मौनसून में चाहे बड़े हो या बच्चे हर कोई मस्ती करता है, लेकिन मस्ती के साथ- घर की कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका मौनसून में अगर ख्याल न रखा जाए तो ये कई बड़ी बीमारी का कारण बन सकती हैं. वहीं खासकर आपके बच्चों के लिए ये बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. इसलिए आज हम आपको मौनसून में घर की कुछ आदतों को बदलकर मौनसून में अपनी फैमिली का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.
1. खानें की चीजों को साफ पानी में धोना है जरूरी
बारिश के मौसम में जमीन में रहने वाले ज्यादातर कीड़े सतह पर आ जाते हैं, जो फल, सब्जियों और खाद्य पदार्थों को दूषित करते हैं. इसलिए किसी भी फल और सब्जियों को खाने से पहले साफ पानी से अच्छे से धोएं और अगर जरूरत हो तो बीमारी से बचने के लिए पोटैशियम परमेंगनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
2. मौनसून में पिलाएं उबला हुआ पानी
मौनसून में पानी के वजह से भी इंफेक्शन होता है, बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाएं और खुद भी यही पिएं. साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखें मच्छरों से बचने के लिए घर और आस-पास गंदगी न होने दें और जर्म्स रिपेलेंट लिक्विड का इस्तेमाल करें.
3. बच्चों को बारिश में भींगने से बचाएं
बारिश में बच्चों को भीगने न दें. अगर वे स्कूल से लौटते वक्त भीग जाएं तो तुरंत उन्हें साफ पानी से नहालाएं और हीटर या आग से ठंड को दूर करें. बच्चों की बौडी की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें. साथ ही उनके खेलने की जगह को भी साफ रखें.