मुंबई की एकता सोसाइटी के फ्लैट नंबर-15बी में इशिता मेहरा और मंयक मेहरा 2 महीने पहले शिफ्ट हुए हैं. आज जब इशिता की सहेली नमिता मुखर्जी उस के घर आई तो वह घर का हाल देख कर हक्कीबक्की रह गई. वह सम?ा नहीं पा रही थी कि घर की हालत इतनी खराब कैसे है, जबकि इन के घर में तो अभी कोई छोटा बच्चा भी नहीं है. फिर भी घर का सारा सामान इधरउधर फैला है. जब नमिता किचन में गई तो वहां की हालत देख उस से रहा नहीं गया.

इशिता, तुम ने घर की यह क्या हालत बना रखी है? कोई भी सामान सही जगह नहीं रखा है. ऐसे बिखरे घर में तुम कैसे रह सकती हो?इशिता ने उत्तर दिया, ‘‘यार, मैं वर्किंग वूमन हूं. मैं काम करतेकरते थक जाती हूं. मुझे अपने लिए तो वक्त मिलता नहीं है घर की साफसफाई के लिए कैसे वक्त निकालूं. मंयक भी आते ही टीवी देखने लगते हैं. घर के कामों में बिलकुल हैल्प नहीं करते हैं.’’ नमिता ने उसे समझते हुए कहा, ‘‘ऐसे घर फैला हुआ अच्छा नहीं लगता है. अगर घर में कोई आएगा तो यही कहेगा कि तुम बहुत आलसी हो. रही बात वक्त न होने की तो वक्त होता नहीं है, निकालना पड़ता है.

अगर तुम कोशिश करो तो घर और औफिस दोनों मैनेज कर सकती हो. इस बारे में मंयक से भी बात करो. उसे सम?ाओ कि तुम भी वर्किंग हो. ऐसे में तुम्हें घर और औफिस दोनों एकसाथ संभालने में प्रौब्लम हो रही है. अत: वह भी घर के कामों में तुम्हारा हाथ बंटाए.  ‘‘इस के अलावा तुम दोनों चाहो तो कोई मेड लगवा सकते हो. इस के बाद भी तुम्हें और मयंक को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे घर आते ही शूज और चाबियां सही जगह रखना.‘‘इशिता तुम तो जानती हो कि घर को मैनेज करना आसान नहीं है. एक वर्किंग वूमन जब औफिस से थक कर घर आती है तो वह भी चाहती है कि वह अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक क्षण जीए. लेकिन फैले घर में ये सब पौसिबल नहीं है.

इस के लिए घर का व्यवस्थित होना बहुत जरूरी है. घर के सही से मैनेज न होने पर अकसर कपल्स में लड़ाई झगड़े होने लगते हैं. इस से उन की रिलेशनशिप में प्रौब्लम आ जाती है जो बिलकुल सही नहीं है. इसलिए कपल्स को मिल कर घर को मैनेज करना चाहिए ताकि लोग उन की मिसाल देते न थकें.’’

पर्सनल स्पेस जरूरी 

माना कि घर को हमेशा साफसुथरा और टिपटौप रखना कोई चुटकी बजाने का काम नहीं है. एक वर्किंग वूमन के लिए तो यह और भी मुश्किल है क्योंकि उसे 2 काम करनी पड़ती हैं. एक औफिस की और दूसरी घर की. फिर भी ऐसे कुछ तरीके हैं जिन के जरीए आप घर और औफिस दोनों को अच्छे से मैनेज कर सकती हैं. आइए, जानते हैं उन तरीकों को. अगर आप न्यूली मैरिड कपल हैं और आप अपना घर किराए पर लेने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि कम से कम आप 2 बीएचके लें. इस के कई फायदे हैं. जैसे किसी गैस्ट के आप के घर में रुकने पर आप और आप के पार्टनर को अलगअलग नहीं सोना पड़ेगा. जब एक पार्टनर को पर्सनल स्पेस चाहिए होती है तो भी 2 बीएचके का फ्लैट फायदेमंद साबित होता है.

