हम अपने गार्डेन की ख़ूबसूरती को बनाये रखने के लिए क्या नहीं करते हैं, महंगे-महंगे कीट नाशक का इस्तेमाल करते है ताकि हमारे पेड़ पौधे हरे भरे बने रहें. लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि यही कीट नाशक पेड़ पौधों के लिए कितने ख़तरनाक है. लेकिन अब घबराने कि कोई जरुरत नहीं है क्यों कि हमारे गार्डेन के लिए खाद हमारे घर में ही मौजूद है.
जमीन को कैसे बनाएं प्राकृतिक रूप से उपजाऊ हम जो सब्ज़ी के छिल्के रोज़ कूड़े में फेंक देते हैं उसे हम पेड़ों की खाद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. और सिर्फ यही नहीं इसी तरह और भी बेकार सामग्री हमारे किचन से निकलती है जिसे हम कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं उसका इस्तेमाल हम पेड़ों की खाद के रूप में हम इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइये जाने कुछ ऐसी ही खाद सामग्री.
फल और सब्जियों का गूदा
फलों का रस निकालने के बाद हम अक्सर उसका बचा हुआ पल्प फेंक देते हैं. लेकिन यही पल्प हमारे गार्डेन के लिए बहुत लाभदायक है. और यह केंचुओं को भी आकर्षित करता है.
अंडे के छिल्के
अंडे के छिल्के आपके गार्डेन के लिए बहुत अच्छी खाद है. अंडों के छिल्कों से प्रोटीन और खनिज सोली को मिलते हैं, और यही नहीं चूहे और गिलहरी को भी दूर रखते हैं.
कॉफ़ी
कॉफ़ी में अच्छी मात्रा में मिनरल्स और एसिड्स पाये जाते है, जो पेड़ों को जल्दी उगने में मदद करते हैं. यह सबसे अच्छी खाद है आपके गार्डेन के लिए.
चाय की पत्ति
चाय की पत्ति सबसे ज्यादा उप्युक्त खाद होती है. इसमें सबसे ज्यादा पोषक तत्व हर्बल और ब्लैक टी में पाये जाते है.