अच्छे स्वास्थ्य के लिए घर को साफ़ तथा स्वच्छ रखना बहुत महत्वपूर्ण है. आपके घर में छोटे बच्चे होते हैं जिन्हें ज़मीन पर पड़ी हुई किसी भी चीज़ को मुंह में डालने की गंदी आदत होती है. इसलिए यह जरूरी है कि ज़मीन को साफ़ सुथरा रखा जाए.

इसके अलावा कई लोग घर पर नंगे पैर रहना पसंद करते हैं. आपको धूल से भरी हुई, गंदी, दाग धब्बों वाली और ऐसी ज़मीन जिस पर खाना फैला हो, पर चलना अच्छा नहीं लगेगा न? इसके लिए आप घर पर बने हुए फ्लोर क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं. यहाँ ज़मीन को साफ़ करने के 7 नेचुरल तरीके बताए गए हैं.

बेकिंग सोडा

चिकने दागों और खरोंच के निशानों से ज़मीन गंदी दिखती है. इन धब्बों को निकालना आसान काम नहीं है. क्या आपके किचन में बेकिंग सोडा है? इसे चिकने दागों पर छिडकें और गीले कपड़े से पोंछ लें. याद रखें कि कपड़ा गर्म पानी में भीगा हुआ हो.

सिरका

प्राकृतिक रूप से फर्श को साफ़ करने का एक तरीका यह भी है. आधा कप सफ़ेद विनेगर लें तथा इसे एक बाल्टी पानी में मिलाएं. इस घोल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें नीबू का रस भी मिला सकते हैं. इस घोल से फर्श साफ़ करें.

ऑलिव ऑयल

आप सोच रहे होंगे कि तेल आपके फर्श को और अधिक तैलीय बनाएगा. परन्तु पोंछा लगाने के बाद आप स्वयं फर्क महसूस करेंगे. यदि आपका फ्लोर वुडन है तो ओलिव ऑइल और विनेगर के मिश्रण से फर्श साफ़ करें. यह आपके फर्श को नए जैसा चमका देगा तथा लकड़ी की नमी को भी बनाए रखेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...