कभीकभी कपल्स में मनमुटाव या कहें लड़ाई झगड़ा हो जाता है. इस की वजह से वे अलगअलग सोने लगते हैं. एक रूम होने पर उन में से किसी एक को हौल में सोना पड़ता है. लेकिन 2 बीएचके का फ्लैट होने से उन की यह प्रौब्लम सौल्व हो जाएगी. वहीं अगर 1 बीएचके का फ्लैट होगा तो पार्टनर सोफे पर सोएगा. ऐसे में जब आप उसे मनाने के लिए जाएंगे तो सोफे पर इतनी स्पेस नहीं होगी कि आप अपने पार्टनर के साथ लेट सकें. लेकिन दूसरे रूम में यह पौसिबल है. साथ लेटने से हो सकता है कि आप का नाराज पार्टनर अपनी नाराजगी भूल जाए.

बैडरूम है खास  बात बैडरूम की करें तो इसे पूरी तरह से रोमांटिक बनाएं. वालपेपर का कलर ऐसा हो जो आप दोनों को पसंद हो. इस बात का ध्यान रखें कि यह रोमांटिक थीम बेस हो. बैडरूम विंडो पर कर्टन जरूर हो. यह कर्टन अट्रैक्टिव होना चाहिए. रूम वालपेपर के अनुसार ही कर्टन का कलर और डिजाइन रखें.  बैडरूम में 2 तरह की लाइटिंग करें. दिन के समय नौर्मल लाइट और रात के समय रैड कलर की छोटीछोटी लाइट्स हो सकती हैं.

इन लाइट्स में रोमांस करते हुए आप को और आप के पार्टनर को ज्यादा मजा आएगा. कपल के लिए इसे बैस्ट माना जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि बैडरूम में एक कालीन भी हो. अगर आप न्यूली मैरिड कपल हैं तो आप अपनी इंगेजमैंट, शादी या रिसैप्शन की एक बड़ी तसवीर बैडरूम में बैड के पीछे लगा दें. इस के अलावा आप अपने बैडरूम को क्यूट और रोमांटिक मूमैंट से भरे फोटो कोलाज से सजा सकती हैं जो आप को आप की लाइफ के सुनहरे पलों की याद दिलाएंगे. बैडशीट में आप वहाइट, रैड, लाइट पिंक, लाइट यलो, क्रीम या औरेंज कलर को अपना सकती हैं.

बैडरूम में वार्डरोब एक कोने में रखें. यह बैड से थोड़ा दूर होना चाहिए. इस में बने अलगअलग खानों में कपड़ों को सैट करें. लौकर में अपनी ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान रख सकती हैं. अगर वार्डरोब में अलग से फुटवियर रखने की जगह है तो उन्हें वहां रख सकती हैं.

काली पौलिथीन है फायदेमंद

घर और बाथरूम की डस्टबिन में काली पौलिथीन का ही यूज करें ताकि उस का कूड़ा दिखाई न दे. सफेद पौलिथीन में रखा कूड़ा दिखाई देता है जो बहुत बुरा लगता है. खासकर बाथरूम में. अगर बाथरूम की डस्टबिन में सफेद पौलिथीन का प्रयोग किया जाएगा तो उस में यूज किया सैनिटरी पैड, यूज किया कंडोम भी होगा जो न सिर्फ देखने में गंदा लगेगा बल्कि यह आप का इंप्रैशन भी खराब करेगा. इसलिए डस्टबिन में हमेशा काली पौलिथीन का ही प्रयोग करना चाहिए.

अगर बात की जाए डस्टबिन में पौलिथीन का यूज ही क्यों करना है तो इस का फायदा यह है कि पौलिथीन यूज करने का फायदा यह है कि सारा कूड़ा उसी में होगा. सफाई करते वक्त सफाई कर्मचारी बस पौलिथीन को निकाल कर ले जाएगा. इस से आप को डस्टबिन को बारबार धोना नहीं पड़ेगा.

