हमारी सुविधा के लिए कुछ महान लोगों ने कई तरह के आविष्कार किए हैं. आटा गुंधने से लेकर बर्तन धोने तक की मशीनें आज हमारे पास हैं. डिशवाशर किसी जादू से कम नहीं है. इससे आपके बर्तनों का पहाड़ तो कम होता ही है, साथ ही आपके हाथों की कोमलता भी बनी रहती है. झूठे बर्तन तो फिर भी आसानी से साफ हो जाते हैं, पर जले हुए बर्तनों को धोने में शामत आप ही की आती है. डिशवाशर से आपके ये सभी काम आसान हो जाते हैं और आपका वक्त और मेहनत दोनों बचते हैं. पर जैसे कि हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, ठीक वैसे ही डिशवाशर के इस्तेमाल के भी कुछ नुकसान हैं.

कुछ ऐसे बर्तन हैं जिन्हें आप डिशवाशर में न धोएं तो बेहतर होगा-

1. पतली गर्दन वाली बोतलें

पतली गर्दन वाली बोतलें जैसे कि वाइन या एडिबल ऑयल की बोतलों को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. इन पर पेंटिंग करके आप वॉल हैंगिंग से लेकर कैंडल स्टैंड तक बना सकते हैं. पर इस तरह की बोतलों को डिशवाशर में नहीं धोना चाहिए. मशीन का स्प्रे इन बोतलों के अंदर नहीं जा पाता.

बोतलों को साफ करने के लिए उनमें हलका गर्म पानी डालें. फिर उसमें डिशवाशिंग लिक्विड और एक चम्मच कच्चे चावल डालें. बोतल को अच्छे से हिलाए. चावल में गंदगी चिपक जाएगी और बोतल साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 13 टिप्स: Washing Machine में कपड़े धोने के टिप्स

2. हैंड पेंटेड बोन चायना क्रोकरी

हैंड पेंटेड चीजें जितनी खूबसूरत लगती हैं, इनका मेंटेनेन्स उतना ही कठिन होता है. हैंड पेंटेड बोन चायना कप बहुत ही नाजुक होते हैं. इन्हें भी डिशवाशर में धोने से बचें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...