ लाती हैं जैसे इस मौसम में आने वाले कीड़े. इन कीड़ों की वजह से खाना बनाते समय बहुत परेशानी होती है क्योंकि ये शाम होते ही हमारे भोजन में गिरने लगते हैं और जिस कारण हमारा भोजन दूषित हो जाता है. हम बीमार भी हो सकते हैं.
अगर आप भी बरसात के मौसम में घर में आने वाले कीड़ेमकौड़ों से परेशान रहते हैं, तो रोजाना की सफाई की आदत में शामिल करें इन चीजों को:
कीटनाशक का प्रयोग
घर की साफसफाई तो हम रोज करते ही हैं लेकिन सफाई को बैक्टीरियाफ्री सफाई तभी मान सकते हैं जब हम सफाई के समय उस में फ्लोर क्लीनर का प्रयोग करते हैं क्योंकि ये फ्लोर क्लीनर न सिर्फ हमें चमचमाता फर्श देते हैं, बल्कि हमारे घर को कीटाणु से मुक्त भी रखते हैं.
फर्श की सफाई के लिए आप लाइजौल, नीमली, प्योर कल्ट जैसे फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल कर के घर को खुशबूदार व कीटाणुमुक्त बना सकते हैं. बाजार में ये प्रोडक्ट्स अलगअलग खुशबुओं में मौजूद हैं.
1.इनसैक्टिसाइड दिखाएं तुरंत असर
बरसात के मौसम में डेंगू मच्छर, कौकरोच आदि बड़ी परेशानी बन कर आते हैं और लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं. डेंगू मच्छर अधिकतर साफ पानी व अधिक आबादी वाली जगह पर ज्यादा पाया जाता है. वहीं कौकरोच का मल ऐलर्जी पैदा करने वाला होता है, जिस की वजह से सांस से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. ये कीड़े किचन की सतह पर, गैसस्टोव पर, खाने पर ऐसे बेक्टैरिया छोड़ देते हैं, जिन की वजह से पेट से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.