न्यूली कपल और किचन

न्यूली कपल के लिए किचन न सिर्फ खाना बनाने की जगह है बल्कि यह रोमांस की भी बढि़या जगह है. इसलिए जब भी घर लें तो किचन का भी पूरा ध्यान रखें. किचन बड़ी और हवादार होनी चाहिए. इस के अलावा यह मौड्यूलर भी होनी चाहिए. कुछ फेमस मौड्यूलर किचन डिजाइन हैं. एल शेप मौड्यूलर किचन डिजाइन, यू शेप मौड्यूलर किचन डिजाइन, पैरालल डिजाइन, आइलैंड डिजाइन और ओपन डिजाइन.मैसी किचन किसी को नहीं भाती है.

मैसी किचन का मतलब आप का मन और पेट हमेशा मैसी रहना. इसलिए किचन यूज करने के बाद सभी डब्बे और अन्य सामान सही जगह रखें. गैस स्टोव क्लीन करें. सिंक में पड़े बरतनों को धो लें. उन्हें बाद के लिए टालें नहीं. कई बार छोटीछोटी चीजें आप और आप के पार्टनर के बीच दूरियां ला सकती हैं. मैसी किचन उन्हीं में से एक है.

जैसे कभी आप का पार्टनर कुछ नए और अलग अंदाज में आप से रोमांस करना चाहता है. लेकिन मैसी किचन देख कर उस का मूड खराब हो जाता है. इस तरह मैसी किचन आप की रिलेशन के लिए बिलकुल सही नहीं है.

इस बात का भी ध्यान रखें कि ऐसे मूमैंट्स आप अपने पार्टनर के साथ तभी एंजौय कर सकते हैं जब आप उन का हाथ बंटाएंगे. इस का फायदा यह भी है कि आप का काम भी निबट जाएगा और रोमांस भी हो जाएगा. अकेले रहने का एक लाभ यह भी है कि आप को मांओं की तरह ढेरों तरह के कंटेनरों में फालतू सामान नहीं रखना होगा.

डाइनिंगटेबल को रखें क्लीन  

डाइनिंगटेबल का चयन करते वक्त आप मौडर्न सर्किल डाइनिंगटेबल, ग्लास सर्कल डाइनिंगटेबल और मार्बल सर्कल डाइनिंगटेबल को चुन सकती हैं. ये सभी आजकल बहुत ट्रैंड में हैं. डाइनिंगटेबल को हमेशा क्लीन रखें. उस पर कवर बिछा कर रखें. उस पर पानी की एक बोतल जरूर हो. इस के अलावा उस पर 2 गिलास, चम्मच का सैट, आचार, टेबल साल्ट भी हो. आप उस पर कुछ फ्रैश फ्रूट या आर्टिफिशियल फ्रूट भी रख सकती हैं. इस के अलावा डिफरैंट टाइप की सौंफ और कैंडी रखें. लगना चाहिए कि आप न्यूक्लीयर फैमिली में रहने को ऐंजौय कर रहे हैं.

हौल को रखें टिपटौप

नए कपल का घर इस तरह डिजाइन और डैकोरेट हो कि यह उन के बीच रोमांस को बढ़ाने में हैल्प करे. हौल में लगे वौलपेपर लाइट कलर के हों. यहां थ्री डी वौलपेपर एक अच्छा औपशन हैं. जैसे ट्री वौलपेपर. इस के अलावा थी ड्री इल्यूजियम वौलपेपर भी आजकल बहुत ट्रैड में है.  सोफे पर हैंडलूम या रौयल कवर लगा सकते हैं. ये लोगों का ध्यान जल्दी आकर्षित करते हैं. इस के अलावा हौल को हैंडलूम डैकोरेटेड सामान से सजा सकते हैं. वहीं स्विच बोर्ड के आसपास आप स्विच बोर्ड स्टिकर लगा सकते हैं. आप अपने हाथों की छाप छोड़ने वाला कपल ‘होल्डिंग हैंड मोल्डिंग’ भी हौल में सजा सकते हैं. लोग आप और आप के घर की तारीफ करते नहीं थकेंगे और सब की चहेती बन जाएंगी.

लाइट्स को दें रोमांटिक टच 

न्यूली कपल की लाइफ में रोमांस बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. आप के घर में सिर्फ आप और आप का पार्टनर रहता है. इसलिए आप के पास रोमांस की कई जगहें हैं जैसे लिविंगरूम, किचन, बैडरूम, बाथरूम.अगर आप लिविंगरूम में रोमांस करना चाहती हैं तो आप को वहां की डैकोरेशन से ले कर लाइटिंग तक का ख्याल रखना होगा. लिविंगरूम में सोफा, काउच, टीवी, बुक शैल्फ, टेबल होनी जरूरी है. सोफे के पास एक कालीन भी बिछा होना चाहिए. डैकोरेशन के लिए छोटेछोटे एंटीकपीस, फलास्क रखे जा सकते हैं. इस बात का खास ध्यान रखें कि इन सभी चीजों की समयसमय पर सफाई करते रहें. इस के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल  किया जा सकता है.

अगर बात करें लाइट की तो काम करते समय नौर्मल लाइट रखें. वहीं रोमांस करते टाइम या मूवी देखते हुए रैड और ब्लू कलर की डिम लाइट का यूज किया जा सकता है. यह न सिर्फ आप के रोमांस को बेहतर बनाएगी बल्कि आप की चौइस की तारीफ भी चारों ओर होगी.

रूम फ्रैशनैस का करें यूज 

न्यूली कपल के घर में रूम फ्रैशनैस का इस्तेमाल ऐसे हैं जैसे दाल में तड़का लगा कर उस की खूबसूरती बढ़ाना. आप अपने घर में रूम फ्रैशनैस स्प्रे रखें. अगर आप एक वर्किंग वूमन हैं और आप के पास बारबार स्पे्र करने का समय नहीं है तो आप रूम फ्रैशनैस मशीन की हैल्प भी ले सकती हैं. मार्केट में ऐसी बहुत सी रूम फ्रैशनैस की मशीनें मिलती हैं जैसे गोदरेज, एअर विक्क, रूबरू, पार्क ऐवैन्यू, रोजमूर, मंगलम कैमप्योर, मीनीसो और ओडौनिल. इस में कई फ्लेवर आते हैं जैसे जैस्मीन, रोज, सनफ्लौवर, लैवेंडर. इस का फायदा यह है कि जब कभी भी आप या आप के गैस्ट घर में ऐंट्री करें तो उन का वैलकम भीनीभीनी खुशबू के साथ हो न कि उदासीनता के साथ.

सलीके से रखें चीजें एक घर की खूबसूरती सिर्फ उस घर की बनावट में नहीं है बल्कि उस घर की चीजों को सलीके से रखने में भी है. ऐसा कई बार होता है कि जल्दीजल्दी में बाहर जाने के लिए हम अपनी चीजों को इधरउधर रख कर या कहें छोड़ कर चले जाते हैं.

वापस आने पर इतने थके होते है कि चीजों को समेटने तक की भी हिम्मत नहीं होती है. हम थक कर सो जाते हैं. अत: जब भी बाहर जाएं तो अपने सारे सामान को सही जगह पर रख कर जाएं ताकि जब आप को वह सामान चाहिए हो आसानी से मिल जाए. आप को इस के लिए परेशान न होना पड़े.

कई लोगों की आदत होती है कि वे नहा कर गीला टौवेल बैड पर ही छोड़ देते हैं जो बुरी आदत है. ऐसी कुछ लड़कियां भी होती है जो बाल पोंछने के बाद टौवेल बैड पर ही छोड़ देती हैं. ऐसा करना गलत होता है. बालों को पोंछने के बाद टौवेल को सूखने डाल देना चाहिए और बाल सूखाने के लिए ड्रायर का प्रयोग करें. आप दोनों पार्टनर को अपनीअपनी चीजें इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सही जगह रखना चाहिए.

जरूरी है शूरैक

न्यूली कपल के पास कपड़ों के कलैक्शन के हिसाब से शू और स्लीपर होते हैं. अगर बात की जाए लड़कियों के स्लीपर की तो इन की संख्या ज्यादा होती है. इन्हें रखने के लिए स्पेस भी ज्यादा चाहिए होती है.  मार्केट में डिफरैंट टाइप के शूरैक आते हैं. जैसे लकड़ी, प्लास्टिक और मैटल के शूरैक.अगर आप अपने घर को साफसुथरा और चमकदार बनाना चाहती हैं तो घर में ऐंटर होने से पहले घर के मेन गेट के बाहर डोरमैट जरूर रखें ताकि घर में आने वाले लोग  पहले अपने शूज में लगी गंदगी को वहां साफ कर सकें.

हैंड टौवेल की इंपौर्टैंस

कई बार तब तकलीफदेहज मूमैंट हो जाता है जब खाना खाने के बाद रौस्ट हाथ धोने के बाद उन्हें पोंछने के लिए इधरउधर हैंड टौवेल ढूंढ़ने लगते हैं. लेकिन वहां कहीं हैंड टौवेल नहीं होता. ऐसे में गैस्ट कुछ बोल नहीं पाते. वहीं इन्वाइट करने वाला कपल अपमानित फील करता है. इसलिए वाशरूम और बाथरूम के बाहर हैंड टौवेल जरूर रखें.  इस के अलावा वाशबेसिन के पास भी एक हैंड टौवेल जरूर रखें ताकि किचन का काम करने के बाद हाथ धोने के बाद पोंछ सकें. हैंड टौवेल साफ रहने चाहिए.

वाशरूम रहे क्लीन 

सोचो क्या हो जब गैस्ट ने आप के घर की साफसफाई और देखरेख की तारीफ की हो, लेकिन वाशरूम में जाते ही सिर को चकरा देने वाली बदबू से जब उन का सामना हुआ तो उन्हें लगा जैसे उन्होंने तारीफ कर के गलती कर दी हो. इस तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए वाशरूम क साफ किया जाना बहुत जरूरी है. यह नहीं भूला जाना चाहिए कि न्यूली कपल के लिए वाशरूम सिर्फ नहाने के लिए ही नहीं होता बल्कि यह रोमांस की भी एक जगह है. इसलिए यहां हाइजीन का खास खयाल रखना चाहिए. हाइजीन के लिए कपल अलगअलग टावल का यूज कर सकते हैं.

शावर न्यू स्टाइल के होने चाहिए. खुशबू के लिए रूम फै्रशनर या ओडोनील का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाथ ऐक्सैसरीज भी होनी चाहिए. अगर आप का वाशरूम और बाथरूम एकसाथ हैं तो स्मैल होने के ज्यादा चांस होते हैं. इस स्मैल को खत्म करने के लिए टौयलेट फ्लश टैंक में टौयलेट बाउल क्लीनर डाल सकते हैं. वाशरूम में एक डस्टबिन भी होनी चाहिए जिस में काली पौलिथीन लगी हो.

जरूरी है मैट  

बड़ीबड़ी चीजों के चक्कर में हम हमेशा छोटी चीजों को भूल जाते हैं. मैट उन्हीं में से एक चीज है. कई बार हमारे स्लीपर और शूज में धूलमिट्टी लगी होती है. यह मिट्टी मैट न होने के कारण हमारे साथसाथ घर में आ जाती है. इसलिए घर के हर दरवाजे पर एक मैट होना बहुत जरूरी है ताकि पैरों में लगी गंदगी घर के अंदर न आए.न्यूली कपल अपनी रिलेशनशिप को ऐंजौय करना चाहते हैं, लेकिन फैला हुआ घर देख कर पार्टनर करीब आने की जगह दूरदूर भागने लगता है. पार्टनर को करीब लाने के लिए आप को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

इस के लिए सब से पहले आप फैले घर को व्यवस्थित कर लें. उस के बाद अपने रिश्ते को.लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि घर समेटतेसमेटते आप का रिलेशन बिखर न जाए. आप घर और औफिस दोनों को मैनेज कर सकती हैं. इस में अपने पार्टनर की हैल्प भी लें. कुछ चीजों को खरीदने में आप को लग सकता है कि आप का बजट गड़बड़ा रहा है पर बाद में जब सुकून मिलने लगेगा तो यह सही इनवैस्टमैंट ही लगेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...